अगर दिल्ली से दुबई जाएं भारत-पाकिस्तान मैच देखने, तो कितने रुपये होंगे खर्च? एक क्लिक में जानें सारी डिटेल
IND vs PAK Match Flight Ticket Price: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार क्रिकेट मैच होने जा रहा है. एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को ये मुकाबला खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच दुबई में होगा. भारत-पाक मैच को लेकर हमेशा ही लोगों के बीच रोमांच बना रहता है. वहीं लोग इस मैच को देखने के लिए खूब खर्चा करके जाने के लिए भी तैयार रहते हैं. वहीं अगर आप दुबई में ये मैच देखने जाना चाहते हैं, तब फ्लाइट से जाने पर कम से कम कितना खर्च होगा, आइए जानते हैं. दिल्ली से दुबई जाने में कितना खर्च? भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाला मैच देखने के लिए अगर आप दुबई जाना चाहते हैं, तब दिल्ली से आप फ्लाइट ले सकते हैं. इसके अलावा आप जिस भी शहर में रहते हैं, वहां से नजदीक एयरपोर्ट से भी दुबई की फ्लाइट के बारे में जानकारी ले सकते हैं. वहीं दिल्ली से दुबई जाने में एक व्यक्ति के 15 हजार रुपये खर्च हो सकते हैं. अगर आप स्पाइस जेट की सुबह 07:45 वाली फ्लाइट लेते हैं, तब ये फ्लाइट आपको 10:10 पर दुबई पहुंचाएगी, जिसकी एक व्यक्ति फ्लाइट की टिकट प्राइस 13,753 रुपये है. अगर आप एअर इंडिया से सुबह 7:20 वाली फ्लाइट लेते हैं, तब उससे आप सुबह 9:30 बजे दुबई पहुंचेंगे. इसका एक एडल्ट व्यक्ति का खर्च 15,574 रुपये होगा. अगर आप Atihad Airways से ट्रेवल करते हैं तो सुबह 04:50 वाली फ्लाइट से सुबह 7 बजे तक अबू धाबी पहुंच जाएंगे और यहां से दुबई 127 किलोमीटर दूर है. इस फ्लाइट का एक व्यक्ति का खर्च करीब 16 हजार रुपये होगा. Emirates की 14 सितंबर को फ्लाइट दोपहर 4:20 की है. वहीं ये फ्लाइट शाम 6:20 पर आपको दुबई पहुंचा देगी. इस फ्लाइट का खर्च 19,612 रुपये है. रिटर्न टिकट में कितना खर्च? भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बाद आप अगले दिन 15 सितंबर की रिटर्न टिकट करा सकते हैं. उसका खर्च भी 15 से 20 हजार रुपये के भी आ सकता है. वहीं अगर आप कुछ दिन बाद की टिकट कराना चाहे, तब भी यही खर्च रहेगा. यह भी पढ़ें 2025 एशिया कप में कितनी बार होगा भारत और पाकिस्तान के बीच मैच? जानें वेन्यू और तारीख समेत सारी डिटेल्स

IND vs PAK Match Flight Ticket Price: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार क्रिकेट मैच होने जा रहा है. एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को ये मुकाबला खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच ये मैच दुबई में होगा. भारत-पाक मैच को लेकर हमेशा ही लोगों के बीच रोमांच बना रहता है. वहीं लोग इस मैच को देखने के लिए खूब खर्चा करके जाने के लिए भी तैयार रहते हैं. वहीं अगर आप दुबई में ये मैच देखने जाना चाहते हैं, तब फ्लाइट से जाने पर कम से कम कितना खर्च होगा, आइए जानते हैं.
दिल्ली से दुबई जाने में कितना खर्च?
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाला मैच देखने के लिए अगर आप दुबई जाना चाहते हैं, तब दिल्ली से आप फ्लाइट ले सकते हैं. इसके अलावा आप जिस भी शहर में रहते हैं, वहां से नजदीक एयरपोर्ट से भी दुबई की फ्लाइट के बारे में जानकारी ले सकते हैं. वहीं दिल्ली से दुबई जाने में एक व्यक्ति के 15 हजार रुपये खर्च हो सकते हैं.
- अगर आप स्पाइस जेट की सुबह 07:45 वाली फ्लाइट लेते हैं, तब ये फ्लाइट आपको 10:10 पर दुबई पहुंचाएगी, जिसकी एक व्यक्ति फ्लाइट की टिकट प्राइस 13,753 रुपये है.
- अगर आप एअर इंडिया से सुबह 7:20 वाली फ्लाइट लेते हैं, तब उससे आप सुबह 9:30 बजे दुबई पहुंचेंगे. इसका एक एडल्ट व्यक्ति का खर्च 15,574 रुपये होगा.
- अगर आप Atihad Airways से ट्रेवल करते हैं तो सुबह 04:50 वाली फ्लाइट से सुबह 7 बजे तक अबू धाबी पहुंच जाएंगे और यहां से दुबई 127 किलोमीटर दूर है. इस फ्लाइट का एक व्यक्ति का खर्च करीब 16 हजार रुपये होगा.
- Emirates की 14 सितंबर को फ्लाइट दोपहर 4:20 की है. वहीं ये फ्लाइट शाम 6:20 पर आपको दुबई पहुंचा देगी. इस फ्लाइट का खर्च 19,612 रुपये है.
रिटर्न टिकट में कितना खर्च?
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बाद आप अगले दिन 15 सितंबर की रिटर्न टिकट करा सकते हैं. उसका खर्च भी 15 से 20 हजार रुपये के भी आ सकता है. वहीं अगर आप कुछ दिन बाद की टिकट कराना चाहे, तब भी यही खर्च रहेगा.
यह भी पढ़ें
What's Your Reaction?






