कश्मीर में सेना का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में दो आतंकी मार गिराए, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया. भारतीय सेना के जवानों ने गुरुवार (28 अगस्त) को दो आतंकियों को ढेर कर दिया. नौशेरा के गुरेज सेक्टर में सेना ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अभी तक कई बार सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हुई है. सेना और आतंकवादियों के बीच गुरेज सेक्टर में मुठभेड़ हो गई. ये आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दिखे, वे घुसपैठ की कोशिश में थे. आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, इसके जवाब में सेना ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया. सेना ने सर्च ऑपरेशन बुधवार (27 अगस्त) को ही चला दिया था. सेना ने ऑपरेशन को लेकर दी जानकारी भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने ऑपरेशन की जानकारी देते हुए एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ''जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में खुफिया जानकारी दी थी. इसके आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया. अभियान अभी जारी है.'' OP NAUSHERA NAR IV, BandiporaBased on intelligence provided by JKP regarding likely infiltration attempt, a joint operation was launched by #IndianArmy and @JmuKmrPolice in Gurez Sector. Alert troops spotted suspicious activity and challenged, which resulted in terrorists… pic.twitter.com/Jd6e1uHdpd — Chinar Corps???? - Indian Army (@ChinarcorpsIA) August 28, 2025 #WATCH | जम्मू कश्मीर में सेना का एक्शन जारी, नियंत्रण रेखा के पास सेना और आतंकियों की मुठभेड़, 2 आतंकियों का मार गिराया @BafilaDeepa | https://t.co/smwhXUROiK#JammuKashmir #IndianArmy #Kashmir #ABPNews pic.twitter.com/5kxWN148Ai — ABP News (@ABPNews) August 28, 2025 ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान पाकिस्तान, भारत के खिलाफ आए दिन साजिश करता रहता है. वह ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. पाक के पाले हुए आतंकी भारत में इस महीने कई बार घुसपैठ की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन सेना ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर की बात करें तो सेना ने सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था. भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था.

Aug 28, 2025 - 09:30
 0
कश्मीर में सेना का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में दो आतंकी मार गिराए, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सेना ने नाकाम कर दिया. भारतीय सेना के जवानों ने गुरुवार (28 अगस्त) को दो आतंकियों को ढेर कर दिया. नौशेरा के गुरेज सेक्टर में सेना ने सर्च ऑपरेशन भी चलाया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अभी तक कई बार सेना की आतंकियों से मुठभेड़ हुई है.

सेना और आतंकवादियों के बीच गुरेज सेक्टर में मुठभेड़ हो गई. ये आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास दिखे, वे घुसपैठ की कोशिश में थे. आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, इसके जवाब में सेना ने दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया. सेना ने सर्च ऑपरेशन बुधवार (27 अगस्त) को ही चला दिया था.

सेना ने ऑपरेशन को लेकर दी जानकारी

भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स ने ऑपरेशन की जानकारी देते हुए एक्स पोस्ट के जरिए कहा, ''जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में खुफिया जानकारी दी थी. इसके आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और उन्हें चुनौती दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया. अभियान अभी जारी है.''

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान

पाकिस्तान, भारत के खिलाफ आए दिन साजिश करता रहता है. वह ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. पाक के पाले हुए आतंकी भारत में इस महीने कई बार घुसपैठ की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन सेना ने उनकी साजिश को नाकाम कर दिया. ऑपरेशन सिंदूर की बात करें तो सेना ने सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था. भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow