कौन है यह शख्स जो ट्रंप और मस्क के साथ फोटो खिंचवाते आया नजर? हकीकत जानकर रह जाएंगे हैरान
Hussain Sajwani: ऊपर दिए गए तस्वीरों में आप व्हाइट हाउस में एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक शख्स को देख सकते हैं. इनका नाम हुसैन सजवानी है. अब सवाल आता है कि ये व्हाइट हाउस में कर क्या रहे हैं और मस्क और ट्रंप से इनका नाता ही क्या है? बता दें कि हुसैन सजवानी ने अमेरिका में मिलियन डॉलर के इंवेस्ट का ऐलान किया है. कौन हैं हुसैन सजवानी? हुसैन सजवानी मिडिल ईस्ट के सबसे प्रभावशाली और सबसे अमीर रियल एस्टेट बिजनेस टायकून हैं. फोर्ब्स मिडिल ईस्ट के अनुसार, मिडिल ईस्ट के 100 सबसे प्रभावशाली रियल एस्टेट लीडर्स में हुसैन सजवानी पहले नंबर पर हैं. वह दुबई में DAMAC Properties के फाउंडर और चेयरमैन हैं, जिसकी नींव 2002 में रखी गई थी. 90 के दशक में जब दुबई एक मॉर्डन बिजनेस हब के रूप में डेवलप हो रहा था उस दौरान हुसैन ने वहां खूब सारी जमीनें और प्रॉपर्टीज खरीदीं. It was a pleasure to meet President Donald Trump once again at the Oval Office — a valuable moment of dialogue and exchange. pic.twitter.com/eH5sTO4Vxv — Hussain Sajwani (@HussainSajwani) April 22, 2025 सजवानी के पास दौलत का अंबार फोर्ब्स के मुताबिक, पिछले एक साल में हुसैन का नेटवर्थ दोगुना हो गया है, जो मार्च 2024 में 5.1 अरब अमेरिकी डॉलर (42,628.5 करोड़ रुपये) से बढ़कर मार्च 2025 में 10.2 अरब अमेरिकी डॉलर (85,257 करोड़ रुपये) तक पहुंच गया है. अमेरिका में 20 अरब डॉलर का निवेश हुसैन सजवानी ने एरिजोना से ओहियो तक नए अमेरिकी डेटा सेंटर बनाने के काम के लिए कम से कम 20 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है. इससे आने वाले समय में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जैसी टेक्नोलॉजी के लिए डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी. फ्लोरिडा में ट्रम्प के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुसैन सजवानी ने एरिजोना, टेक्सास और मिशिगन जैसे कई अमेरिकी राज्यों में डेटा सेंटर बनाने के अपने प्लान का जिक्र किया था. उस दौरान ट्रंप ने कहा था, ''यह इंवेस्टमेंट बड़े पैमाने पर नए डेटा सेंटर्स को सपोर्ट करेगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व टेक्नोलॉजी के मामले में अमेरिका को आगे रखेगा.'' ये भी पढ़ें: भारत बनेगा ऐप्पल का मैन्युफैक्चरिंग हब! बनेंगे 70-80 मिलियन आईफोन; आखिर क्यों चीन से ध्यान भटका रहा कंपनी?

Hussain Sajwani: ऊपर दिए गए तस्वीरों में आप व्हाइट हाउस में एलन मस्क और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक शख्स को देख सकते हैं. इनका नाम हुसैन सजवानी है. अब सवाल आता है कि ये व्हाइट हाउस में कर क्या रहे हैं और मस्क और ट्रंप से इनका नाता ही क्या है? बता दें कि हुसैन सजवानी ने अमेरिका में मिलियन डॉलर के इंवेस्ट का ऐलान किया है.
कौन हैं हुसैन सजवानी?
हुसैन सजवानी मिडिल ईस्ट के सबसे प्रभावशाली और सबसे अमीर रियल एस्टेट बिजनेस टायकून हैं. फोर्ब्स मिडिल ईस्ट के अनुसार, मिडिल ईस्ट के 100 सबसे प्रभावशाली रियल एस्टेट लीडर्स में हुसैन सजवानी पहले नंबर पर हैं. वह दुबई में DAMAC Properties के फाउंडर और चेयरमैन हैं, जिसकी नींव 2002 में रखी गई थी. 90 के दशक में जब दुबई एक मॉर्डन बिजनेस हब के रूप में डेवलप हो रहा था उस दौरान हुसैन ने वहां खूब सारी जमीनें और प्रॉपर्टीज खरीदीं.
It was a pleasure to meet President Donald Trump once again at the Oval Office — a valuable moment of dialogue and exchange. pic.twitter.com/eH5sTO4Vxv — Hussain Sajwani (@HussainSajwani) April 22, 2025
सजवानी के पास दौलत का अंबार
फोर्ब्स के मुताबिक, पिछले एक साल में हुसैन का नेटवर्थ दोगुना हो गया है, जो मार्च 2024 में 5.1 अरब अमेरिकी डॉलर (42,628.5 करोड़ रुपये) से बढ़कर मार्च 2025 में 10.2 अरब अमेरिकी डॉलर (85,257 करोड़ रुपये) तक पहुंच गया है.
अमेरिका में 20 अरब डॉलर का निवेश
हुसैन सजवानी ने एरिजोना से ओहियो तक नए अमेरिकी डेटा सेंटर बनाने के काम के लिए कम से कम 20 बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की है. इससे आने वाले समय में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) जैसी टेक्नोलॉजी के लिए डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी.
फ्लोरिडा में ट्रम्प के मार-ए-लागो रिसॉर्ट में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुसैन सजवानी ने एरिजोना, टेक्सास और मिशिगन जैसे कई अमेरिकी राज्यों में डेटा सेंटर बनाने के अपने प्लान का जिक्र किया था. उस दौरान ट्रंप ने कहा था, ''यह इंवेस्टमेंट बड़े पैमाने पर नए डेटा सेंटर्स को सपोर्ट करेगा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व टेक्नोलॉजी के मामले में अमेरिका को आगे रखेगा.''
ये भी पढ़ें:
What's Your Reaction?






