एयरफोर्स इंजीनियर के साथ ऐसा क्या हुआ? 24वीं मंजिल से लगा दी छलांग, दर्दनाक मौत

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के एक इंजीनियर ने खतरनाक कदम उठा लिया. लोकेश पवन कृष्णा नाम के इंजीनियर ने शहर के एक अपार्टमेंट की 24वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. लोकेश पिछले दो साल से सेना में इंजीनियर के पद पर काम कर रहे थे. उनकी आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. भारतीय वायु सेना के इंजीनियर लोकेश हलासुरु मिलिट्री क्वार्टर्स में रहते थे, लेकिन रविवार (14 सितंबर) शाम अपनी बहन लक्ष्मी के घर आए थे. उनकी बहन जिस सोसाइटी में रहती हैं, लोकेश ने उसी सोसाइटी की 24वीं मंजिल से छलांग लगा दी. आत्महत्या के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन यह जरूर है कि लोकेश ने गुस्से में यह कदम उठाया है. पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया शव मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने 25 साल के लोकेश के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए नेलमंगला पब्लिक हॉस्पिटल भेज दिया है. इसके साथ ही मदनायकनहल्ली पुलिस स्टेशन में केस भी दर्ज हुआ है. लोकेश से पहले ये जवान कर चुके हैं आत्महत्या लोकेश से पहले भी सेना के कई जवान आत्महत्या कर चुके हैं. जुलाई 2024 में श्रीकांत चौधरी ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. श्रीकांत अग्निवीर के रूप में सेना में भर्ती हुए थे. उनकी आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया था और न ही कोई सुसाइड नोट मिला था. दिसंबर 2023 में परमजीत सिंह ने कच्छ के नलिया वायुसेना स्टेशन पर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या का सही कारण पता नहीं चल पाया था. बता दें कि जवानों के सुसाइड मामलों में अधिकतर व्यक्तिगत कारण ही सामने आए हैं. पारिवारिक विवाद की वजह से कई जवान खतरनाक कदम उठा चुके हैं. वे गुस्से में या फिर बहुत परेशान होकर इस तरह का कदम उठा चुके हैं.

Sep 15, 2025 - 11:30
 0
एयरफोर्स इंजीनियर के साथ ऐसा क्या हुआ? 24वीं मंजिल से लगा दी छलांग, दर्दनाक मौत

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारतीय वायुसेना के एक इंजीनियर ने खतरनाक कदम उठा लिया. लोकेश पवन कृष्णा नाम के इंजीनियर ने शहर के एक अपार्टमेंट की 24वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. लोकेश पिछले दो साल से सेना में इंजीनियर के पद पर काम कर रहे थे. उनकी आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

भारतीय वायु सेना के इंजीनियर लोकेश हलासुरु मिलिट्री क्वार्टर्स में रहते थे, लेकिन रविवार (14 सितंबर) शाम अपनी बहन लक्ष्मी के घर आए थे. उनकी बहन जिस सोसाइटी में रहती हैं, लोकेश ने उसी सोसाइटी की 24वीं मंजिल से छलांग लगा दी. आत्महत्या के कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन यह जरूर है कि लोकेश ने गुस्से में यह कदम उठाया है.

पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया शव

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने 25 साल के लोकेश के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए नेलमंगला पब्लिक हॉस्पिटल भेज दिया है. इसके साथ ही मदनायकनहल्ली पुलिस स्टेशन में केस भी दर्ज हुआ है.

लोकेश से पहले ये जवान कर चुके हैं आत्महत्या

लोकेश से पहले भी सेना के कई जवान आत्महत्या कर चुके हैं. जुलाई 2024 में श्रीकांत चौधरी ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. श्रीकांत अग्निवीर के रूप में सेना में भर्ती हुए थे. उनकी आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया था और न ही कोई सुसाइड नोट मिला था. दिसंबर 2023 में परमजीत सिंह ने कच्छ के नलिया वायुसेना स्टेशन पर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या का सही कारण पता नहीं चल पाया था.

बता दें कि जवानों के सुसाइड मामलों में अधिकतर व्यक्तिगत कारण ही सामने आए हैं. पारिवारिक विवाद की वजह से कई जवान खतरनाक कदम उठा चुके हैं. वे गुस्से में या फिर बहुत परेशान होकर इस तरह का कदम उठा चुके हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow