कम कीमत में बड़ा धमाका! Jio के 51 रुपए वाले प्लान में मिल रहा भरपूर डेटा और 5G यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट चलाने की छूट

रिलायंस जियो एक बार फिर साबित कर रहा है कि क्यों देशभर में इसके सबसे ज्यादा मोबाइल यूज़र्स हैं. कम कीमत में ज्यादा फायदा देने के अपने स्टाइल को बरकरार रखते हुए, जियो ने 51 रुपए में ऐसा डेटा पैक लॉन्च किया है जो इंटरनेट यूज़ करने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. क्या है खास इस 51 रुपए वाले प्लान में? इस छोटे से पैक के साथ जियो यूज़र्स को 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है. लेकिन अगर आपके पास 5जी स्मार्टफोन है और आपने जियो का 5जी वेलकम ऑफर एक्टिव किया हुआ है, तो आप इस पैक पर अनलिमिटेड 5जी डेटा का मज़ा ले सकते हैं वो भी बिना किसी लिमिट के. इसकी वैलिडिटी कैसे काम करती है? ध्यान देने वाली बात ये है कि यह प्लान खुद में एक फुल रिचार्ज प्लान नहीं है, बल्कि इसे मौजूदा एक्टिव प्लान के साथ जोड़ा जाता है. यानी अगर आपने पहले से कोई 1.5 जीबी डेली डेटा वाला मासिक प्लान लिया हुआ है और उस दिन आपका डेटा खत्म हो गया, तो आप 51 रुपए वाला यह प्लान एक्टिव कर सकते हैं. फिर इसका फायदा आपको पूरे बचे हुए महीने तक मिलेगा. क्या और भी हैं सस्ते डेटा पैक्स? अगर आपको एक दिन के लिए ही एक्स्ट्रा डेटा चाहिए, तो जियो के पास और भी कम कीमत वाले विकल्प मौजूद हैं. जैसे कि 11 रुपए का डेटा वाउचर जो 10 जीबी तक की लिमिट के साथ आता है ये भी अनलिमिटेड 5जी के साथ चलता है. वहीं 49 रुपए वाला एक और प्लान है, जो 1 दिन के लिए 25 जीबी तक हाई-स्पीड डेटा देता है. क्यों है ये प्लान खास? कम कीमत में ढेर सारा डेटा यही तो यूजर्स चाहते हैं. और जियो ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वो अपने ग्राहकों की जरूरत को सबसे पहले समझता है. 51 रुपए में अगर आपको महीने भर तक अनलिमिटेड 5जी डेटा या 3 जीबी का टॉप-अप मिल जाए, तो इससे बेहतर डील और क्या होगी? अगर आप भी दिनभर इंटरनेट पर काम करते हैं, वीडियोज़ देखते हैं या गेमिंग के शौकीन हैं, तो जियो का ये छोटा लेकिन दमदार प्लान आपकी जेब पर भारी पड़े बिना पूरा काम कर सकता है.

Jun 5, 2025 - 12:30
 0
कम कीमत में बड़ा धमाका! Jio के 51 रुपए वाले प्लान में मिल रहा भरपूर डेटा और 5G यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट चलाने की छूट

रिलायंस जियो एक बार फिर साबित कर रहा है कि क्यों देशभर में इसके सबसे ज्यादा मोबाइल यूज़र्स हैं. कम कीमत में ज्यादा फायदा देने के अपने स्टाइल को बरकरार रखते हुए, जियो ने 51 रुपए में ऐसा डेटा पैक लॉन्च किया है जो इंटरनेट यूज़ करने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

क्या है खास इस 51 रुपए वाले प्लान में?

इस छोटे से पैक के साथ जियो यूज़र्स को 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है. लेकिन अगर आपके पास 5जी स्मार्टफोन है और आपने जियो का 5जी वेलकम ऑफर एक्टिव किया हुआ है, तो आप इस पैक पर अनलिमिटेड 5जी डेटा का मज़ा ले सकते हैं वो भी बिना किसी लिमिट के.

इसकी वैलिडिटी कैसे काम करती है?

ध्यान देने वाली बात ये है कि यह प्लान खुद में एक फुल रिचार्ज प्लान नहीं है, बल्कि इसे मौजूदा एक्टिव प्लान के साथ जोड़ा जाता है. यानी अगर आपने पहले से कोई 1.5 जीबी डेली डेटा वाला मासिक प्लान लिया हुआ है और उस दिन आपका डेटा खत्म हो गया, तो आप 51 रुपए वाला यह प्लान एक्टिव कर सकते हैं. फिर इसका फायदा आपको पूरे बचे हुए महीने तक मिलेगा.

क्या और भी हैं सस्ते डेटा पैक्स?

अगर आपको एक दिन के लिए ही एक्स्ट्रा डेटा चाहिए, तो जियो के पास और भी कम कीमत वाले विकल्प मौजूद हैं. जैसे कि 11 रुपए का डेटा वाउचर जो 10 जीबी तक की लिमिट के साथ आता है ये भी अनलिमिटेड 5जी के साथ चलता है. वहीं 49 रुपए वाला एक और प्लान है, जो 1 दिन के लिए 25 जीबी तक हाई-स्पीड डेटा देता है.

क्यों है ये प्लान खास?

कम कीमत में ढेर सारा डेटा यही तो यूजर्स चाहते हैं. और जियो ने एक बार फिर दिखा दिया है कि वो अपने ग्राहकों की जरूरत को सबसे पहले समझता है. 51 रुपए में अगर आपको महीने भर तक अनलिमिटेड 5जी डेटा या 3 जीबी का टॉप-अप मिल जाए, तो इससे बेहतर डील और क्या होगी?

अगर आप भी दिनभर इंटरनेट पर काम करते हैं, वीडियोज़ देखते हैं या गेमिंग के शौकीन हैं, तो जियो का ये छोटा लेकिन दमदार प्लान आपकी जेब पर भारी पड़े बिना पूरा काम कर सकता है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow