गोरखपुर विश्वविद्यालय में 4 जुलाई से शुरू होंगी प्रवेश परीक्षाएं, 34 हजार से अधिक छात्रों ने किया आवेदन

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की प्रवेश परीक्षाएं 4 जुलाई से शुरू होने जा रही हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 26 जून को विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि छात्र विश्वविद्यालय में दाखिले को लेकर बेहद उत्साहित हैं. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रतिस्पर्धा से विश्वविद्यालय को बेहतरीन प्रतिभाएं मिलेंगी. 34 हजार से ज्यादा आवेदन, 10 हजार सीटें इस वर्ष स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की लगभग 10,000 सीटों के लिए 34,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. स्नातक स्तर पर सबसे ज्यादा आवेदन बीए ऑनर्स के लिए आए हैं, जिनकी संख्या 4521 है. वहीं परास्नातक कोर्सेस में सबसे अधिक 2982 आवेदन एलएलबी के लिए हुए हैं. विज्ञान और कला विषयों में भी जबरदस्त रुचि पीजी स्तर पर विज्ञान संकाय के अंतर्गत सबसे ज्यादा 850 आवेदन जूलॉजी में आए हैं. कला संकाय में सबसे अधिक 461 छात्रों ने राजनीति विज्ञान के लिए आवेदन किया है. इसके अलावा अन्य प्रमुख कोर्सेस में भी भारी रुचि देखने को मिली है. एमकॉम: 756 आवेदन एमबीए: 694 आवेदन एमएससी कृषि: 503 आवेदन एमएड: 421 आवेदनयह भी पढ़ें:  JNU में फिर उठी अपनी एंट्रेंस परीक्षा की मांग, छात्रसंघ का आंदोलन तेज; जानें छात्रों की मांग और कुलपति का रुख कहां है सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा? बीएससी बायोलॉजी में एक सीट के लिए 23 छात्र आवेदन कर चुके हैं, जो सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाला कोर्स बन गया है. इसके बाद एलएलएम की 36 सीटों के लिए 778 आवेदन आए हैं, यानी हर सीट पर 22 छात्र प्रतियोगिता में हैं. एमएससी जूलॉजी: हर सीट पर 14 आवेदन बीएससी एमएलटी: हर सीट पर 10 आवेदन बीफार्म: हर सीट पर 9 आवेदन एलएलबी, बीबीए और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी: हर सीट पर 8 आवेदनस्नातक स्तर पर प्रमुख कोर्सेस के आवेदन विवरण बीए – 4521 बीएससी बायोलॉजी – 3386 बीए एलएलबी – 2373 बीकॉम – 2271 बीएससी गणित – 1904 बीसीए – 1488 बीएससी कृषि – 1465 बीटेक – 1294 बीबीए – 1195 बीफार्म – 939 परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी और छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. परीक्षाएं तय समय पर संपन्न होंगी और समय पर परिणाम भी घोषित किए जाएंगे.ये भी पढ़ें: सी-डैक में निकली बंपर भर्ती, इंजीनियर और फ्रेशर्स के लिए सुनहरा मौका, जानें आवेदन प्रक्रिया  

Jun 27, 2025 - 15:30
 0
गोरखपुर विश्वविद्यालय में 4 जुलाई से शुरू होंगी प्रवेश परीक्षाएं, 34 हजार से अधिक छात्रों ने किया आवेदन

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की प्रवेश परीक्षाएं 4 जुलाई से शुरू होने जा रही हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने 26 जून को विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि छात्र विश्वविद्यालय में दाखिले को लेकर बेहद उत्साहित हैं. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रतिस्पर्धा से विश्वविद्यालय को बेहतरीन प्रतिभाएं मिलेंगी.

34 हजार से ज्यादा आवेदन, 10 हजार सीटें

इस वर्ष स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की लगभग 10,000 सीटों के लिए 34,000 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. स्नातक स्तर पर सबसे ज्यादा आवेदन बीए ऑनर्स के लिए आए हैं, जिनकी संख्या 4521 है. वहीं परास्नातक कोर्सेस में सबसे अधिक 2982 आवेदन एलएलबी के लिए हुए हैं.

विज्ञान और कला विषयों में भी जबरदस्त रुचि

पीजी स्तर पर विज्ञान संकाय के अंतर्गत सबसे ज्यादा 850 आवेदन जूलॉजी में आए हैं. कला संकाय में सबसे अधिक 461 छात्रों ने राजनीति विज्ञान के लिए आवेदन किया है. इसके अलावा अन्य प्रमुख कोर्सेस में भी भारी रुचि देखने को मिली है.

कहां है सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा?

बीएससी बायोलॉजी में एक सीट के लिए 23 छात्र आवेदन कर चुके हैं, जो सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा वाला कोर्स बन गया है. इसके बाद एलएलएम की 36 सीटों के लिए 778 आवेदन आए हैं, यानी हर सीट पर 22 छात्र प्रतियोगिता में हैं.

  • एमएससी जूलॉजी: हर सीट पर 14 आवेदन
  • बीएससी एमएलटी: हर सीट पर 10 आवेदन
  • बीफार्म: हर सीट पर 9 आवेदन
  • एलएलबी, बीबीए और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी: हर सीट पर 8 आवेदन

    स्नातक स्तर पर प्रमुख कोर्सेस के आवेदन विवरण
  • बीए – 4521
  • बीएससी बायोलॉजी – 3386
  • बीए एलएलबी – 2373
  • बीकॉम – 2271
  • बीएससी गणित – 1904
  • बीसीए – 1488
  • बीएससी कृषि – 1465
  • बीटेक – 1294
  • बीबीए – 1195
  • बीफार्म – 939

परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था

विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी और छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली हैं. परीक्षाएं तय समय पर संपन्न होंगी और समय पर परिणाम भी घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: सी-डैक में निकली बंपर भर्ती, इंजीनियर और फ्रेशर्स के लिए सुनहरा मौका, जानें आवेदन प्रक्रिया

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow