एमएस धोनी मेरे..., वर्ल्ड कप से पहले पाक कप्तान के बयान ने मचाई खलबली; कह दी बहुत बड़ी बात

Pakistan Captain On Former Captain MS Dhoni: महेंद्र सिहं धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. धोनी ने कप्तानी ने भारत के ही नहीं, बल्कि देश-विदेश के खिलाड़ियों को इंप्रेस किया. वहीं वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 से पहले पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान फातिमा सना ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है और उन्हें अपनी इंस्पिरेशन बताया है. पाकिस्तानी कप्तान ने की धोनी की तारीफ आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है. इसके लिए पाकिस्तान ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम की कमान फातिमा सना के हाथों में है. वर्ल्ड कप से पहले फातिमा ने पीटीआई भाषा से बात करते हुए कहा कि 'वर्ल्ड कप के जैसे बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करने में थोड़ी घबराहट तो होती है, लेकिन कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी मेरे प्रेरणास्त्रोत हैं'. पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने आगे कहा कि 'मैंने एमएस धोनी के भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान के तौर पर कई मैच देखे हैं. उनके मैदान पर लिए गए फैसले, शांति और अपने खिलाड़ियों को बैक करने का तरीका, ये सभी बातें बहुत कुछ सिखाती हैं'. फातिमा ने आगे कहा कि 'जब मुझे पाकिस्तान टीम की कप्तानी मिली, तब मैंने सोचा कि मुझे धोनी की तरह बनना है. मैं उनके इंटरव्यू भी देखती हूं और उनसे बहुत कुछ सीखने की कोशिश करती हूं'. फातिमा की एंट्री और धोनी का संन्यास पाकिस्तान की महिला टीम की कप्तान फातिमा सना ने 6 मई, 2019 को वनडे में अपना डेब्यू मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके कुछ समय बाद ही 15 अगस्त, 2020 को महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. हालांकि धोनी अभी आईपीएल में खेल रहे हैं. वहीं आईपीएल के 18वें सीजन में सीएसके की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के पास थी, लेकिन इस खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी फिर एक बार कप्तान बने. यह भी पढ़ें कम उम्र में ही क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पांच बड़े खिलाड़ी कौन, लिस्ट में एक नाम तो चौंका देगा

Sep 3, 2025 - 18:30
 0
एमएस धोनी मेरे..., वर्ल्ड कप से पहले पाक कप्तान के बयान ने मचाई खलबली; कह दी बहुत बड़ी बात

Pakistan Captain On Former Captain MS Dhoni: महेंद्र सिहं धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप, 2011 में 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. धोनी ने कप्तानी ने भारत के ही नहीं, बल्कि देश-विदेश के खिलाड़ियों को इंप्रेस किया. वहीं वूमेंस वर्ल्ड कप 2025 से पहले पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान फातिमा सना ने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ की है और उन्हें अपनी इंस्पिरेशन बताया है.

पाकिस्तानी कप्तान ने की धोनी की तारीफ

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है. इसके लिए पाकिस्तान ने टीम का ऐलान कर दिया है. इस बार टीम की कमान फातिमा सना के हाथों में है. वर्ल्ड कप से पहले फातिमा ने पीटीआई भाषा से बात करते हुए कहा कि 'वर्ल्ड कप के जैसे बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करने में थोड़ी घबराहट तो होती है, लेकिन कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी मेरे प्रेरणास्त्रोत हैं'.

पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने आगे कहा कि 'मैंने एमएस धोनी के भारत और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान के तौर पर कई मैच देखे हैं. उनके मैदान पर लिए गए फैसले, शांति और अपने खिलाड़ियों को बैक करने का तरीका, ये सभी बातें बहुत कुछ सिखाती हैं'. फातिमा ने आगे कहा कि 'जब मुझे पाकिस्तान टीम की कप्तानी मिली, तब मैंने सोचा कि मुझे धोनी की तरह बनना है. मैं उनके इंटरव्यू भी देखती हूं और उनसे बहुत कुछ सीखने की कोशिश करती हूं'.

फातिमा की एंट्री और धोनी का संन्यास

पाकिस्तान की महिला टीम की कप्तान फातिमा सना ने 6 मई, 2019 को वनडे में अपना डेब्यू मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इसके कुछ समय बाद ही 15 अगस्त, 2020 को महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. हालांकि धोनी अभी आईपीएल में खेल रहे हैं. वहीं आईपीएल के 18वें सीजन में सीएसके की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के पास थी, लेकिन इस खिलाड़ी के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी फिर एक बार कप्तान बने.

यह भी पढ़ें

कम उम्र में ही क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पांच बड़े खिलाड़ी कौन, लिस्ट में एक नाम तो चौंका देगा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow