आज क्यों बंद है शेयर बाजार, मई की शुरुआत में ही क्यों नहीं हो रहीं ट्रेडिंग, जानें खास वजह
Stock Market Holiday Today: एक दिन पहले यानी 30 अप्रैल को शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद फिर रिकवरी का दौर दिखा और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ऊपर चढ़ा. हालांकि दिन के अंत में मुनाफावसूली पर ब्रेक लग गया. ऐसे में निवेशक एक दिन बाद यानी आज स्टॉक मार्केट खुलने का इंतजार कर रहे थे. लेकिन आज 1 मई 2025 को महाराष्ट्र दिवस है और इस मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा. इसकी वजह है एनएसई यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों ही मुंबई में है. यानी आज किसी तरह की इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी और एसएलबी में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी. शेयर बाजार भले ही बंद हो लेकिन एमसीएक्स पर आंशिक ट्रेडिंग होगी और ये शाम को 5 बजे से रात साढ़े ग्यारह बजे तक होगी. इस दौरान इन्वेस्टर्स चांदी, क्रूड ऑयल और अन्य कॉमोडिटी प्रोडक्ट्स में कारोबार कर पाएंगे. कब कब इस साल रहेगा बाजार बंद आइये जानते हैं इस साल शेयर बाजार कब-कब बंद रहेगा- 1 मई को महाराष्ट्र दिवस की वजह से स्टॉक मार्केट बंद है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की वजह से भी ट्रेडिंग नहीं होगी. इसके अलावा, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर भी एनएसई और बीएसई बंद रहेगा. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर भी बाजार बंद होगा. जबकि 21-22 अक्टूबर पर दिवाली पर ट्रेडिंग नहीं होगी. 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर बाजार बंद रहेगा तो वहीं 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर भी एनएसई-बीएसई बंद रहेगा. एक दिन पहले 30 अप्रैल यानी बुधवार को शेयर बाजार पहले लाल निशान पर खुला था लेकिन फिर रिकवरी किया. बाद में कारोबारी दिन के आखिर में सेंसेक्स 272 अंक गिरकर 80,016 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 करीब 90 प्वाइंट गिरकर 24,246 के स्तर पर बंद हुआ था. शेयर बाजार में अब अगला कारोबार 2 मई यानी शुक्रवार को होगा. इधर, अब सबकी निगाहें कंपनियों के आ रहे तिमाही नतीजे और वैश्विक संकेतों के ऊपर रहेंगी. ये भी पढ़ें: दिल्ली में अक्षय तृतीया पर 21 हजार शादियां, 5000 करोड़ तक पहुंच सकता है खर्च, CAIT ने मांगा 'उद्योग का दर्जा'

Stock Market Holiday Today: एक दिन पहले यानी 30 अप्रैल को शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट के बाद फिर रिकवरी का दौर दिखा और सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ऊपर चढ़ा. हालांकि दिन के अंत में मुनाफावसूली पर ब्रेक लग गया. ऐसे में निवेशक एक दिन बाद यानी आज स्टॉक मार्केट खुलने का इंतजार कर रहे थे.
लेकिन आज 1 मई 2025 को महाराष्ट्र दिवस है और इस मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा. इसकी वजह है एनएसई यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज दोनों ही मुंबई में है. यानी आज किसी तरह की इक्विटी, डेरिवेटिव्स, करेंसी और एसएलबी में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी.
शेयर बाजार भले ही बंद हो लेकिन एमसीएक्स पर आंशिक ट्रेडिंग होगी और ये शाम को 5 बजे से रात साढ़े ग्यारह बजे तक होगी. इस दौरान इन्वेस्टर्स चांदी, क्रूड ऑयल और अन्य कॉमोडिटी प्रोडक्ट्स में कारोबार कर पाएंगे.
कब कब इस साल रहेगा बाजार बंद
आइये जानते हैं इस साल शेयर बाजार कब-कब बंद रहेगा-
1 मई को महाराष्ट्र दिवस की वजह से स्टॉक मार्केट बंद है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की वजह से भी ट्रेडिंग नहीं होगी. इसके अलावा, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर भी एनएसई और बीएसई बंद रहेगा. 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर भी बाजार बंद होगा. जबकि 21-22 अक्टूबर पर दिवाली पर ट्रेडिंग नहीं होगी. 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती के मौके पर बाजार बंद रहेगा तो वहीं 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर भी एनएसई-बीएसई बंद रहेगा.
एक दिन पहले 30 अप्रैल यानी बुधवार को शेयर बाजार पहले लाल निशान पर खुला था लेकिन फिर रिकवरी किया. बाद में कारोबारी दिन के आखिर में सेंसेक्स 272 अंक गिरकर 80,016 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 50 करीब 90 प्वाइंट गिरकर 24,246 के स्तर पर बंद हुआ था. शेयर बाजार में अब अगला कारोबार 2 मई यानी शुक्रवार को होगा. इधर, अब सबकी निगाहें कंपनियों के आ रहे तिमाही नतीजे और वैश्विक संकेतों के ऊपर रहेंगी.
What's Your Reaction?






