WTC Final Prize Money: WTC फाइनल विजेता की होगी छप्परफाड़ कमाई, ICC ने किया बंपर प्राइज मनी का एलान

WTC 2025 Final Prize Money: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की प्राइज मनी की घोषणा हो गई है. फाइनल मैच 11-15 जून तक ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है. इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता के लिए रिकॉर्ड प्राइज मनी का एलान हुआ है. बता दें कि इस बार WTC के लिए करोड़ों रुपयों का प्राइज पूल रखा गया है, जो पिछली बार से 125 प्रतिशत अधिक बताया गया है. विजेता को बंपर प्राइज मनी दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता को करीब 30 करोड़ 8 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलने वाली है. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उपविजेता को करीब 18.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. बताते चलें कि पिछली बार उपविजेता को सिर्फ 6.8 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर मिले थे. प्राइज मनी की रकम में बढ़ोतरी के जरिए ICC ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया है. अच्छी बात यह है कि तीसरे-चौथे से लेकर अंतिम स्थान तक कोई टीम खाली हाथ नहीं लौटेगी. पिछले दोनों फाइनल खेल चुका भारत इस बार तीसरे स्थान पर रहा, उसे भी ईनाम के रूप में 12 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं.   अपडेट जारी है...

May 15, 2025 - 15:30
 0
WTC Final Prize Money: WTC फाइनल विजेता की होगी छप्परफाड़ कमाई, ICC ने किया बंपर प्राइज मनी का एलान

WTC 2025 Final Prize Money: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की प्राइज मनी की घोषणा हो गई है. फाइनल मैच 11-15 जून तक ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाना है. इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता के लिए रिकॉर्ड प्राइज मनी का एलान हुआ है. बता दें कि इस बार WTC के लिए करोड़ों रुपयों का प्राइज पूल रखा गया है, जो पिछली बार से 125 प्रतिशत अधिक बताया गया है.

विजेता को बंपर प्राइज मनी

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के विजेता को करीब 30 करोड़ 8 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलने वाली है. वहीं फाइनल में हारने वाली टीम यानी उपविजेता को करीब 18.5 करोड़ रुपये मिलेंगे. बताते चलें कि पिछली बार उपविजेता को सिर्फ 6.8 करोड़ रुपये ईनाम के तौर पर मिले थे.

प्राइज मनी की रकम में बढ़ोतरी के जरिए ICC ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने का प्रयास किया है. अच्छी बात यह है कि तीसरे-चौथे से लेकर अंतिम स्थान तक कोई टीम खाली हाथ नहीं लौटेगी. पिछले दोनों फाइनल खेल चुका भारत इस बार तीसरे स्थान पर रहा, उसे भी ईनाम के रूप में 12 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं.

 

अपडेट जारी है...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow