अमित शाह से मिले जीतन राम मांझी, NDA में सीट बंटवारे को लेकर कह दी बड़ी बात

Union Minister Jitan Ram Manjhi : केंद्रीय मंत्री और बिहार की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. हालांकि इस मुलाकात को बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे की बातचीत से जुड़ी अटकलों को खारिज करते हुए मांझी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के गठन के बाद अमित शाह के साथ यह उनकी पहली औपचारिक मुलाकात थी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के प्रति आभार जताया क्यूंकि इकलौता सांसद होने के बावजूद उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया. पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी की पार्टी ने NDA में सात सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से चार पर जीत दर्ज की. माना जा रहा है कि इस बार मांझी बिहार में ज्यादा सीटें चाहते हैं. पिछले कुछ समय में उन्होंने इसको लेकर बयान भी दिए हैं. लेकिन आज यानी सोमवार (28 अप्रैल) की दोपहर केंद्रीय गृह मंत्री से करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद मांझी ने कहा कि अमित शाह ने बिहार को लेकर पूछा तो मैंने कहा कि बिहार में NDA की सरकार बनेगी, पक्ष में हवा चल रही है. चिंता की जरूरत नहीं है. सीट को लेकर मैंने अभी कोई मांग नहीं की- जीतन राम मांझी मांझी ने आगे कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. भाजपा नेता संजय जायसवाल के साथ कुछ दिन पहले ही बात हो चुकी है कि जून–जुलाई में NDA के दलों की बैठक में सीटों को लेकर चर्चा होगी. सीटों को लेकर मैंने अभी कोई मांग नहीं की है. अपने बयानों को लेकर मांझी ने कहा कि मैंने कार्यकर्ताओं की राय आगे रखी है. NDA की बैठक में इस पर अपनी बात रखुंगा. सभी दलों को सम्मानजनक स्थान दिया जाएगा. बिहार के सीएम फेस को लेकर बोले जीतन राम मांझी मांझी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिकायत करते हुए कहा, “बिहार में 20 सूत्री समितियों के गठन में उनकी पार्टी की उपेक्षा हुई है जिससे उन्हें दुख पहुंचा है. मांझी के मुताबिक, अमित शाह ने शिकायत दूर करने का भरोसा दिया. वहीं, मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर मांझी ने कहा कि कोई असमंजस नहीं है. हम नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे, 225 सीटें जीतेंगे और नीतीश फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे. बिहार में शराबबंदी को लेकर मांझी ने नीतिश को दी सलाह एक सवाल के जवाब में मांझी ने कहा कि ताड़ी को नीतीश कुमार ने छूट दी ही हुई है. हालांकि, शराबबंदी को लागू करने में प्रशासनिक स्तर पर दिक्कतें हैं. अधिकारी गड़बड़ करते हैं. नीतीश कुमार को अपने तंत्र पर कड़ाई करनी चाहिए. छोटे मामलों में फंसे लोगों के मुकदमे वापस लेने चाहिए. ये NDA के हित में होगा.

Apr 28, 2025 - 22:30
 0
अमित शाह से मिले जीतन राम मांझी, NDA में सीट बंटवारे को लेकर कह दी बड़ी बात

Union Minister Jitan Ram Manjhi : केंद्रीय मंत्री और बिहार की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. हालांकि इस मुलाकात को बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे की बातचीत से जुड़ी अटकलों को खारिज करते हुए मांझी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के गठन के बाद अमित शाह के साथ यह उनकी पहली औपचारिक मुलाकात थी, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के प्रति आभार जताया क्यूंकि इकलौता सांसद होने के बावजूद उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया.

पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में जीतन राम मांझी की पार्टी ने NDA में सात सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से चार पर जीत दर्ज की. माना जा रहा है कि इस बार मांझी बिहार में ज्यादा सीटें चाहते हैं. पिछले कुछ समय में उन्होंने इसको लेकर बयान भी दिए हैं. लेकिन आज यानी सोमवार (28 अप्रैल) की दोपहर केंद्रीय गृह मंत्री से करीब आधे घंटे की मुलाकात के बाद मांझी ने कहा कि अमित शाह ने बिहार को लेकर पूछा तो मैंने कहा कि बिहार में NDA की सरकार बनेगी, पक्ष में हवा चल रही है. चिंता की जरूरत नहीं है.

सीट को लेकर मैंने अभी कोई मांग नहीं की- जीतन राम मांझी

मांझी ने आगे कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. भाजपा नेता संजय जायसवाल के साथ कुछ दिन पहले ही बात हो चुकी है कि जून–जुलाई में NDA के दलों की बैठक में सीटों को लेकर चर्चा होगी. सीटों को लेकर मैंने अभी कोई मांग नहीं की है. अपने बयानों को लेकर मांझी ने कहा कि मैंने कार्यकर्ताओं की राय आगे रखी है. NDA की बैठक में इस पर अपनी बात रखुंगा. सभी दलों को सम्मानजनक स्थान दिया जाएगा.

बिहार के सीएम फेस को लेकर बोले जीतन राम मांझी

मांझी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शिकायत करते हुए कहा, “बिहार में 20 सूत्री समितियों के गठन में उनकी पार्टी की उपेक्षा हुई है जिससे उन्हें दुख पहुंचा है. मांझी के मुताबिक, अमित शाह ने शिकायत दूर करने का भरोसा दिया. वहीं, मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर मांझी ने कहा कि कोई असमंजस नहीं है. हम नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ेंगे, 225 सीटें जीतेंगे और नीतीश फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.

बिहार में शराबबंदी को लेकर मांझी ने नीतिश को दी सलाह

एक सवाल के जवाब में मांझी ने कहा कि ताड़ी को नीतीश कुमार ने छूट दी ही हुई है. हालांकि, शराबबंदी को लागू करने में प्रशासनिक स्तर पर दिक्कतें हैं. अधिकारी गड़बड़ करते हैं. नीतीश कुमार को अपने तंत्र पर कड़ाई करनी चाहिए. छोटे मामलों में फंसे लोगों के मुकदमे वापस लेने चाहिए. ये NDA के हित में होगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow