ग्लैमर लुक में अय्यर के साथ दिखीं RJ महवश, लोगों ने चहल से बोला; इसे श्रेयस से दूर रखो

Yuzvendra Chahal, RJ Mahvash And Shreyas Iyer: आरजे महवश का नाम पिछले साल से ही भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है. महवश आईपीएल 2025 के पूरे सीजन में चहल की टीम पंजाब किंग्स को सपोर्ट करते हुए भी नजर आईं. हालांकि चहल की टीम फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई. इसके बाद महवश ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज एक साथ पोस्ट किए, जिसमें एक फोटो उनका श्रेयस अय्यर और उनकी बहन के साथ भी था. जिसके बाद लोगों ने खूब मजे लिए. साथ ही चहल को लोगों ने अय्यर से महवश को दूर रखने की भी सलाह दी. ‘अय्यर से दूर रखना चहल भाई’ आईपीएल फाइनल के बाद महवश ने चहल और पंजाब टीम के लिए स्पेशल पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने ढेर-सारी फोटो शेयर की. महवश ने इस दौरान बताया कि चहल ने पूरे सीजन में 3 फ्रैक्चर के साथ गेंदबाजी की है. उन्होंने चहल की खूब तारीफ की. महवश के पोस्ट में एक फोटो अय्यर और उनकी बहन के साथ भी थी. इस दौरान महवश के पोस्ट पर लोगों ने अलग-अलग तरीके से रिएक्ट किया. एक फैन ने लिखा कि ‘वाह दीदी वाह आखिरकार बता दिया तुम पति चोर हो.’ वहीं एक फैन ने लिखा कि ‘फेम के लिए युजी का यूज कर रहा हर कोई.’ एक और फैन ने लिखा कि ‘कहीं यही तो पनौती नहीं.’ वहीं एक फैन ने लिखा कि ‘श्रेयस अय्यर से दूर रखना चहल भाई.’           View this post on Instagram                       A post shared by Mahvash (@rj.mahvash) चहल के तलाक से पहले से ही जुड़ रहा दोनों का नाम चहल ने साल 2020 में धनश्री वर्मा से शादी की थी. लेकिन शादी के 4 साल बाद दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ने लगी थी. इसी बीच पिछले साल क्रिसमस के दौरान पहली बार महवश और चहल को एक-साथ देखा गया था. इसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप की खबरें तेज हो गईं. चहल और धनश्री का तलाक मार्च 2025 में हुआ. लेकिन इससे पहले चहल-महवश को कई बार एक-दूसरे के साथ देखा गया था. हालांकि दोनों ने अब तक रिलेशनशिप को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. यह भी पढ़ें-  IPL 2025: विराट कोहली के 'सामने' फैन ने निकाली ब्लेड और काटी कलाई, फिर क्या हुआ देखिए वायरल वीडियो

Jun 7, 2025 - 15:30
 0
ग्लैमर लुक में अय्यर के साथ दिखीं RJ महवश, लोगों ने चहल से बोला; इसे श्रेयस से दूर रखो

Yuzvendra Chahal, RJ Mahvash And Shreyas Iyer: आरजे महवश का नाम पिछले साल से ही भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों को कई बार एक साथ देखा गया है. महवश आईपीएल 2025 के पूरे सीजन में चहल की टीम पंजाब किंग्स को सपोर्ट करते हुए भी नजर आईं. हालांकि चहल की टीम फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हार गई. इसके बाद महवश ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज एक साथ पोस्ट किए, जिसमें एक फोटो उनका श्रेयस अय्यर और उनकी बहन के साथ भी था. जिसके बाद लोगों ने खूब मजे लिए. साथ ही चहल को लोगों ने अय्यर से महवश को दूर रखने की भी सलाह दी.

‘अय्यर से दूर रखना चहल भाई’

आईपीएल फाइनल के बाद महवश ने चहल और पंजाब टीम के लिए स्पेशल पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने ढेर-सारी फोटो शेयर की. महवश ने इस दौरान बताया कि चहल ने पूरे सीजन में 3 फ्रैक्चर के साथ गेंदबाजी की है. उन्होंने चहल की खूब तारीफ की. महवश के पोस्ट में एक फोटो अय्यर और उनकी बहन के साथ भी थी. इस दौरान महवश के पोस्ट पर लोगों ने अलग-अलग तरीके से रिएक्ट किया. एक फैन ने लिखा कि ‘वाह दीदी वाह आखिरकार बता दिया तुम पति चोर हो.’ वहीं एक फैन ने लिखा कि ‘फेम के लिए युजी का यूज कर रहा हर कोई.’ एक और फैन ने लिखा कि ‘कहीं यही तो पनौती नहीं.’ वहीं एक फैन ने लिखा कि ‘श्रेयस अय्यर से दूर रखना चहल भाई.’

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mahvash (@rj.mahvash)

चहल के तलाक से पहले से ही जुड़ रहा दोनों का नाम

चहल ने साल 2020 में धनश्री वर्मा से शादी की थी. लेकिन शादी के 4 साल बाद दोनों के तलाक की अफवाहें उड़ने लगी थी. इसी बीच पिछले साल क्रिसमस के दौरान पहली बार महवश और चहल को एक-साथ देखा गया था. इसके बाद से ही दोनों के रिलेशनशिप की खबरें तेज हो गईं. चहल और धनश्री का तलाक मार्च 2025 में हुआ. लेकिन इससे पहले चहल-महवश को कई बार एक-दूसरे के साथ देखा गया था. हालांकि दोनों ने अब तक रिलेशनशिप को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.

यह भी पढ़ें-  IPL 2025: विराट कोहली के 'सामने' फैन ने निकाली ब्लेड और काटी कलाई, फिर क्या हुआ देखिए वायरल वीडियो

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow