इस साल इन 7 भारतीय क्रिकेटरों ने लिया संन्यास, लिस्ट में धवन समेत कई बड़े दिग्गज शामिल

भारतीय फैंस के लिए ये साल काफी खराब रहा है. चेतेश्वर पुजारा ने बीते रविवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. पुजारा से पहले भारतीय फैंस को कुछ महीने पहले भी झटका लगा था. जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था. रोहित, कोहली और पुजारा ही नहीं, बल्कि चार और दमदार भारतीय खिलाड़ियों ने इस साल संन्यास लिया है. इस साल संन्यास लेने वाले 7 भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लिया है. पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने लगभग 44 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. पुजारा ने टेस्ट में 35 अर्धशतक और 19 शतक जड़े हैं. इसके अलावा पुजारा ने भारत के लिए 5 वनडे मैच भी खेले हैं. रोहित शर्मा भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. रोहित ने टेस्ट में 67 मैचों में 40.57 की औसत से 4301 रन जड़े हैं. रोहित ने इस दौरान 18 अर्धशतक और 12 शतक लगाए हैं. विराट कोहली भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से इसी साल संन्यास ले लिया. कोहली ने 123 टेस्ट में लगभग 47 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. जिसमें 31 अर्धशतक और 30 शतक शामिल है. ऋद्धिमान साहा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने इस साल क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया. साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे खेले हैं. पीयूष चावला भारतीय लेगस्पिनर पीयूष चावला ने इस साल भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. चावला ने तीन टेस्ट, सात टी20 और 25 वनडे मैच खेले हैं. वरुण आरोन भारतीय तेज गेंदबाज ने भी इस साल क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया. आरोन ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं. ऋषि धवन भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने इस साल लिमिटेड ओवर क्रिकेट से संन्यास लिया है. जिसका मतलब है कि वो अब वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते हुए नहीं दिखेंगे. धवन ने भारत के लिए 3 वनडे और एक टी20 मैच खेला है. यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में और बाबर आजम को पाकिस्तान टीम में मिलेगी जगह? एशिया कप टीम में बदलाव संभव

Aug 26, 2025 - 17:30
 0
इस साल इन 7 भारतीय क्रिकेटरों ने लिया संन्यास, लिस्ट में धवन समेत कई बड़े दिग्गज शामिल

भारतीय फैंस के लिए ये साल काफी खराब रहा है. चेतेश्वर पुजारा ने बीते रविवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. पुजारा से पहले भारतीय फैंस को कुछ महीने पहले भी झटका लगा था. जब विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सभी को हैरान कर दिया था. रोहित, कोहली और पुजारा ही नहीं, बल्कि चार और दमदार भारतीय खिलाड़ियों ने इस साल संन्यास लिया है.

इस साल संन्यास लेने वाले 7 भारतीय क्रिकेटर

  • चेतेश्वर पुजारा

पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास लिया है. पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने लगभग 44 की औसत से 7195 रन बनाए हैं. पुजारा ने टेस्ट में 35 अर्धशतक और 19 शतक जड़े हैं. इसके अलावा पुजारा ने भारत के लिए 5 वनडे मैच भी खेले हैं.

  • रोहित शर्मा

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इस साल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था. रोहित ने टेस्ट में 67 मैचों में 40.57 की औसत से 4301 रन जड़े हैं. रोहित ने इस दौरान 18 अर्धशतक और 12 शतक लगाए हैं.

  • विराट कोहली

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से इसी साल संन्यास ले लिया. कोहली ने 123 टेस्ट में लगभग 47 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. जिसमें 31 अर्धशतक और 30 शतक शामिल है.

  • ऋद्धिमान साहा

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने इस साल क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया. साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट और 9 वनडे खेले हैं.

  • पीयूष चावला

भारतीय लेगस्पिनर पीयूष चावला ने इस साल भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. चावला ने तीन टेस्ट, सात टी20 और 25 वनडे मैच खेले हैं.

  • वरुण आरोन

भारतीय तेज गेंदबाज ने भी इस साल क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया. आरोन ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच खेले हैं.

  • ऋषि धवन

भारतीय ऑलराउंडर ऋषि धवन ने इस साल लिमिटेड ओवर क्रिकेट से संन्यास लिया है. जिसका मतलब है कि वो अब वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते हुए नहीं दिखेंगे. धवन ने भारत के लिए 3 वनडे और एक टी20 मैच खेला है.

यह भी पढ़ें-

श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम में और बाबर आजम को पाकिस्तान टीम में मिलेगी जगह? एशिया कप टीम में बदलाव संभव

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow