एशिया कप से पहले पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, रोज 150 छक्के मारने का किया था दावा
एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ी खबर मिली है. टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 33 साल के आसिफ अली ने सोमवार, 1 सितंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने संन्यास की घोषणा की. उन्होंने लिखा, “आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. पाकिस्तान की जर्सी पहनना और देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है. क्रिकेट के मैदान पर अपने साथियों, कोच और फैंस से जो प्यार मिला, उसके लिए मैं आभारी हूं.” 2018 में किया था डेब्यू आसिफ अली ने 2018 में पाकिस्तान के लिए पहले टी20 और फिर दो महीने बाद वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. टीम में उन्हें एक पावर हिटर और फिनिशर के तौर पर जगह दी गई थी. शुरुआत में कुछ पारियों में उन्होंने चमक दिखाई, लेकिन लगातार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. पिछले दो साल से वह नेशनल टीम से बाहर चल रहे थे और वापसी की उम्मीदें कम होती देख अब उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है. ‘150 छक्कों’ वाला बयान बना सुर्खियों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले आसिफ ने दावा किया था कि वह रोजाना नेट्स में 150 छक्के लगाते हैं. यह बयान उन्हें चर्चा में ले आया था और फैंस को उनसे बड़े-बड़े शॉट्स की उम्मीदें थी. हालांकि, मैदान पर वह इस दावे के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए और नाकाम साबित हुए थे. एशिया कप और भारत के खिलाफ नाकाम आसिफ अली को 2022 में खेले गए एशिया कप में मौका मिला था. अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच जिताने वाली पारी के अलावा उनका बल्ला खामोश रहा. भारत के खिलाफ दो मुकाबलों में उन्होंने 15 गेंदों पर 25 रन बनाए थे, जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के खिलाफ सिर्फ 2 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद से ही उनकी आलोचना होने लगी थी. करियर के आंकड़े आसिफ अली का करियर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका जैसे उन्होंने दावे किए थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 79 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. टी20 इंटरनेशनल - 58 मैच, 577 रन, औसत 15, स्ट्राइक रेट 133 वनडे इंटरनेशनल - 21 मैच, 382 रन, औसत 25 आसिफ ने अपना आखिरी वनडे अप्रैल 2022 में और आखिरी टी20 अक्टूबर 2023 में खेला था. इसके बाद से वह राष्ट्रीय टीम से बाहर थे और दोबारा चयन की संभावना कम होती देख उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का फैसला लिया.

एशिया कप 2025 की शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ी खबर मिली है. टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 33 साल के आसिफ अली ने सोमवार, 1 सितंबर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने संन्यास की घोषणा की.
उन्होंने लिखा, “आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. पाकिस्तान की जर्सी पहनना और देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है. क्रिकेट के मैदान पर अपने साथियों, कोच और फैंस से जो प्यार मिला, उसके लिए मैं आभारी हूं.”
2018 में किया था डेब्यू
आसिफ अली ने 2018 में पाकिस्तान के लिए पहले टी20 और फिर दो महीने बाद वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था. टीम में उन्हें एक पावर हिटर और फिनिशर के तौर पर जगह दी गई थी. शुरुआत में कुछ पारियों में उन्होंने चमक दिखाई, लेकिन लगातार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. पिछले दो साल से वह नेशनल टीम से बाहर चल रहे थे और वापसी की उम्मीदें कम होती देख अब उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है.
‘150 छक्कों’ वाला बयान बना सुर्खियों में
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले आसिफ ने दावा किया था कि वह रोजाना नेट्स में 150 छक्के लगाते हैं. यह बयान उन्हें चर्चा में ले आया था और फैंस को उनसे बड़े-बड़े शॉट्स की उम्मीदें थी. हालांकि, मैदान पर वह इस दावे के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए और नाकाम साबित हुए थे.
एशिया कप और भारत के खिलाफ नाकाम
आसिफ अली को 2022 में खेले गए एशिया कप में मौका मिला था. अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच जिताने वाली पारी के अलावा उनका बल्ला खामोश रहा. भारत के खिलाफ दो मुकाबलों में उन्होंने 15 गेंदों पर 25 रन बनाए थे, जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया के खिलाफ सिर्फ 2 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके बाद से ही उनकी आलोचना होने लगी थी.
करियर के आंकड़े
आसिफ अली का करियर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका जैसे उन्होंने दावे किए थे. उन्होंने पाकिस्तान के लिए कुल 79 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.
टी20 इंटरनेशनल - 58 मैच, 577 रन, औसत 15, स्ट्राइक रेट 133
वनडे इंटरनेशनल - 21 मैच, 382 रन, औसत 25
आसिफ ने अपना आखिरी वनडे अप्रैल 2022 में और आखिरी टी20 अक्टूबर 2023 में खेला था. इसके बाद से वह राष्ट्रीय टीम से बाहर थे और दोबारा चयन की संभावना कम होती देख उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का फैसला लिया.
What's Your Reaction?






