जरा-सी भी गड़बड़ हुई तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, इस नए तरीके से पासवर्ड चुरा रहे हैकर्स, सावधान रहें

अगर आप Gmail यूज करते हैं तो AI की मदद से हैकर्स आपको निशाना बना सकते हैं. गूगल ने अपने यूजर्स को चेताया है कि स्कैमर्स AI की मदद से जीमेल अकाउंट में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं. यह कितना बड़ा खतरा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा लोग जीमेल यूज करते हैं. गूगल ने इस खतरे से बचने के कुछ तरीके भी बताए हैं. ऐसे हो रही स्कैम करने की कोशिश इस तरह के स्कैम में हैकर्स सबसे पहले जीमेल यूजर्स के पास अकाउंट कॉम्प्रोमाइज होने का मेल भेजते हैं. अब चूंकि फोन की सारी ऐप्स जीमेल से कनेक्ट होती है, ऐसे में लोग घबरा जाते हैं और बिना ज्यादा सोच-विचार किए उनके झांसे में आ जाते हैं. जैसे ही कोई यूजर इस मेल में दिए किसी भी लिंक पर क्लिक करता है, हैकर्स को उसके सिस्टम में सेंध लगाने का मौका मिल जाता है. इसके बाद हैकर्स गूगल सपोर्ट टीम से कनेक्ट कराने की बात कहते हैं, लेकिन वो AI-पावर्ड सिस्टम से यूजर को कनेक्ट कर देते हैं. ऐसे में एक बार जीमेल में सेंधमारी होने के बाद हैकर्स के लिए संवेदनशील डेटा और जानकारी तक पहुंचना आसान हो जाता है.  ऐसे स्कैम से कैसे बचें? आजकल सोशल मीडिया और इंटरनेट आदि हर जगह लोगों के साथ स्कैम होने की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में खुद को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है. गूगल ने अपने जीमेल अकाउंट को सेफ रखने के लिए ये टिप्स बताई हैं- संदिग्ध मेल में आए किसी भी लिंक या अटैचमेंट को ओपन न करें. अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए नियमित तौर पर पासवर्ड बदलते रहें. एक्सेस को सिक्योर करने के लिए पासकी का इस्तेमाल किया जा सकता है. ये भी पढ़ें- Mark Zuckerberg की सिक्योरिटी पर कितने करोड़ का आता है खर्च, बाकी कंपनियां अपने CEO की सुरक्षा पर कितने पैसे लुटा देती हैं

Aug 27, 2025 - 23:30
 0
जरा-सी भी गड़बड़ हुई तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट, इस नए तरीके से पासवर्ड चुरा रहे हैकर्स, सावधान रहें

अगर आप Gmail यूज करते हैं तो AI की मदद से हैकर्स आपको निशाना बना सकते हैं. गूगल ने अपने यूजर्स को चेताया है कि स्कैमर्स AI की मदद से जीमेल अकाउंट में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं. यह कितना बड़ा खतरा है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा लोग जीमेल यूज करते हैं. गूगल ने इस खतरे से बचने के कुछ तरीके भी बताए हैं.

ऐसे हो रही स्कैम करने की कोशिश

इस तरह के स्कैम में हैकर्स सबसे पहले जीमेल यूजर्स के पास अकाउंट कॉम्प्रोमाइज होने का मेल भेजते हैं. अब चूंकि फोन की सारी ऐप्स जीमेल से कनेक्ट होती है, ऐसे में लोग घबरा जाते हैं और बिना ज्यादा सोच-विचार किए उनके झांसे में आ जाते हैं. जैसे ही कोई यूजर इस मेल में दिए किसी भी लिंक पर क्लिक करता है, हैकर्स को उसके सिस्टम में सेंध लगाने का मौका मिल जाता है. इसके बाद हैकर्स गूगल सपोर्ट टीम से कनेक्ट कराने की बात कहते हैं, लेकिन वो AI-पावर्ड सिस्टम से यूजर को कनेक्ट कर देते हैं. ऐसे में एक बार जीमेल में सेंधमारी होने के बाद हैकर्स के लिए संवेदनशील डेटा और जानकारी तक पहुंचना आसान हो जाता है. 

ऐसे स्कैम से कैसे बचें?

आजकल सोशल मीडिया और इंटरनेट आदि हर जगह लोगों के साथ स्कैम होने की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में खुद को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है. गूगल ने अपने जीमेल अकाउंट को सेफ रखने के लिए ये टिप्स बताई हैं-

  • संदिग्ध मेल में आए किसी भी लिंक या अटैचमेंट को ओपन न करें.
  • अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए नियमित तौर पर पासवर्ड बदलते रहें.
  • एक्सेस को सिक्योर करने के लिए पासकी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

Mark Zuckerberg की सिक्योरिटी पर कितने करोड़ का आता है खर्च, बाकी कंपनियां अपने CEO की सुरक्षा पर कितने पैसे लुटा देती हैं

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow