टीम इंडिया को मिला ODI वर्ल्ड कप जीतने का 'गुरुमंत्र', ये काम कर लिया तो समझो ट्रॉफी पक्की!

लगभग डेढ़ महीने बाद महिला एकदिवसीय वर्ल्ड कप (Womens ODI World Cup 2025) शुरू होने वाला है. टूर्नामेंट 30 सितंबर-2 नवंबर तक चलेगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे होंगे. भारतीय टीम अब तक 2 बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है, लेकिन दोनों बार उसे हार का मुंह देखना पड़ा. अब टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज ने भारत को पहली बार वर्ल्ड कप में परचम लहराने का गुरुमंत्र दिया है. टीम इंडिया को मिला गुरुमंत्र ICC डिजिटल से वार्ता के दौरान मिताली राज ने कहा कि टीम इंडिया को बड़े मैचों में छोटे-छोटे मौकों का भरपूर फायदा उठाना होगा. उनका कहना है कि छोटे-छोटे मौकों को जीत में तब्दील करने की काबिलियत ही वर्ल्ड कप की टीमों में बड़ा अंतर पैदा करेंगी. मिताली राज ने कहा, "अन्य टीमें इन्हीं छोटे-छोटे मौकों को भुनाकर मैच का रुख अपनी ओर लाने का प्रयास करती हैं. भारतीय टीम को भी उसी तरह मौकों को भुनाना होगा." 2 वर्ल्ड कप फाइनल का है अनुभव मिताली राज के पास बतौर कप्तान 2 ODI वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का अनुभव है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2005 और 2017 का फाइनल खेला था. 2005 को याद करें तो पूरे टूर्नामेंट में कमाल प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 98 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी थी. 2017 की बारी आई तो टीम इंडिया इस बार जीत के बेहद करीब आ गई थी, लेकिन इंग्लैंड ने उसे 9 रन से हराकर खिताब जीता था. वर्ल्ड कप जीतने की संभावना पर मिताली राज ने कहा, "अगर भारत चैंपियन बनता है तो यह बहुत बड़ा और खास लम्हा होगा. हर एक खिलाड़ी जो भारत का प्रतिनिधित्व करता है, वह वर्ल्ड कप जीतना चाहता है और अब तक कोई भी ऐसा नहीं कर पाया है. हम 2 बार ट्रॉफी जीतने के करीब आए, लेकिन वाकई में उसे जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाए." यह भी पढ़ें: एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम है? ये भारतीय बना चुका है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

Aug 14, 2025 - 21:30
 0
टीम इंडिया को मिला ODI वर्ल्ड कप जीतने का 'गुरुमंत्र', ये काम कर लिया तो समझो ट्रॉफी पक्की!

लगभग डेढ़ महीने बाद महिला एकदिवसीय वर्ल्ड कप (Womens ODI World Cup 2025) शुरू होने वाला है. टूर्नामेंट 30 सितंबर-2 नवंबर तक चलेगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे होंगे. भारतीय टीम अब तक 2 बार वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है, लेकिन दोनों बार उसे हार का मुंह देखना पड़ा. अब टीम इंडिया की पूर्व कप्तान मिताली राज ने भारत को पहली बार वर्ल्ड कप में परचम लहराने का गुरुमंत्र दिया है.

टीम इंडिया को मिला गुरुमंत्र

ICC डिजिटल से वार्ता के दौरान मिताली राज ने कहा कि टीम इंडिया को बड़े मैचों में छोटे-छोटे मौकों का भरपूर फायदा उठाना होगा. उनका कहना है कि छोटे-छोटे मौकों को जीत में तब्दील करने की काबिलियत ही वर्ल्ड कप की टीमों में बड़ा अंतर पैदा करेंगी.

मिताली राज ने कहा, "अन्य टीमें इन्हीं छोटे-छोटे मौकों को भुनाकर मैच का रुख अपनी ओर लाने का प्रयास करती हैं. भारतीय टीम को भी उसी तरह मौकों को भुनाना होगा."

2 वर्ल्ड कप फाइनल का है अनुभव

मिताली राज के पास बतौर कप्तान 2 ODI वर्ल्ड कप फाइनल खेलने का अनुभव है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 2005 और 2017 का फाइनल खेला था. 2005 को याद करें तो पूरे टूर्नामेंट में कमाल प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 98 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी थी. 2017 की बारी आई तो टीम इंडिया इस बार जीत के बेहद करीब आ गई थी, लेकिन इंग्लैंड ने उसे 9 रन से हराकर खिताब जीता था.

वर्ल्ड कप जीतने की संभावना पर मिताली राज ने कहा, "अगर भारत चैंपियन बनता है तो यह बहुत बड़ा और खास लम्हा होगा. हर एक खिलाड़ी जो भारत का प्रतिनिधित्व करता है, वह वर्ल्ड कप जीतना चाहता है और अब तक कोई भी ऐसा नहीं कर पाया है. हम 2 बार ट्रॉफी जीतने के करीब आए, लेकिन वाकई में उसे जीतने का सपना पूरा नहीं कर पाए."

यह भी पढ़ें:

एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड किस बल्लेबाज के नाम है? ये भारतीय बना चुका है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow