ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच?

World Championship of Legends India vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पहली बार आमने-सामने आने वाली हैं. भारतीय टीम एक दशक से भी ज्यादा समय से क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं गई है, लेकिन ICC और अन्य मल्टीनेशन टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों की भिड़ंत होती रही है. मगर इस बार किसी ICC या एशियाई टूर्नामेंट नहीं बल्कि भारत और पाकिस्तान की दिग्गज खिलाड़ियों की टीम आमने-सामने आने वाली हैं. दरअसल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज 18 जुलाई से होने वाला है. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में कुल 6 टीम भाग लेंगी. इन टीमों के नाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, इंडिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस, वेस्टइंडीज चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस हैं. कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच? टूर्नामेंट का पहला मैच 18 जुलाई को इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज मुकाबला 20 जुलाई को खेला जाना है. बता दें कि यह मैच एजबेस्टन ग्राउंड पर खेला जाएगा. इंडिया चैंपियंस की टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठान भी खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं पाकिस्तान टीम में शाहिद अफरीदी भी खेल रहे होंगे, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से पहले और उसके बाद भी भारत के खिलाफ जहरीले बयान दिए थे. शाहिद अफरीदी को भारत विरोधी बयानों के लिए जमकर ट्रोल भी होना पड़ा था. उन्होंने पहलगाम हमले के बाद कहा था कि, "आतंकवादियों ने करीब एक घंटे तक पहलगाम में लोगों को मारना जारी रखा था, लेकिन 8 लाख में से एक भी भारतीय जवान वहां नहीं आया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को हमले का जिम्मेदार ठहरा दिया था." इस बयान के लिए अफरीदी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था. वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में टीम इंडिया के शेड्यूल पर नजर डालें तो भारत का पहला मैच 20 जुलाई को पाकिस्तान से होगा. 22 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका, 26 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया, 27 जुलाई को इंग्लैंड और 29 जुलाई को वेस्टइंडीज से मैच होगा. यह भी पढ़ें: IND VS ENG: इस धाकड़ गेंदबाज को मिले बुमराह की जगह, इरफान पठान ने दी टीम इंडिया को नसीहत

Jul 1, 2025 - 21:30
 0
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानें कब और कहां खेला जाएगा मैच?

World Championship of Legends India vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पहली बार आमने-सामने आने वाली हैं. भारतीय टीम एक दशक से भी ज्यादा समय से क्रिकेट खेलने पाकिस्तान नहीं गई है, लेकिन ICC और अन्य मल्टीनेशन टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों की भिड़ंत होती रही है. मगर इस बार किसी ICC या एशियाई टूर्नामेंट नहीं बल्कि भारत और पाकिस्तान की दिग्गज खिलाड़ियों की टीम आमने-सामने आने वाली हैं. दरअसल वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज 18 जुलाई से होने वाला है.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में कुल 6 टीम भाग लेंगी. इन टीमों के नाम ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस, इंडिया चैंपियंस, इंग्लैंड चैंपियंस, पाकिस्तान चैंपियंस, वेस्टइंडीज चैंपियंस और दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस हैं.

कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच?

टूर्नामेंट का पहला मैच 18 जुलाई को इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत-पाकिस्तान हाई वोल्टेज मुकाबला 20 जुलाई को खेला जाना है. बता दें कि यह मैच एजबेस्टन ग्राउंड पर खेला जाएगा. इंडिया चैंपियंस की टीम में युवराज सिंह, हरभजन सिंह, सुरेश रैना और इरफान पठान भी खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं पाकिस्तान टीम में शाहिद अफरीदी भी खेल रहे होंगे, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से पहले और उसके बाद भी भारत के खिलाफ जहरीले बयान दिए थे.

शाहिद अफरीदी को भारत विरोधी बयानों के लिए जमकर ट्रोल भी होना पड़ा था. उन्होंने पहलगाम हमले के बाद कहा था कि, "आतंकवादियों ने करीब एक घंटे तक पहलगाम में लोगों को मारना जारी रखा था, लेकिन 8 लाख में से एक भी भारतीय जवान वहां नहीं आया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को हमले का जिम्मेदार ठहरा दिया था." इस बयान के लिए अफरीदी को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था.

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में टीम इंडिया के शेड्यूल पर नजर डालें तो भारत का पहला मैच 20 जुलाई को पाकिस्तान से होगा. 22 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका, 26 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया, 27 जुलाई को इंग्लैंड और 29 जुलाई को वेस्टइंडीज से मैच होगा.

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: इस धाकड़ गेंदबाज को मिले बुमराह की जगह, इरफान पठान ने दी टीम इंडिया को नसीहत

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow