कब और कहां होंगे BCCI इलेक्शन? चुनाव की तारीख आई सामने; अध्यक्ष समेत इन पदों पर होगी नियुक्ति

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चुनाव 28 सितंबर को होंगे, उसी दिन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर नई नियुक्ति होगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने सभी राज्य क्रिकेट संघों को 94वीं वार्षिक बैठक का संदेश भेज दिया गया है. ये बैठक मुंबई स्थित BCCI के हेडक्वार्टर्स में होगी. बोर्ड के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी की उम्र 70 से ज्यादा हो गई है, इसलिए उन्हें अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा है. देवजीत सैकिया ने सभी राज्य क्रिकेट संघों को संदेश देते हुए अपने स्टेटमेंट में लिखा, "सभी को नोटिस जारी किया जाता है कि 94वीं वार्षिक बैठक 28 सितंबर को मुंबई स्थित बीसीसीआई के हेडक्वार्टर्स में होगी." सभी से इस बैठक में मौजूद रहने का आग्रह किया गया है." आपको बताते चलें कि 28 सितंबर को ही दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाना है. इसका मतलब है कि बीसीसीआई का कोई भी उच्च अधिकारी फाइनल मुकाबले को लाइव देखने नहीं पहुंच पाएगा. इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर भी फैसला लिया जाना है, जो फिलहाल खाली पड़ा है. दूसरी ओर आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल का 6 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, जिसके कारण वो 3 साल के अनिवार्य कूल-ऑफ पीरियड पर जा सकते हैं. देवजीत सैकिया का सचिव पद पर बने रहना लगभग तय नजर आ रहा है, जिन्होंने जय शाह के इस्तीफे के बाद सचिव पद संभाला था. प्रभतेज भाटिया और रोहन देसाई के भी अपने-अपने पद पर बने रहने की संभावना है. खबर है कि अरुण धूमल के ब्रेक पर जाने के बाद अनिरुद्ध चौधरी बतौर IPL चेयरमैन उनका स्थान ले सकते हैं. चुनाव में किन पदों पर होगी नियुक्ति वैसे तो अधिकांश अधिकारी अपने-अपने पद पर बने रह सकते हैं. मगर 94वीं वार्षिक बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्ति होनी है. यह भी पढ़ें: 2025 एशिया कप के लिए इरफान पठान ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों को दी जगह

Sep 6, 2025 - 20:30
 0
कब और कहां होंगे BCCI इलेक्शन? चुनाव की तारीख आई सामने; अध्यक्ष समेत इन पदों पर होगी नियुक्ति

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चुनाव 28 सितंबर को होंगे, उसी दिन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर नई नियुक्ति होगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने सभी राज्य क्रिकेट संघों को 94वीं वार्षिक बैठक का संदेश भेज दिया गया है. ये बैठक मुंबई स्थित BCCI के हेडक्वार्टर्स में होगी. बोर्ड के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी की उम्र 70 से ज्यादा हो गई है, इसलिए उन्हें अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा है.

देवजीत सैकिया ने सभी राज्य क्रिकेट संघों को संदेश देते हुए अपने स्टेटमेंट में लिखा, "सभी को नोटिस जारी किया जाता है कि 94वीं वार्षिक बैठक 28 सितंबर को मुंबई स्थित बीसीसीआई के हेडक्वार्टर्स में होगी." सभी से इस बैठक में मौजूद रहने का आग्रह किया गया है."

आपको बताते चलें कि 28 सितंबर को ही दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाना है. इसका मतलब है कि बीसीसीआई का कोई भी उच्च अधिकारी फाइनल मुकाबले को लाइव देखने नहीं पहुंच पाएगा. इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर भी फैसला लिया जाना है, जो फिलहाल खाली पड़ा है. दूसरी ओर आईपीएल चेयरमैन अरुण सिंह धूमल का 6 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, जिसके कारण वो 3 साल के अनिवार्य कूल-ऑफ पीरियड पर जा सकते हैं.

देवजीत सैकिया का सचिव पद पर बने रहना लगभग तय नजर आ रहा है, जिन्होंने जय शाह के इस्तीफे के बाद सचिव पद संभाला था. प्रभतेज भाटिया और रोहन देसाई के भी अपने-अपने पद पर बने रहने की संभावना है. खबर है कि अरुण धूमल के ब्रेक पर जाने के बाद अनिरुद्ध चौधरी बतौर IPL चेयरमैन उनका स्थान ले सकते हैं.

चुनाव में किन पदों पर होगी नियुक्ति

वैसे तो अधिकांश अधिकारी अपने-अपने पद पर बने रह सकते हैं. मगर 94वीं वार्षिक बैठक में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्ति होनी है.

यह भी पढ़ें:

2025 एशिया कप के लिए इरफान पठान ने चुनी भारत की प्लेइंग इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों को दी जगह

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow