इतनी खौफनाक बीमारी से जूझ चुकीं सुष्मिता सेन, दवाओं पर ही गुजरने लगी थी जिंदगी

बाॅलीवुड एक्ट्रेस सु​ष्मिता सेन ने पिछले दिनों कई हेल्थ क्राइसिस का सामना किया. हार्ट अटैक के बाद उन्हें ऑटोइम्यून डिसऑर्डर एडिसन डिजीज से जूझने की जानकारी मिली. इस डिजीज में उन्हें सर्वाइव करने के लिए लाइफलाॅन्ग स्टेराॅयड लेने की सलाह दी गई. लेकिन एक्ट्रेस ने न सिर्फ इस डिजीज से छुटकारा पाया, ब​ल्कि उनका स्टेराॅयड भी बंद हो गया. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की डिजीज में ये रिवर्सिबल किसी मिरेकल से कम नहीं है. आइए जानते हैं कि एडिसन डिजीज क्या है और कितनी खतरनाक होती है... एक्ट्रेस को क्या बीमारी थी? पिछले दिनों एक्ट्रेस ने अपनी ​डिजीज को लेकर जानकारी दी थी. रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस एडिसन डिजीज से पीड़ित थीं. शरीर में एड्रेनल ग्लैंड होते हैं. इन ग्लैंड का काम बाॅडी में कोर्टिसोल हार्मोन प्रोड्यूस करना होता है. जब ये ग्लैंड अपना काम करना बंद कर देते हैं तो बाॅडी कोर्टिसोल की कमी से जूझने लगती है. इसे एड्रेनल क्राइसिस कहा जाता है. एक्ट्रेस इसी समस्या से जूझ रहीं थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि इस ​स्थिति में डाॅक्टर ने उन्हें हर आठ घंटे में स्टेराॅयड हाइड्रोकार्टिसोन लेने की सलाह दी थी. एक्ट्रेस ने कैसे पाया बीमारी से छुटकारा? एक्ट्रेस की लाइफ दवाओं पर ​निर्भर हो गई ​थी. ऐसे में एक्ट्रेस ने चुनाैती भरा रास्ता चुना. उन्होंने जिमना​स्टिक, एंटी ग्रेविटी वर्कआउट, एरियल फिटनेस के साथ योग और डिटाॅक्स प्रोग्राम अपनाया. इसका असर चमत्कार के रूप में सामने आया. एक दिन इमरजेंसी मेडिकल केयर के दाैरान एक्ट्रेस को अस्पताल जाना पड़ा. वहां जांच की गई तो एक्ट्रेस की रिपोर्ट ने हर किसी को चाैंका दिया. डाॅक्टर ने एक्ट्रेस को बताया कि अब उन्हें स्टेराॅयड हाइड्रोकार्टिसोन लेने की जरूरत नहीं है. उनकी बाॅडी में फिर से कोर्टिसोल हार्मोन प्रोड्यूस होना शुरू हो गया है. डाॅक्टर ने बताया कि 35 साल के एक्सपीरियंस में उन्होंने ऐसा कभी नहीं देखा. एक्ट्रेस की रिपोर्ट को डाॅक्टर ने टि्रपल चेक किया. लेकिन हर बार रिपोर्ट एक जैसी आई.  एडिसन डिजीज कितनी खतरनाक? एड्रेनल ग्लैंड बाॅडी में किडनी के ऊपर एक छोटा सा ट्राईएंगुलर सा दिखने वाला ऑर्गन होता है. जब ये ग्लैंड अपना काम करना प्रभावित कर देता है तो शरीर जरूरी कोर्टिसोल हार्मोन की कमी से जूझने लगता है. ये हार्मोन बाॅडी में सोडियम और पोटे​शियम के बैलेंस को बनाए रखने में सहायक होता है. ये दोनों मिनरल्स बाॅडी में ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में ब्लड प्रेशर अनियंत्रित होने से कई ​तरह की दिक्कत देखने को मिल सकती हैं. इस तरह सामने आते हैं लक्षण मतली और उल्टी की समस्या बार-बार होना पेट में दर्द या बेचैनी बार-बार डायरिया की दिक्कत खाना खाने का मन न करना बिना किसी वजह के वजन कम होना मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द मांसपेशियों में थकान या कमजोरी ये भी पढ़ें: क्या सिर्फ वार्मअप करने से हो सकता है वजन कम, जानिए क्या है सच Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Jun 29, 2025 - 10:30
 0
इतनी खौफनाक बीमारी से जूझ चुकीं सुष्मिता सेन, दवाओं पर ही गुजरने लगी थी जिंदगी

बाॅलीवुड एक्ट्रेस सु​ष्मिता सेन ने पिछले दिनों कई हेल्थ क्राइसिस का सामना किया. हार्ट अटैक के बाद उन्हें ऑटोइम्यून डिसऑर्डर एडिसन डिजीज से जूझने की जानकारी मिली. इस डिजीज में उन्हें सर्वाइव करने के लिए लाइफलाॅन्ग स्टेराॅयड लेने की सलाह दी गई. लेकिन एक्ट्रेस ने न सिर्फ इस डिजीज से छुटकारा पाया, ब​ल्कि उनका स्टेराॅयड भी बंद हो गया. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की डिजीज में ये रिवर्सिबल किसी मिरेकल से कम नहीं है. आइए जानते हैं कि एडिसन डिजीज क्या है और कितनी खतरनाक होती है...

एक्ट्रेस को क्या बीमारी थी?

पिछले दिनों एक्ट्रेस ने अपनी ​डिजीज को लेकर जानकारी दी थी. रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस एडिसन डिजीज से पीड़ित थीं. शरीर में एड्रेनल ग्लैंड होते हैं. इन ग्लैंड का काम बाॅडी में कोर्टिसोल हार्मोन प्रोड्यूस करना होता है. जब ये ग्लैंड अपना काम करना बंद कर देते हैं तो बाॅडी कोर्टिसोल की कमी से जूझने लगती है. इसे एड्रेनल क्राइसिस कहा जाता है. एक्ट्रेस इसी समस्या से जूझ रहीं थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि इस ​स्थिति में डाॅक्टर ने उन्हें हर आठ घंटे में स्टेराॅयड हाइड्रोकार्टिसोन लेने की सलाह दी थी.

एक्ट्रेस ने कैसे पाया बीमारी से छुटकारा?

एक्ट्रेस की लाइफ दवाओं पर ​निर्भर हो गई ​थी. ऐसे में एक्ट्रेस ने चुनाैती भरा रास्ता चुना. उन्होंने जिमना​स्टिक, एंटी ग्रेविटी वर्कआउट, एरियल फिटनेस के साथ योग और डिटाॅक्स प्रोग्राम अपनाया. इसका असर चमत्कार के रूप में सामने आया. एक दिन इमरजेंसी मेडिकल केयर के दाैरान एक्ट्रेस को अस्पताल जाना पड़ा. वहां जांच की गई तो एक्ट्रेस की रिपोर्ट ने हर किसी को चाैंका दिया. डाॅक्टर ने एक्ट्रेस को बताया कि अब उन्हें स्टेराॅयड हाइड्रोकार्टिसोन लेने की जरूरत नहीं है. उनकी बाॅडी में फिर से कोर्टिसोल हार्मोन प्रोड्यूस होना शुरू हो गया है. डाॅक्टर ने बताया कि 35 साल के एक्सपीरियंस में उन्होंने ऐसा कभी नहीं देखा. एक्ट्रेस की रिपोर्ट को डाॅक्टर ने टि्रपल चेक किया. लेकिन हर बार रिपोर्ट एक जैसी आई. 

एडिसन डिजीज कितनी खतरनाक?

एड्रेनल ग्लैंड बाॅडी में किडनी के ऊपर एक छोटा सा ट्राईएंगुलर सा दिखने वाला ऑर्गन होता है. जब ये ग्लैंड अपना काम करना प्रभावित कर देता है तो शरीर जरूरी कोर्टिसोल हार्मोन की कमी से जूझने लगता है. ये हार्मोन बाॅडी में सोडियम और पोटे​शियम के बैलेंस को बनाए रखने में सहायक होता है. ये दोनों मिनरल्स बाॅडी में ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में ब्लड प्रेशर अनियंत्रित होने से कई ​तरह की दिक्कत देखने को मिल सकती हैं.

इस तरह सामने आते हैं लक्षण

  • मतली और उल्टी की समस्या बार-बार होना
  • पेट में दर्द या बेचैनी
  • बार-बार डायरिया की दिक्कत
  • खाना खाने का मन न करना
  • बिना किसी वजह के वजन कम होना
  • मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द
  • मांसपेशियों में थकान या कमजोरी

ये भी पढ़ें: क्या सिर्फ वार्मअप करने से हो सकता है वजन कम, जानिए क्या है सच

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow