अब ऐप्पल म्यूजिक के लिए नहीं देना पड़ेगा पैसा, यह कंपनी फ्री में दे रही सब्सक्रिप्शन, यूजर्स की हुई मौज

टेलीकॉम कंपनियों के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने की होड़ लगी रहती है. इस होड़ का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलता है और उन्हें कम कीमत में बेहतर सुविधाएं मिल पाती हैं. पिछले काफी समय से जियो, एयरटेल और VI अपने रिचार्ज प्लान्स के साथ कई तरह के बेनेफिट ऑफर कर रही हैं. इसी कड़ी में अब एयरटेल ग्राहकों को ऐपल म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है. पहले यह बेनेफिट कंपनी के केवल पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए था, लेकिन अब प्रीपेड ग्राहक भी इसका फायदा उठा सकते हैं. एयरटेल यूजर्स को मिल रहे ये बेनेफिट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई प्रीपेड यूजर्स ने एयरटेल थैंक्स ऐप में ऐपल म्यूजिक बेनेफिट को स्पॉट किया है. यहां दिए गए बैनर से पता चलता है कि ऐपल म्यूजिक को 6 महीने के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के स्ट्रीम किया जा सकता है और इसके बाद यूजर्स को हर महीने 119 रुपये चुकाने होंगे. हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि एयरटेल ने इसी साल फरवरी में अपने ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए ऐपल टीवी प्लस और ऐपल म्यूजिक ऑफर करना शुरू किया था.  जियो के इस प्लान में मिल रहा नेटफ्लिक्स का फायदा एयरटेल की तरह जियो भी अपने यूजर्स के लिए कई बेनेफिट ऑफर कर रही है. कंपनी के 1799 रुपये के प्लान यूजर्स को नेटफ्लिक्स और जियोहॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें रोजाना 3GB हाई स्पीड डेटा की दर से कुल 252GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. इसके अन्य फायदों की बात करें तो प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS, 50GB जियोAI क्लाउड स्टोरेज और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है.  

Aug 19, 2025 - 10:30
 0
अब ऐप्पल म्यूजिक के लिए नहीं देना पड़ेगा पैसा, यह कंपनी फ्री में दे रही सब्सक्रिप्शन, यूजर्स की हुई मौज

टेलीकॉम कंपनियों के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने की होड़ लगी रहती है. इस होड़ का सीधा फायदा ग्राहकों को मिलता है और उन्हें कम कीमत में बेहतर सुविधाएं मिल पाती हैं. पिछले काफी समय से जियो, एयरटेल और VI अपने रिचार्ज प्लान्स के साथ कई तरह के बेनेफिट ऑफर कर रही हैं. इसी कड़ी में अब एयरटेल ग्राहकों को ऐपल म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है. पहले यह बेनेफिट कंपनी के केवल पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड ग्राहकों के लिए था, लेकिन अब प्रीपेड ग्राहक भी इसका फायदा उठा सकते हैं.

एयरटेल यूजर्स को मिल रहे ये बेनेफिट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई प्रीपेड यूजर्स ने एयरटेल थैंक्स ऐप में ऐपल म्यूजिक बेनेफिट को स्पॉट किया है. यहां दिए गए बैनर से पता चलता है कि ऐपल म्यूजिक को 6 महीने के लिए बिना किसी अतिरिक्त लागत के स्ट्रीम किया जा सकता है और इसके बाद यूजर्स को हर महीने 119 रुपये चुकाने होंगे. हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है. बता दें कि एयरटेल ने इसी साल फरवरी में अपने ब्रॉडबैंड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए ऐपल टीवी प्लस और ऐपल म्यूजिक ऑफर करना शुरू किया था. 

जियो के इस प्लान में मिल रहा नेटफ्लिक्स का फायदा

एयरटेल की तरह जियो भी अपने यूजर्स के लिए कई बेनेफिट ऑफर कर रही है. कंपनी के 1799 रुपये के प्लान यूजर्स को नेटफ्लिक्स और जियोहॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. यह प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें रोजाना 3GB हाई स्पीड डेटा की दर से कुल 252GB डेटा ऑफर किया जा रहा है. इसके अन्य फायदों की बात करें तो प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS, 50GB जियोAI क्लाउड स्टोरेज और अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है.  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow