क्या भूख लगते ही ऑनलाइन मंगाते हैं खाना? इस दिन से Swiggy, Zomato से ऑर्डर करना पड़ सकता है महंगा

GST on Online Food Delivery: भूख लगने पर ऑनलाइन फूड ऑर्डर लोग अक्सर करते ही हैं, लेकिन 22 सितंबर से इसके लिए जेबें थोड़ी और ढीली करनी होंगी. दरअसल, पिछले हफ्ते हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इसके तहत Swiggy, Zomato, Blinkit, Zepto जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को 18 परसेंट GST स्लैब के दायरे में लाया गया है. यानी कि इन प्लेटफॉर्म्स को अपनी सर्विसेज पर जीएसटी का भुगतान करना होगा. ऐसे में अब सवाल यह आता है कि इस बढ़े हुए खर्च को कंपनियां कैसे मैनेज करेंगी, क्या ग्राहकों पर इसका बोझ डाला जाएगा? हाल ही में बढ़ाया गया प्लेटफॉर्म फीस इकोनॉमिक टाइम्स ने मॉर्गन स्टेनली का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नए नियम के चलते जोमैटो के फूड डिलीवरी बिजनेस पर लगभग 2 रुपये प्रति ऑर्डर और स्विगी पर लगभग 2.6 रुपये प्रति ऑर्डर का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है. अभी जोमैटो की एवरेज डिलीवरी फीस 11–12 रुपये है और स्विगी की एवरेज डिलीवरी फीस 14.5 रुपये है. जोमैटो और स्विगी जैसे प्लेटफॉर्म पहले से ही बढ़े हुए कॉस्ट का सामना कर रहे हैं. फेस्टिव सीजन के दौरान अधिक प्रॉफिट कमाने के मकसद से हाल ही इन्होंने अपना प्लेटफॉर्म फीस भी बढ़ाया. अब जीएसटी का बोझ बढ़ने की चुनौती का कंपनियां कैसे सामना करेंगी, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या कस्टमर्स पर बढ़ेगा दबाव? मीडिया रिपोर्ट‌्स के मुताबिक, फिलहाल कंपनी अपने ऑपरेशंस पर बढ़े हुए खर्च और इसका मुनाफे पर पड़ने वाले असर का आकलन कर रही हैं. अब अगर ग्राहकों पर इस जीएसटी को डाल दिया गया, तो बेशक डिलीवरी चार्जेस में बढ़ोतरी होगी. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के एक अधिकारी ने भी यही बताया कि हमारे पास ग्राहकों पर इसका भार डालने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है. नई दरें 22 सितंबर से लागू होने के बाद ग्राहक जोमैटो या स्विगी से खाना ऑर्डर करने के बजाय डोमिनोज या दूसरे ऑपरेटरों का रूख कर सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की ही एक रिपोर्ट के मुताबिक, डोमिनोज फूड ऑडर्स पर पैकेजिंग चार्जेस के साथ 5 परसेंट जीएसटी लगाता है. वहीं, ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स 88 रुपये रेस्टोरेंट GST, पैकिंग चार्ज और 15 रुपये GST सहित प्लेटफॉर्म फीस वसूलने के साथ अब डिलीवरी पर भी 18 परसेंट GST वसूलेगी.    ये भी पढ़ें:  चीन पर दिख रहा ट्रंप के टैरिफ का असर, अगस्त में एक्सपोर्ट की रफ्तार पड़ी धीमी; महज 4.4 परसेंट रहा ग्रोथ

Sep 8, 2025 - 20:30
 0
क्या भूख लगते ही ऑनलाइन मंगाते हैं खाना? इस दिन से Swiggy, Zomato से ऑर्डर करना पड़ सकता है महंगा

GST on Online Food Delivery: भूख लगने पर ऑनलाइन फूड ऑर्डर लोग अक्सर करते ही हैं, लेकिन 22 सितंबर से इसके लिए जेबें थोड़ी और ढीली करनी होंगी. दरअसल, पिछले हफ्ते हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए.

इसके तहत Swiggy, Zomato, Blinkit, Zepto जैसे ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को 18 परसेंट GST स्लैब के दायरे में लाया गया है. यानी कि इन प्लेटफॉर्म्स को अपनी सर्विसेज पर जीएसटी का भुगतान करना होगा. ऐसे में अब सवाल यह आता है कि इस बढ़े हुए खर्च को कंपनियां कैसे मैनेज करेंगी, क्या ग्राहकों पर इसका बोझ डाला जाएगा?

हाल ही में बढ़ाया गया प्लेटफॉर्म फीस

इकोनॉमिक टाइम्स ने मॉर्गन स्टेनली का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नए नियम के चलते जोमैटो के फूड डिलीवरी बिजनेस पर लगभग 2 रुपये प्रति ऑर्डर और स्विगी पर लगभग 2.6 रुपये प्रति ऑर्डर का अतिरिक्त बोझ पड़ सकता है. अभी जोमैटो की एवरेज डिलीवरी फीस 11–12 रुपये है और स्विगी की एवरेज डिलीवरी फीस 14.5 रुपये है. जोमैटो और स्विगी जैसे प्लेटफॉर्म पहले से ही बढ़े हुए कॉस्ट का सामना कर रहे हैं. फेस्टिव सीजन के दौरान अधिक प्रॉफिट कमाने के मकसद से हाल ही इन्होंने अपना प्लेटफॉर्म फीस भी बढ़ाया. अब जीएसटी का बोझ बढ़ने की चुनौती का कंपनियां कैसे सामना करेंगी, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

क्या कस्टमर्स पर बढ़ेगा दबाव?

मीडिया रिपोर्ट‌्स के मुताबिक, फिलहाल कंपनी अपने ऑपरेशंस पर बढ़े हुए खर्च और इसका मुनाफे पर पड़ने वाले असर का आकलन कर रही हैं. अब अगर ग्राहकों पर इस जीएसटी को डाल दिया गया, तो बेशक डिलीवरी चार्जेस में बढ़ोतरी होगी. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म के एक अधिकारी ने भी यही बताया कि हमारे पास ग्राहकों पर इसका भार डालने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं है.
 
नई दरें 22 सितंबर से लागू होने के बाद ग्राहक जोमैटो या स्विगी से खाना ऑर्डर करने के बजाय डोमिनोज या दूसरे ऑपरेटरों का रूख कर सकते हैं. इंडियन एक्सप्रेस की ही एक रिपोर्ट के मुताबिक, डोमिनोज फूड ऑडर्स पर पैकेजिंग चार्जेस के साथ 5 परसेंट जीएसटी लगाता है. वहीं, ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स 88 रुपये रेस्टोरेंट GST, पैकिंग चार्ज और 15 रुपये GST सहित प्लेटफॉर्म फीस वसूलने के साथ अब डिलीवरी पर भी 18 परसेंट GST वसूलेगी. 

 

ये भी पढ़ें: 

चीन पर दिख रहा ट्रंप के टैरिफ का असर, अगस्त में एक्सपोर्ट की रफ्तार पड़ी धीमी; महज 4.4 परसेंट रहा ग्रोथ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow