इत्तेफाक या कुछ और? 2 हादसे, 2 देशों के यात्री और सीट नंबर-11A… अहमदाबाद और थाईलैंड विमान हादसे की हैरतअंगेज कहानी

Ahmedabad Plane Crash: दुनिया भर में इस वक्त एक चौंकाने वाला और रहस्यमय संयोग चर्चा में है. दो अलग-अलग देशों में लगभग 27 साल के अंतर से हुए दो विमान हादसों में एक ही सीट (11A) पर बैठे दो लोग मौत के मुंह से बच निकले. एक हादसा साल 1998 में थाईलैंड में हुआ था तो दूसरा 2025 में भारत के अहमदाबाद में.  1998 में थाई एयरवेज की फ्लाइट TG261 सुरथानी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हुई थी. विमान में 146 लोग सवार थे, जिनमें से 101 की मौत हो गई. इस भयानक हादसे में जो लोग बच पाए, उनमें से एक थे जेम्स रूआंगसक लॉयचुसक, जो उस समय 20 साल के थाई अभिनेता और म्यूजिशियन थे. उनकी सीट भी 11A थी. जेम्स ने अपने फेसबुक पर लिखा, "भारत के प्लेन हादसे में जो इकलौता व्यक्ति बचा, वह भी मेरी तरह सीट 11A पर बैठा था. ये पढ़कर रोंगटे खड़े हो गए." इस हादसे से तो वो बच गए, लेकिन इसका मानसिक असर उनके जीवन पर लंबे समय तक रहा. 10 साल तक फ्लाइट में सफर करने से डरते रहे जेम्स उन्होंने बताया कि हादसे के बाद 10 साल तक उन्हें उड़ानों से डर लगता रहा. अगर फ्लाइट में कोई खिड़की बंद करता तो वो असहज हो जाते. वो हमेशा बाहर के आसमान को देखते रहते ताकि खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. उन्होंने MailOnline को बताया, "मैं किसी से बात नहीं करता था. अगर बाहर काले बादल या तूफान दिखता तो लगता जैसे मैं नर्क में हूं." 27 साल बाद दिखा गजब का संयोग 27 साल बाद, ऐसा ही एक और विमान हादसा गुरुवार को भारत के अहमदाबाद में हुआ. एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो एक Boeing 787-8 ड्रीमलाइनर थी, अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरते ही सिर्फ 33 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान एक मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकरा गया. हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, लेकिन इस तबाही में एक व्यक्ति चमत्कारिक रूप से बच गया, जिनका नाम विश्वास कुमार रमेश है. उनका सीट नंबर भी वही था जो जेम्स की सीट थी- 11A. इस रहस्यमय संयोग ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. लोग इसे किस्मत का करिश्मा मान रहे हैं. ये भी पढ़ें:- अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया CEO का वीडियो मैसेज कॉपी था? अमेरिकन एयरलाइंस CEO से मिलती-जुलती स्पीच पर उठे सवाल

Jun 15, 2025 - 15:30
 0
इत्तेफाक या कुछ और? 2 हादसे, 2 देशों के यात्री और सीट नंबर-11A… अहमदाबाद और थाईलैंड विमान हादसे की हैरतअंगेज कहानी

Ahmedabad Plane Crash: दुनिया भर में इस वक्त एक चौंकाने वाला और रहस्यमय संयोग चर्चा में है. दो अलग-अलग देशों में लगभग 27 साल के अंतर से हुए दो विमान हादसों में एक ही सीट (11A) पर बैठे दो लोग मौत के मुंह से बच निकले. एक हादसा साल 1998 में थाईलैंड में हुआ था तो दूसरा 2025 में भारत के अहमदाबाद में. 

1998 में थाई एयरवेज की फ्लाइट TG261 सुरथानी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हुई थी. विमान में 146 लोग सवार थे, जिनमें से 101 की मौत हो गई. इस भयानक हादसे में जो लोग बच पाए, उनमें से एक थे जेम्स रूआंगसक लॉयचुसक, जो उस समय 20 साल के थाई अभिनेता और म्यूजिशियन थे. उनकी सीट भी 11A थी.

जेम्स ने अपने फेसबुक पर लिखा, "भारत के प्लेन हादसे में जो इकलौता व्यक्ति बचा, वह भी मेरी तरह सीट 11A पर बैठा था. ये पढ़कर रोंगटे खड़े हो गए." इस हादसे से तो वो बच गए, लेकिन इसका मानसिक असर उनके जीवन पर लंबे समय तक रहा.

10 साल तक फ्लाइट में सफर करने से डरते रहे जेम्स

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद 10 साल तक उन्हें उड़ानों से डर लगता रहा. अगर फ्लाइट में कोई खिड़की बंद करता तो वो असहज हो जाते. वो हमेशा बाहर के आसमान को देखते रहते ताकि खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. उन्होंने MailOnline को बताया, "मैं किसी से बात नहीं करता था. अगर बाहर काले बादल या तूफान दिखता तो लगता जैसे मैं नर्क में हूं."

27 साल बाद दिखा गजब का संयोग

27 साल बाद, ऐसा ही एक और विमान हादसा गुरुवार को भारत के अहमदाबाद में हुआ. एअर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो एक Boeing 787-8 ड्रीमलाइनर थी, अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन गैटविक के लिए उड़ान भरते ही सिर्फ 33 सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. विमान एक मेडिकल कॉलेज हॉस्टल से टकरा गया. हादसे में 241 लोगों की मौत हो गई, लेकिन इस तबाही में एक व्यक्ति चमत्कारिक रूप से बच गया, जिनका नाम विश्वास कुमार रमेश है. उनका सीट नंबर भी वही था जो जेम्स की सीट थी- 11A. इस रहस्यमय संयोग ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. लोग इसे किस्मत का करिश्मा मान रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-

अहमदाबाद विमान हादसे के बाद एअर इंडिया CEO का वीडियो मैसेज कॉपी था? अमेरिकन एयरलाइंस CEO से मिलती-जुलती स्पीच पर उठे सवाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow