उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की रणनीति तय, इस तारीख को हो सकता है उम्मीदवार का ऐलान

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), नीत सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग 17 अगस्त को होने की संभावना है. यह मीटिंग शाम 6 बजे भाजपा मुख्यालय में हो सकती है. पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बी एल संतोष समेत अन्य सदस्य हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को अधिकृत किया है. माना ये जा रहा है कि इस दिन उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर मुहर लग जाएगी. यहां नाम पर मुहर लगने के बाद एनडीए के सहयोगी दलों को भी उसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी. उपराष्ट्रपति पद के नामांकन की ये अंतिम तारीख मुमकिन है कि 20 या 21 अगस्त को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं. इस पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. यदि विपक्ष भी अपने उम्मीदवार की घोषणा करता है, जिसकी प्रबल संभावना है तो 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा.  राजग को निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत हासिल है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं. मुकाबले की स्थिति में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है. जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव कराना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी होंगे शामिल सूत्रों के मुताबिक, एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को भी दिल्ली बुलाया गया है, ताकि वे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन में शामिल हो सकें. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार (14 अगस्त, 2025) को कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के एनडीए के उम्मीदवार को अंतिम रूप पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा देंगे. ये भी पढ़ें:- GST दरों में बदलाव का मिलेगा 'दिवाली गिफ्ट', जानें कौन सी चीजें होंगी महंगी और क्या होगा सस्ता

Aug 16, 2025 - 00:30
 0
उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की रणनीति तय, इस तारीख को हो सकता है उम्मीदवार का ऐलान

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), नीत सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार के नाम को अंतिम रूप देने के लिए पार्टी के पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग 17 अगस्त को होने की संभावना है. यह मीटिंग शाम 6 बजे भाजपा मुख्यालय में हो सकती है. पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, बी एल संतोष समेत अन्य सदस्य हैं.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा को अधिकृत किया है. माना ये जा रहा है कि इस दिन उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर मुहर लग जाएगी. यहां नाम पर मुहर लगने के बाद एनडीए के सहयोगी दलों को भी उसके बारे में जानकारी दे दी जाएगी.

उपराष्ट्रपति पद के नामांकन की ये अंतिम तारीख

मुमकिन है कि 20 या 21 अगस्त को एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं. इस पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. यदि विपक्ष भी अपने उम्मीदवार की घोषणा करता है, जिसकी प्रबल संभावना है तो 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होगा. 

राजग को निर्वाचक मंडल में पूर्ण बहुमत हासिल है, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य शामिल हैं. मुकाबले की स्थिति में सत्तारूढ़ गठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है. जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के कारण यह चुनाव कराना पड़ रहा है.

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी होंगे शामिल

सूत्रों के मुताबिक, एनडीए शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को भी दिल्ली बुलाया गया है, ताकि वे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन में शामिल हो सकें. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार (14 अगस्त, 2025) को कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव के एनडीए के उम्मीदवार को अंतिम रूप पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा देंगे.

ये भी पढ़ें:- GST दरों में बदलाव का मिलेगा 'दिवाली गिफ्ट', जानें कौन सी चीजें होंगी महंगी और क्या होगा सस्ता

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow