जोस बटलर का 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर बड़ा बयान, लारा-युवराज से की तुलना, जानें क्या कहा

Jos Buttler Compares Vaibhav Suryavanshi To Yuvraj Singh And Brian Lara: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया था. इस युवा बल्लेबाज ने बड़े-बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे. वैभव की तूफानी बल्लेबाज देखकर लोग हैरान हो गए थे. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से देश-विदेश में लाखों-करोड़ों आईपीएल देखने वाले दर्शकों को अपना फैन बना लिया. इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर भी शामिल हैं. बटलर ने वैभव की खूब तारीफ की है. बटलर ने तो वैभव की तुलना युवराज सिंह और ब्रायन लारा से कर दी है. बटलर ने वैभव की जमकर की तारीफ बटलर ने एक पॉडकास्ट के दौरान वैभव की जमकर तारीफ की. बटलर ने वैभव की तुलना दिग्गज क्रिकेटर युवराज और लारा से कर दी. उन्होंने कहा, “उनके बैट का स्विंग कमाल का है. मुझे पता है कि मैं बड़ा बयान दे रहा हूं, लेकिन थोड़ा बहुत युवराज सिंह और ब्रायन लारा जैसा.” वैभव ने आईपीएल में सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोक दिया था. यह शतक बटलर की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ ही आया था. इस शतक पर बात करते हुए बटलर ने कहा, “हमारी गेंदबाजी अटैक में मोहम्मद सिराज, शानदार अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज, प्रसिद्ध कृष्णा, अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज, राशिद खान, बेस्ट टी20 गेंदबाज. और छक्के केवल बाउंड्रीज के पार नहीं जा रहे थे, वे बड़े छक्के थे. और 35 गेंदों में 100, यह बहुत ज्यादा था.”  यह लड़का दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है, जिसे मैंने देखा है- बटलर बटलर ने आगे वैभव की तारीफ करते हुए कहा, “कुछ मैचों के बाद वह चेन्नई के खिलाफ खेल रहा था. मैं टीवी पर देख रहा था. और चेन्नई के पास रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज गेंदबाज थे, और वो उन्हें स्टैंड के बाहर मार रहा था. फिर एक कवर के ऊपर से. वो ऐसा था कि, मैं इतने कंट्रोल में हूं, मैं अभी सिंगल ले लूंगा, दूसरे छोर पर चला जाऊंगा. और उस पल में, मैं सोच रहा था, यह लड़का दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है, जिसे मैंने देखा है.” यह भी पढ़ें-   ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलेगा भारत का खूंखार तेज गेंदबाज? बाबर आजम बने हैं सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा

Jun 17, 2025 - 20:30
 0
जोस बटलर का 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर बड़ा बयान, लारा-युवराज से की तुलना, जानें क्या कहा

Jos Buttler Compares Vaibhav Suryavanshi To Yuvraj Singh And Brian Lara: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया था. इस युवा बल्लेबाज ने बड़े-बड़े गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे. वैभव की तूफानी बल्लेबाज देखकर लोग हैरान हो गए थे. इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से देश-विदेश में लाखों-करोड़ों आईपीएल देखने वाले दर्शकों को अपना फैन बना लिया. इस लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर भी शामिल हैं. बटलर ने वैभव की खूब तारीफ की है. बटलर ने तो वैभव की तुलना युवराज सिंह और ब्रायन लारा से कर दी है.

बटलर ने वैभव की जमकर की तारीफ

बटलर ने एक पॉडकास्ट के दौरान वैभव की जमकर तारीफ की. बटलर ने वैभव की तुलना दिग्गज क्रिकेटर युवराज और लारा से कर दी. उन्होंने कहा, “उनके बैट का स्विंग कमाल का है. मुझे पता है कि मैं बड़ा बयान दे रहा हूं, लेकिन थोड़ा बहुत युवराज सिंह और ब्रायन लारा जैसा.”

वैभव ने आईपीएल में सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोक दिया था. यह शतक बटलर की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ ही आया था. इस शतक पर बात करते हुए बटलर ने कहा, “हमारी गेंदबाजी अटैक में मोहम्मद सिराज, शानदार अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज, प्रसिद्ध कृष्णा, अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज, राशिद खान, बेस्ट टी20 गेंदबाज. और छक्के केवल बाउंड्रीज के पार नहीं जा रहे थे, वे बड़े छक्के थे. और 35 गेंदों में 100, यह बहुत ज्यादा था.”

 यह लड़का दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है, जिसे मैंने देखा है- बटलर

बटलर ने आगे वैभव की तारीफ करते हुए कहा, “कुछ मैचों के बाद वह चेन्नई के खिलाफ खेल रहा था. मैं टीवी पर देख रहा था. और चेन्नई के पास रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गज गेंदबाज थे, और वो उन्हें स्टैंड के बाहर मार रहा था. फिर एक कवर के ऊपर से. वो ऐसा था कि, मैं इतने कंट्रोल में हूं, मैं अभी सिंगल ले लूंगा, दूसरे छोर पर चला जाऊंगा. और उस पल में, मैं सोच रहा था, यह लड़का दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाड़ी है, जिसे मैंने देखा है.”

यह भी पढ़ें-  

ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलेगा भारत का खूंखार तेज गेंदबाज? बाबर आजम बने हैं सिडनी सिक्सर्स का हिस्सा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow