जापानी Baba Vanga की 5 जुलाई की भविष्यवाणी क्या सच हो गई! मंगा लेखक रियो तात्सुकी ने दिया जबाव

Japani Baba Vanga Prediction: आज 5 जुलाई का दिन है. जापानी बाबा वेंगा के नाम से चर्चित रियो तात्सुकी ने अपनी किताब 'द फ्यूचर आई सॉ' में आज के दिन को लेकर भूकंप और सुनामी की भविष्यवाणी की थी. कलाकार रियो तात्सुकी के सपनों पर आधारित इस किताब में साल 2011 के तोहोकू भूकंप और सुनामी समेत अतीत की तमाम घटनाओं का जिक्र किया गया है.  इंटरनेट से लेकर सोशल मीडिया तक कई लोगों ने एक बार फिर से मंगा की डरावनी चेतावनी को पढ़ना शुरू कर दिया है. मंगा किताब में एक पात्र प्राकृतिक आपदा के बारे में जिक्र करते हुए कहता है कि, 'असली आपदा साल 2025 में आएगी. जब जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र तल टूट जाएगा जिसके कारण विशाल लहरें उठेंगी, जो साल 2011 मे आई सुनामी से भी काफी ऊंची होगी.' हालांकि की मंगा कॉमिक्स का कोई भी वैज्ञानिक आधार नहीं है, लोगों के बीच इस किताब की भविष्यवाणी ने काफी रुचि और चिंता पैदा कर दी है.  रियो तात्सुकी की मंगा कॉमिक्स चर्चा में रियो तात्सुकी की किताब 'द फ्यूचर आई सॉ' साल 1999 में प्रकाशित हुई थी. कई लोग इसे 'भविष्यसूचक मंगा' के नाम से भी बुलाते हैं. रियो तात्सुकी के प्रशंसकों का मानना है कि, उन्होंने राजकुमारी डायना और फ्रेडी मर्करी की मौत से लेकर कोविड-19 महामारी समेत कई वैश्विक घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी. लेकिन लोगों के बीच जापानी बाबा वेंगा यानी रियो तात्सुकी तब चर्चा में आए, जब उनकी मंगा कॉमिक्स के कवर पेज पर साल 2011 को लेकर एक बड़ी आपदा का जिक्र था. हैरानी कि बात ये है कि दशकों पहले प्राकाशित हुई इस पुस्तक में आपदा की सटीक भविष्यवाणी की गई थी. भविष्यवाणी पर रियो तात्सुकी का बयानऑनलाइन वायरल हो रही मंगा कॉमिक्स की साल 2025 को लेकर आपदा की भविष्यवाणी को जापानी मौसम विज्ञान ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि भूकंप की भविष्यवाणी खास तिथियों, समय और स्थानों के साथ की जा सकती है.  इन दिनों में मंगा कॉमिक्स की दुनिया भर में काफी चर्चा हो रही है. अब भविष्यवाणी की अटकलों के बीच खुद रियो तात्सुकी ने रॉयटर्स को इंटरव्यू देते हुए बताया है कि वह भविष्यवक्ता नहीं हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी तरह के भ्रम में न आए, वैज्ञानिक की बातों को गंभीरता से लें.  इन सबके बीच बेशक मंगा कॉमिक्स की आपदा की भविष्यवाणी काल्पनिक हो सकती है, लेकिन वैज्ञानिक लंबे समय से महा भूकंप की चेतावनी दे रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जापान रिंग ऑफ फायर के किनारे स्थित है, जिसको लगातार भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियों के लिए जिम्मेदार माना जाता है. हर साल वैश्विक स्तर पर आने वाला भूकंप का 20 प्रतिशत जापान में आता है.  Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Jul 5, 2025 - 13:30
 0
जापानी Baba Vanga की 5 जुलाई की भविष्यवाणी क्या सच हो गई! मंगा लेखक रियो तात्सुकी ने दिया जबाव

Japani Baba Vanga Prediction: आज 5 जुलाई का दिन है. जापानी बाबा वेंगा के नाम से चर्चित रियो तात्सुकी ने अपनी किताब 'द फ्यूचर आई सॉ' में आज के दिन को लेकर भूकंप और सुनामी की भविष्यवाणी की थी. कलाकार रियो तात्सुकी के सपनों पर आधारित इस किताब में साल 2011 के तोहोकू भूकंप और सुनामी समेत अतीत की तमाम घटनाओं का जिक्र किया गया है. 

इंटरनेट से लेकर सोशल मीडिया तक कई लोगों ने एक बार फिर से मंगा की डरावनी चेतावनी को पढ़ना शुरू कर दिया है. मंगा किताब में एक पात्र प्राकृतिक आपदा के बारे में जिक्र करते हुए कहता है कि, 'असली आपदा साल 2025 में आएगी. जब जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र तल टूट जाएगा जिसके कारण विशाल लहरें उठेंगी, जो साल 2011 मे आई सुनामी से भी काफी ऊंची होगी.'

हालांकि की मंगा कॉमिक्स का कोई भी वैज्ञानिक आधार नहीं है, लोगों के बीच इस किताब की भविष्यवाणी ने काफी रुचि और चिंता पैदा कर दी है. 

रियो तात्सुकी की मंगा कॉमिक्स चर्चा में 
रियो तात्सुकी की किताब 'द फ्यूचर आई सॉ' साल 1999 में प्रकाशित हुई थी. कई लोग इसे 'भविष्यसूचक मंगा' के नाम से भी बुलाते हैं. रियो तात्सुकी के प्रशंसकों का मानना है कि, उन्होंने राजकुमारी डायना और फ्रेडी मर्करी की मौत से लेकर कोविड-19 महामारी समेत कई वैश्विक घटनाओं की सटीक भविष्यवाणी की थी.

लेकिन लोगों के बीच जापानी बाबा वेंगा यानी रियो तात्सुकी तब चर्चा में आए, जब उनकी मंगा कॉमिक्स के कवर पेज पर साल 2011 को लेकर एक बड़ी आपदा का जिक्र था. हैरानी कि बात ये है कि दशकों पहले प्राकाशित हुई इस पुस्तक में आपदा की सटीक भविष्यवाणी की गई थी.

भविष्यवाणी पर रियो तात्सुकी का बयान
ऑनलाइन वायरल हो रही मंगा कॉमिक्स की साल 2025 को लेकर आपदा की भविष्यवाणी को जापानी मौसम विज्ञान ने सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि भूकंप की भविष्यवाणी खास तिथियों, समय और स्थानों के साथ की जा सकती है. 

इन दिनों में मंगा कॉमिक्स की दुनिया भर में काफी चर्चा हो रही है. अब भविष्यवाणी की अटकलों के बीच खुद रियो तात्सुकी ने रॉयटर्स को इंटरव्यू देते हुए बताया है कि वह भविष्यवक्ता नहीं हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि किसी भी तरह के भ्रम में न आए, वैज्ञानिक की बातों को गंभीरता से लें. 

इन सबके बीच बेशक मंगा कॉमिक्स की आपदा की भविष्यवाणी काल्पनिक हो सकती है, लेकिन वैज्ञानिक लंबे समय से महा भूकंप की चेतावनी दे रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि जापान रिंग ऑफ फायर के किनारे स्थित है, जिसको लगातार भूकंप और ज्वालामुखीय गतिविधियों के लिए जिम्मेदार माना जाता है. हर साल वैश्विक स्तर पर आने वाला भूकंप का 20 प्रतिशत जापान में आता है. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow