आपके फोन पर हैकर्स की नजरें, UPI और WhatsApp पर खतरा, बचाव के लिए कर लें ये काम

देश में स्मार्टफोन यूज करने वालों की संख्या करोड़ों में है और यह उन डिवाइस लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है. आज स्मार्टफोन में बैंक अकाउंट, सोशल मीडिया अकाउंट, प्राइवेट फोटोज समेत काफी जरूरी डेटा स्टोर होता है. पैसों का लेनदेन हो या कोई निजी बात, आजकल सब कुछ स्मार्टफोन के जरिए ही हो रहा है. इसी के चलते हैकर्स की भी इस पर नजर रहती है. यूजर्स की छोटी-सी गलती से हैकर्स पैसे से लेकर संवेदनशील जानकारी समेत सब उड़ा सकते हैं. इसलिए स्मार्टफोन को हैकिंग से बचाने के लिए नीचे दी गई टिप्स जरूर फॉलो करें. मजबूत पासवर्ड रखें हैकिंग से बचने के लिए हमेशा मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें. बात चाहे स्मार्टफोन की हो, बैंक अकाउंट की हो या सोशल मीडिया अकाउंट की. मजबूत पासवर्ड को हैक करना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए अपने पासवर्ड में uppercase letters, lowercase letters, numbers और special characters यूज करें. इसके अलावा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी इनेबल रखें. यह आपके अकाउंट को सिक्योरिटी की एक और लेयर देता है. फोन और ऐप्स को रेगुलर अपडेट करें सेफ्टी के लिए अपने फोन और ऐप्स को रेगुलर अपडेट करते रहें. इससे ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम में आई सिक्योरिटी खामियां दूर हो जाती हैं. अगर फोन को समय पर अपडेट न किया जाए तो हैकर्स के लिए इसमें सेंध लगाना आसान हो जाता है. पब्लिक वाई-फाई के लालच में न आएं अगर आपको कहीं रेलवे स्टेशन, पार्क या कैफे आदि में फ्री वाई-फाई मिल रहा है तो इसके लालच में न आएं. दरअसल, पब्लिक वाई-फाई पर लोगों को निशाना बनाना हैकर्स के लिए बेहद आसान होता है. इसलिए कभी भी पब्लिक वाई-फाई पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या शॉपिंग आदि न करें.  केवल भरोसेमंद सोर्स से डाउनलोड करें ऐप्स ऐप डाउनलोड करने के लिए हमेशा भरोसेमंद सोर्स का यूज करें. कभी भी सोशल मीडिया पर या अनजान व्यक्ति से मिले लिंक पर क्लिक कर कोई ऐप डाउनलोड न करें. कई बार हैकर्स असली जैसी मालवेयर वाली नकली ऐप्स बना लेते हैं. इन ऐप्स को इंस्टॉल करते ही फोन का सारा डेटा हैकर्स के हाथ लग सकता है. इसलिए हमेशा गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर जैसे भरोसेमंद सोर्स से ऐप्स डाउनलोड करें. ये भी पढ़ें- Apple iPhone 17 Series की लॉन्च डेट कंफर्म, आईफोन के अलावा और ये प्रोडक्ट भी आएंगे, जानें सारी डिटेल

Aug 27, 2025 - 10:30
 0
आपके फोन पर हैकर्स की नजरें, UPI और WhatsApp पर खतरा, बचाव के लिए कर लें ये काम

देश में स्मार्टफोन यूज करने वालों की संख्या करोड़ों में है और यह उन डिवाइस लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका है. आज स्मार्टफोन में बैंक अकाउंट, सोशल मीडिया अकाउंट, प्राइवेट फोटोज समेत काफी जरूरी डेटा स्टोर होता है. पैसों का लेनदेन हो या कोई निजी बात, आजकल सब कुछ स्मार्टफोन के जरिए ही हो रहा है. इसी के चलते हैकर्स की भी इस पर नजर रहती है. यूजर्स की छोटी-सी गलती से हैकर्स पैसे से लेकर संवेदनशील जानकारी समेत सब उड़ा सकते हैं. इसलिए स्मार्टफोन को हैकिंग से बचाने के लिए नीचे दी गई टिप्स जरूर फॉलो करें.

मजबूत पासवर्ड रखें

हैकिंग से बचने के लिए हमेशा मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें. बात चाहे स्मार्टफोन की हो, बैंक अकाउंट की हो या सोशल मीडिया अकाउंट की. मजबूत पासवर्ड को हैक करना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए अपने पासवर्ड में uppercase letters, lowercase letters, numbers और special characters यूज करें. इसके अलावा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी इनेबल रखें. यह आपके अकाउंट को सिक्योरिटी की एक और लेयर देता है.

फोन और ऐप्स को रेगुलर अपडेट करें

सेफ्टी के लिए अपने फोन और ऐप्स को रेगुलर अपडेट करते रहें. इससे ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम में आई सिक्योरिटी खामियां दूर हो जाती हैं. अगर फोन को समय पर अपडेट न किया जाए तो हैकर्स के लिए इसमें सेंध लगाना आसान हो जाता है.

पब्लिक वाई-फाई के लालच में न आएं

अगर आपको कहीं रेलवे स्टेशन, पार्क या कैफे आदि में फ्री वाई-फाई मिल रहा है तो इसके लालच में न आएं. दरअसल, पब्लिक वाई-फाई पर लोगों को निशाना बनाना हैकर्स के लिए बेहद आसान होता है. इसलिए कभी भी पब्लिक वाई-फाई पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन या शॉपिंग आदि न करें. 

केवल भरोसेमंद सोर्स से डाउनलोड करें ऐप्स

ऐप डाउनलोड करने के लिए हमेशा भरोसेमंद सोर्स का यूज करें. कभी भी सोशल मीडिया पर या अनजान व्यक्ति से मिले लिंक पर क्लिक कर कोई ऐप डाउनलोड न करें. कई बार हैकर्स असली जैसी मालवेयर वाली नकली ऐप्स बना लेते हैं. इन ऐप्स को इंस्टॉल करते ही फोन का सारा डेटा हैकर्स के हाथ लग सकता है. इसलिए हमेशा गूगल प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर जैसे भरोसेमंद सोर्स से ऐप्स डाउनलोड करें.

ये भी पढ़ें-

Apple iPhone 17 Series की लॉन्च डेट कंफर्म, आईफोन के अलावा और ये प्रोडक्ट भी आएंगे, जानें सारी डिटेल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow