अब 'हरिजन' शब्द का नहीं होगा इस्तेमाल, लिखना होगा अनुसूचित जाति, जानें किस राज्य ने लिया बड़ा फैसला
ओडिशा की बीजेपी सरकार ने हरिजन शब्द के इस्तेमाल को लेकर अब बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने इसकी जगह अनुसूचित जाति शब्द को महत्व दिया है. बता दें कि हरिजन की जगह अब अनुसूचित जाति शब्द का प्रयोग करने को लेकर पत्र जारी किया गया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा सरकार के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने सभी विभागों, सार्वजनिक संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी आधिकारिक पत्र-व्यवहार या दस्तावेज़ में अब हरिजन शब्द का प्रयोग न करें. विभाग ने केवल अंग्रेजी में संवैधानिक शब्द 'अनुसूचित जाति' और संविधान के अनुसार उडिया में उसके उचित अनुवाद का ही प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं. जाति प्रमाणपत्र में किस शब्द का होगा इस्तेमालविभाग द्वारा जारी किए गए लेटर के मुताबिक प्रदेश के सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में हरिजन शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. जाति प्रमाणपत्र में भी अब इस शब्द का प्रयोग नहीं होगा. यानि कि जाति प्रमाणपत्र में भी अनुसूचित जाति शब्द का ही लिखना होगा. हरिजन शब्द के इस्तेमाल पर ओडिशा में होता रहा है बवालआपको बता दें कि ओडिशा राज्य में हरिजन शब्द को लेकर विभिन्न स्थानों पर विवाद की घटनाएं सामने आती रही हैं. यहां तक कि ‘हरिजन’ शब्द को लेकर सामूहिक विवाद और हिंसा की भी कई घटनाएं हुई हैं. राज्य में हरिजन शब्द के इस्तेमाल को लेकर कई मामले थाने और कोर्ट तक पहुंचे हैं. केंद्र सरकार ने ‘हरिजन’ शब्द को कई साल पहले ही समाप्त कर दिया था. अब इसकी जगह अनुसूचित जाति शब्द इस्तेमाल होता है और हरिजन शब्द का प्रयोग ना के बराबर है. ये भी पढ़ें Constitution Club Elections: सपा, कांग्रेस, टीएमसी ने जिताया BJP नेता राजीव प्रताप रूडी को चुनाव, जीत के बाद बोले- '100 से ज्यादा वोटों...'

ओडिशा की बीजेपी सरकार ने हरिजन शब्द के इस्तेमाल को लेकर अब बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार ने इसकी जगह अनुसूचित जाति शब्द को महत्व दिया है. बता दें कि हरिजन की जगह अब अनुसूचित जाति शब्द का प्रयोग करने को लेकर पत्र जारी किया गया है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा सरकार के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति विकास, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने सभी विभागों, सार्वजनिक संस्थानों और शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे किसी भी आधिकारिक पत्र-व्यवहार या दस्तावेज़ में अब हरिजन शब्द का प्रयोग न करें. विभाग ने केवल अंग्रेजी में संवैधानिक शब्द 'अनुसूचित जाति' और संविधान के अनुसार उडिया में उसके उचित अनुवाद का ही प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं.
जाति प्रमाणपत्र में किस शब्द का होगा इस्तेमाल
विभाग द्वारा जारी किए गए लेटर के मुताबिक प्रदेश के सभी सरकारी और निजी कार्यालयों में हरिजन शब्द का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. जाति प्रमाणपत्र में भी अब इस शब्द का प्रयोग नहीं होगा. यानि कि जाति प्रमाणपत्र में भी अनुसूचित जाति शब्द का ही लिखना होगा.
हरिजन शब्द के इस्तेमाल पर ओडिशा में होता रहा है बवाल
आपको बता दें कि ओडिशा राज्य में हरिजन शब्द को लेकर विभिन्न स्थानों पर विवाद की घटनाएं सामने आती रही हैं. यहां तक कि ‘हरिजन’ शब्द को लेकर सामूहिक विवाद और हिंसा की भी कई घटनाएं हुई हैं. राज्य में हरिजन शब्द के इस्तेमाल को लेकर कई मामले थाने और कोर्ट तक पहुंचे हैं. केंद्र सरकार ने ‘हरिजन’ शब्द को कई साल पहले ही समाप्त कर दिया था. अब इसकी जगह अनुसूचित जाति शब्द इस्तेमाल होता है और हरिजन शब्द का प्रयोग ना के बराबर है.
ये भी पढ़ें
What's Your Reaction?






