'चार हिस्सों में बंट जाएगा पाकिस्तान, अगर...' रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने INS विक्रांत से पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी

Operation Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को तगड़ा सबक सिखाया. इस दौरान भारतीय वायुसेना की अहम भूमिका रही. अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने भारतीय नौसेना को लेकर अहम जानकारी साझा की है. रक्षामंत्री आईएनएस विक्रांत के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि नेवी ने किस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भूमिका निभाई. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है. पाकिस्तान ने कोई गलती की तो इस बार पाकिस्तान को संभलने का भी मोका नहीं मिलेगा. हमारी नेवी सुनामी ला सकती है. पाकिस्तान बार-बार बातचीत की पेशकेश कर रहा है. कल ही पाकिस्तान के पीएम ने बातचीत की बात कही.  'अबकी बार पाक ने की हरकत तो ऐसा देंगे जवाब पाक सोच भी नहीं पाएगा' राजनाथ सिंह ने पाक को फिर चेतावनी दी. उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत को सौप दें. मुंबई हमले में हाफिज सईद शामिल था उसका हिसाब होगा. आतंकवाद के खिलाफ हम उन तरीकों का इस्तेमाल करेंगे जो पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता है. इस बार पाकिस्तान ने कोई हरकत की तो हमारी ओपनिंग नेवी करेगी. इस बार पाकिस्तान ने हरकत की तो नौ सेना भी आएगी और भगवान भी जानते हैं पाकिस्तान का क्या होगा. अगर नौ सेना इस बार आती तो पाकिस्तान के 4 टुकड़े हो जाते. 1971 में नौ सेना आयी थी तो दो टुकड़े हो गये थे.'' नेवी ने भी पाकिस्तान को सिखाया सबक रक्षामंत्री ने कहा, ''पाकिस्तान को पता है भारतीय नौ सेना कारवाई करती है तो उसका क्या असर होता है. भारत कहीं भी किसी भी परिस्थति में पूरी तरह से निपटने के लिए तैयार है. हमारी सेना का मनोबल पर पहाड़ जैसा अडिग है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी नौ सेना ने पाकिस्तान को उसकी तट पर ही रोक दिया. हमारी प्रहार इतना तगड़ा था कि पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने गुहार लगा रहा है. हमारे जहाजों के पश्चिमी बेड़े ने आतंकी हमले के 96 घंटे के अंदर पश्चिमी और पूर्वी तट पर सतह से सतह और सतह से हवा में मिसाइलें दागीं.'' 

May 30, 2025 - 14:30
 0
'चार हिस्सों में बंट जाएगा पाकिस्तान, अगर...' रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने INS विक्रांत से पाकिस्तान को दी कड़ी चेतावनी

Operation Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को तगड़ा सबक सिखाया. इस दौरान भारतीय वायुसेना की अहम भूमिका रही. अब रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. उन्होंने भारतीय नौसेना को लेकर अहम जानकारी साझा की है. रक्षामंत्री आईएनएस विक्रांत के दौरे पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि नेवी ने किस तरह से ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भूमिका निभाई.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है. पाकिस्तान ने कोई गलती की तो इस बार पाकिस्तान को संभलने का भी मोका नहीं मिलेगा. हमारी नेवी सुनामी ला सकती है. पाकिस्तान बार-बार बातचीत की पेशकेश कर रहा है. कल ही पाकिस्तान के पीएम ने बातचीत की बात कही. 

'अबकी बार पाक ने की हरकत तो ऐसा देंगे जवाब पाक सोच भी नहीं पाएगा'

राजनाथ सिंह ने पाक को फिर चेतावनी दी. उन्होंने कहा, ''पाकिस्तान हाफिज सईद और मसूद अजहर को भारत को सौप दें. मुंबई हमले में हाफिज सईद शामिल था उसका हिसाब होगा. आतंकवाद के खिलाफ हम उन तरीकों का इस्तेमाल करेंगे जो पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता है. इस बार पाकिस्तान ने कोई हरकत की तो हमारी ओपनिंग नेवी करेगी. इस बार पाकिस्तान ने हरकत की तो नौ सेना भी आएगी और भगवान भी जानते हैं पाकिस्तान का क्या होगा. अगर नौ सेना इस बार आती तो पाकिस्तान के 4 टुकड़े हो जाते. 1971 में नौ सेना आयी थी तो दो टुकड़े हो गये थे.''

नेवी ने भी पाकिस्तान को सिखाया सबक

रक्षामंत्री ने कहा, ''पाकिस्तान को पता है भारतीय नौ सेना कारवाई करती है तो उसका क्या असर होता है. भारत कहीं भी किसी भी परिस्थति में पूरी तरह से निपटने के लिए तैयार है. हमारी सेना का मनोबल पर पहाड़ जैसा अडिग है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी नौ सेना ने पाकिस्तान को उसकी तट पर ही रोक दिया. हमारी प्रहार इतना तगड़ा था कि पाकिस्तान पूरी दुनिया के सामने गुहार लगा रहा है. हमारे जहाजों के पश्चिमी बेड़े ने आतंकी हमले के 96 घंटे के अंदर पश्चिमी और पूर्वी तट पर सतह से सतह और सतह से हवा में मिसाइलें दागीं.'' 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow