खतरनाक पिच के चलते पहले ही दिन टेस्ट मैच रद्द! वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के मुकाबले में आखिर ऐसा क्या हुआ?

WI vs Eng Test Match Cancelled At Day 1: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 1998 में एक ऐसा टेस्ट मैच खेला गया था, जो पहले दिन ही रद्द हो गया. इस मैच के रद्द होने की सबसे बड़ी वजह वो पिच थी, जिस पर दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इस मैदान की पिच इतनी खराब थी कि किसी भी बल्लेबाज के लिए इस पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हो गया था. सबीना पार्क की खतरनाक पिच क्रिकेट इतिहास की ऐसी पहली घटना जब इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी. इन दोनों टीमों के बीच जमैका के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जाना था. इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के कप्तान माइकल आथर्टन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और ब्राइन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज को गेंदबाजी करने के लिए कहा. इंग्लैंड को टॉस जीतना पड़ा महंगा इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फैसला तो सोच-समझ कर किया था, लेकिन पहले बल्लेबाजी करना इस टीम के खिलाड़ियों को काफी महंगा पड़ गया. सबीना पार्क के इस मैदान की पिच रिपोर्ट कह रही थी कि आखिरी पारी के वक्त ये पिच काफी खतरनाक हो सकती है, इस वजह से इंग्लैंड ने पहली और तीसरी पारी में बल्लेबाजी करना, ज्यादा सही समझा. लेकिन ये मैच उस इस तरह चला कि इंग्लैंड की पहली पारी भी समाप्त नहीं हो पाई. बिना मैच खेले निकला नतीजा इंग्लैंड की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी, तब वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वॉल्श का गेंदों को झेल पाना इंग्लिश प्लेयर्स के लिए नामुमकिन हो गया. इस मैच के कुछ समय के ही खेल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को कई चोटें लगी. इसके बाद जब इंग्लैंड का स्कोर 17 रन पर 3 विकेट हो गया, तब इस मैच को रोक दिया गया और नतीजा ये निकाला गया कि इस खतरनाक पिच पर मैच नहीं खेला जा सकता, जिससे इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच बिना पूरा खेले ही ड्रॉ हो गया. यह भी पढ़ें हर हाल में जीतना होगा मैनचेस्टर टेस्ट, हार से बनेंगे कई बड़े रिकॉर्ड; इतिहास में दर्ज हो जाएगा शुभमन गिल का नाम

Jul 23, 2025 - 02:30
 0
खतरनाक पिच के चलते पहले ही दिन टेस्ट मैच रद्द! वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के मुकाबले में आखिर ऐसा क्या हुआ?

WI vs Eng Test Match Cancelled At Day 1: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 1998 में एक ऐसा टेस्ट मैच खेला गया था, जो पहले दिन ही रद्द हो गया. इस मैच के रद्द होने की सबसे बड़ी वजह वो पिच थी, जिस पर दोनों टीमों के बीच ये टेस्ट मैच खेला जा रहा था. इस मैदान की पिच इतनी खराब थी कि किसी भी बल्लेबाज के लिए इस पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल हो गया था.

सबीना पार्क की खतरनाक पिच

क्रिकेट इतिहास की ऐसी पहली घटना जब इंग्लैंड की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी. इन दोनों टीमों के बीच जमैका के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में टेस्ट मैच खेला जाना था. इस सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के कप्तान माइकल आथर्टन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और ब्राइन लारा की कप्तानी वाली वेस्टइंडीज को गेंदबाजी करने के लिए कहा.

इंग्लैंड को टॉस जीतना पड़ा महंगा

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फैसला तो सोच-समझ कर किया था, लेकिन पहले बल्लेबाजी करना इस टीम के खिलाड़ियों को काफी महंगा पड़ गया. सबीना पार्क के इस मैदान की पिच रिपोर्ट कह रही थी कि आखिरी पारी के वक्त ये पिच काफी खतरनाक हो सकती है, इस वजह से इंग्लैंड ने पहली और तीसरी पारी में बल्लेबाजी करना, ज्यादा सही समझा. लेकिन ये मैच उस इस तरह चला कि इंग्लैंड की पहली पारी भी समाप्त नहीं हो पाई.

बिना मैच खेले निकला नतीजा

इंग्लैंड की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी, तब वेस्टइंडीज के धाकड़ गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस और कर्टनी वॉल्श का गेंदों को झेल पाना इंग्लिश प्लेयर्स के लिए नामुमकिन हो गया. इस मैच के कुछ समय के ही खेल में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को कई चोटें लगी. इसके बाद जब इंग्लैंड का स्कोर 17 रन पर 3 विकेट हो गया, तब इस मैच को रोक दिया गया और नतीजा ये निकाला गया कि इस खतरनाक पिच पर मैच नहीं खेला जा सकता, जिससे इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच बिना पूरा खेले ही ड्रॉ हो गया.

यह भी पढ़ें

हर हाल में जीतना होगा मैनचेस्टर टेस्ट, हार से बनेंगे कई बड़े रिकॉर्ड; इतिहास में दर्ज हो जाएगा शुभमन गिल का नाम

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow