उत्तर प्रदेश ब्रिज कॉर्पोरेशन में इंजीनियर भर्ती शुरू, बिना लिखित परीक्षा सिर्फ GATE स्कोर से होगा चयन

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे इंजीनियर युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कारपोरेशन लिमिटेड (UPSBC) ने असिस्टेंट इंजीनियर के 57 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 7 अगस्त 2025 तक bridgecorporationltd.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कहां कितनी वैकेंसी? जारी अधिसूचना के मुताबिक कुल 57 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें से 50 पद सिविल इंजीनियर और 7 पद मैकेनिकल इंजीनियर के लिए आरक्षित हैं. योग्यता क्या होनी चाहिए? इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए. सिविल पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में और मैकेनिकल पद के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग में. यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका उम्र की सीमा उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं, यूपी के SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी. विकलांग उम्मीदवारों को 15 साल और भूतपूर्व सैनिकों को 3 साल की छूट के साथ सेना में की गई सेवा की अवधि का लाभ भी दिया जाएगा. बिना परीक्षा होगा चयन, GATE स्कोर जरूरी इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन GATE 2025 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. यानी जिन युवाओं ने GATE 2025 (सिविल या मैकेनिकल विषय में) में भाग लिया है और वैध स्कोर प्राप्त किया है, वे इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं. GATE के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी और उसी के अनुसार शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा. कोई आवेदन शुल्क नहीं इस भर्ती में भाग लेने वाले किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. यानी यह पूरी तरह से निशुल्क भर्ती प्रक्रिया है. ऐसे करें आवेदन आधिकारिक वेबसाइट bridgecorporationltd.com पर जाएं. भर्ती सेक्शन में जाकर "Assistant Engineer Recruitment 2025" पर क्लिक करें. अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करके आवेदन फॉर्म भरें. GATE स्कोरकार्ड व अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें यह भी पढ़ें- PM YASASVI Scholarship 2025: अब नहीं रुकेगी पढ़ाई, प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप दे रही ओबीसी छात्रों को पढ़ाई का मौका

Jul 8, 2025 - 07:30
 0
उत्तर प्रदेश ब्रिज कॉर्पोरेशन में इंजीनियर भर्ती शुरू, बिना लिखित परीक्षा सिर्फ GATE स्कोर से होगा चयन

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे इंजीनियर युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. उत्तर प्रदेश स्टेट ब्रिज कारपोरेशन लिमिटेड (UPSBC) ने असिस्टेंट इंजीनियर के 57 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार 7 अगस्त 2025 तक bridgecorporationltd.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कहां कितनी वैकेंसी?

जारी अधिसूचना के मुताबिक कुल 57 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें से 50 पद सिविल इंजीनियर और 7 पद मैकेनिकल इंजीनियर के लिए आरक्षित हैं.

योग्यता क्या होनी चाहिए?

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BE/B.Tech की डिग्री होनी चाहिए. सिविल पद के लिए सिविल इंजीनियरिंग में और मैकेनिकल पद के लिए मैकेनिकल इंजीनियरिंग में.

यह भी पढ़ें- M.Tech की पढ़ाई के लिए कितना मिल सकता है एजुकेशन लोन? जानिए EMI और आसान भुगतान का तरीका

उम्र की सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं, यूपी के SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी. विकलांग उम्मीदवारों को 15 साल और भूतपूर्व सैनिकों को 3 साल की छूट के साथ सेना में की गई सेवा की अवधि का लाभ भी दिया जाएगा.

बिना परीक्षा होगा चयन, GATE स्कोर जरूरी

इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि लिखित परीक्षा नहीं होगी. उम्मीदवारों का चयन GATE 2025 के स्कोर के आधार पर किया जाएगा. यानी जिन युवाओं ने GATE 2025 (सिविल या मैकेनिकल विषय में) में भाग लिया है और वैध स्कोर प्राप्त किया है, वे इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं.

GATE के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी और उसी के अनुसार शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा.

कोई आवेदन शुल्क नहीं

इस भर्ती में भाग लेने वाले किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. यानी यह पूरी तरह से निशुल्क भर्ती प्रक्रिया है.

ऐसे करें आवेदन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow