अगर इंडियंस देशभक्त हैं तो..., 2025 एशिया कप में भारत-पाक मैच पर ये क्या बोल गए वसीम अकरम?

14 सितंबर, इस तारीख को नोट कर लीजिये, क्योंकि इसी दिन एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK Asia Cup) मैच होना है. उससे पहले पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का मानना है कि इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार होगी. पूरे भारतवर्ष में इस मांग ने जोर पकड़ा है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए. मगर अकरम कहते हैं कि वो सिर्फ भारत-पाक मैच के जरिए अच्छा मनोरंजन चाहते हैं. अगर इंडियंस देशभक्त हैं तो... टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट के मुताबिक वसीम अकरम ने कहा, "मुझे विश्वास है कि पहले हो चुके भारत-पाक मैचों की तरह ये भी मनोरंजक रहेगा. मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि दोनों देशों के खिलाड़ी और फैंस अपनी हद में रहें. अगर इंडियंस देशभक्त हैं और अपनी टीम को जीतना चाहते हैं तो यही बात पाकिस्तान पर भी लागू होती है. हाल के दिनों में टीम इंडिया की फॉर्म बेहतर रही है और वो जीत की दावेदार होगी, लेकिन मैच वाले दिन जो दबाव को बेहतर झेल पाएगी, जीत उसी की होगी." बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान कुल 3 बार आमने-सामने आ सकते हैं. 14 सितंबर को उनका ग्रुप स्टेज का मैच होगा. उसके बाद उनकी सुपर-4 स्टेज में टक्कर हो सकती है और फाइनल में भी उनका आमने-सामने आना संभव है. अकरम ने आगे यह भी इच्छा जताई कि भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा से टेस्ट सीरीज खेली जा सके. हालांकि भारत सरकार की नई नीति के चलते फिलहाल यह संभव नहीं है. नई नीति के तहत टीम इंडिया, पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी. एशिया कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 18 बार हुई है, जिनमें से 10 बार टीम इंडिया जीती है, 6 बार पाकिस्तान जीता और उनके दो मैच ड्रॉ पर छूटे थे. यह भी पढ़ें: एशिया कप T20 के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े टीम स्कोर, जानिए किस टीम ने बनाए सबसे ज्यादा रन?

Aug 27, 2025 - 17:30
 0
अगर इंडियंस देशभक्त हैं तो..., 2025 एशिया कप में भारत-पाक मैच पर ये क्या बोल गए वसीम अकरम?

14 सितंबर, इस तारीख को नोट कर लीजिये, क्योंकि इसी दिन एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK Asia Cup) मैच होना है. उससे पहले पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का मानना है कि इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार होगी. पूरे भारतवर्ष में इस मांग ने जोर पकड़ा है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए. मगर अकरम कहते हैं कि वो सिर्फ भारत-पाक मैच के जरिए अच्छा मनोरंजन चाहते हैं.

अगर इंडियंस देशभक्त हैं तो...

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट के मुताबिक वसीम अकरम ने कहा, "मुझे विश्वास है कि पहले हो चुके भारत-पाक मैचों की तरह ये भी मनोरंजक रहेगा. मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि दोनों देशों के खिलाड़ी और फैंस अपनी हद में रहें. अगर इंडियंस देशभक्त हैं और अपनी टीम को जीतना चाहते हैं तो यही बात पाकिस्तान पर भी लागू होती है. हाल के दिनों में टीम इंडिया की फॉर्म बेहतर रही है और वो जीत की दावेदार होगी, लेकिन मैच वाले दिन जो दबाव को बेहतर झेल पाएगी, जीत उसी की होगी."

बता दें कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान कुल 3 बार आमने-सामने आ सकते हैं. 14 सितंबर को उनका ग्रुप स्टेज का मैच होगा. उसके बाद उनकी सुपर-4 स्टेज में टक्कर हो सकती है और फाइनल में भी उनका आमने-सामने आना संभव है. अकरम ने आगे यह भी इच्छा जताई कि भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच दोबारा से टेस्ट सीरीज खेली जा सके. हालांकि भारत सरकार की नई नीति के चलते फिलहाल यह संभव नहीं है. नई नीति के तहत टीम इंडिया, पाकिस्तान के साथ कोई भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलेगी.

एशिया कप इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टक्कर 18 बार हुई है, जिनमें से 10 बार टीम इंडिया जीती है, 6 बार पाकिस्तान जीता और उनके दो मैच ड्रॉ पर छूटे थे.

यह भी पढ़ें:

एशिया कप T20 के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े टीम स्कोर, जानिए किस टीम ने बनाए सबसे ज्यादा रन?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow