WTC Final 2025: “ओए इधर आ…..क्या बोला तू..” जब इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने खोया आपा और एक दर्शक को मारने पर उतर आए

WTC Final 2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC)2025 का फाइनल अब अपने निर्णायक मोड़ पर है, लेकिन मुकाबले से ज्यादा सुर्खियों में है ऑस्ट्रेलियाई टीम की बौखलाहट. साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दबाव में आते जा रहे कंगारू खिलाड़ियों की हताशा अब मैदान के बाहर भी साफ दिखाई दे रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अब साउथ अफ्रीका के पक्ष में आता नजर आ रहा है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 69 रनों की जरूरत है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक शर्मनाक वाकया सामने आया, जब ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी दर्शकों से उलझ बैठे और उनेक साथ लड़ाई करने पर उतर आए..जब एक फैन ने उनकी खराब हालत पर मजाक उड़ाया, तो ऑस्ट्रेलिया के मार्कस लाबुशेन एक दर्शक से भिड़ गए और कहा, “ ओए इधर आ…क्या बोला तूने?” हार की कगार पर कंगारू टीम साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में अपनी टीम का चोकर्स का टैग हटाकर ऐतिहासिक जीत के बेहद करीब है. पहले बल्लेबाज़ी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान तेंबा बवूमा की सटीक कप्तानी और एडेन मारक्रम की शतकीय पारी ने पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया है. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम को  212 रन पर ही रोक दिया. साउथ अफ्रीका की पहली पारी भी 138 पर ऑल आउट हो गई थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को गेम में वापसी का मौका मिला, लेकिन दूसरी इनिंग में भी कंगारू टीम फिर ले धराशायी हो गई और सिर्फ 207 रन पर ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य मिला था. सभी को यह स्कोर मुश्किल लग रहा था, लेकिन मारक्रम और बवूमा की जोड़ी ने तीसरे दिन के खेल के अंत तक 213/2 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया है. दर्शकों की हूटिंग से बिगड़े लाबुशेन, मैदान पर लौटते हुए हुआ विवाद तीसरे दिन के खेल के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पवेलियन वापस लौट रहे थे, तभी स्टैंड्स में बैठे कुछ दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी. एक बुजुर्ग दर्शक ने "बोरिंग...बोरिंग..." कहकर टीम की मौजूदा हालत का मजाक उड़ाया. यह सुनकर मार्नस लाबूशेन  अपना आपा खो बैठे और बुरी तरह भड़क गए.उन्होंने पहले तो आगे बढ़कर इसे इग्नोर किया, लेकिन फिर पलटे और उस दर्शक के पास जाकर तू-तड़ाक की भाषा में जवाब दिया, "ओए! इधर आ... क्या बोला तूने?" हालात बिगड़ते देख वहां मौजूद स्टाफ और अन्य दर्शकों ने मामला संभालने की कोशिश की. बुजुर्ग दर्शक ने स्थिति को शांत करने के लिए लाबूशेन से माफी भी मांगी, लेकिन लाबुशेन अपनी नाराजगी जताते रहे और काफी देर तक भड़ास निकालते दिखे.यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Jun 14, 2025 - 15:30
 0
WTC Final 2025:  “ओए इधर आ…..क्या बोला तू..” जब इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने खोया आपा और एक दर्शक को मारने पर उतर आए

WTC Final 2025: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC)2025 का फाइनल अब अपने निर्णायक मोड़ पर है, लेकिन मुकाबले से ज्यादा सुर्खियों में है ऑस्ट्रेलियाई टीम की बौखलाहट. साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार दबाव में आते जा रहे कंगारू खिलाड़ियों की हताशा अब मैदान के बाहर भी साफ दिखाई दे रही है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अब साउथ अफ्रीका के पक्ष में आता नजर आ रहा है. साउथ अफ्रीका को जीत के लिए सिर्फ 69 रनों की जरूरत है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एक शर्मनाक वाकया सामने आया, जब ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी दर्शकों से उलझ बैठे और उनेक साथ लड़ाई करने पर उतर आए..जब एक फैन ने उनकी खराब हालत पर मजाक उड़ाया, तो ऑस्ट्रेलिया के मार्कस लाबुशेन एक दर्शक से भिड़ गए और कहा, “ ओए इधर आ…क्या बोला तूने?”

हार की कगार पर कंगारू टीम

साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में अपनी टीम का चोकर्स का टैग हटाकर ऐतिहासिक जीत के बेहद करीब है. पहले बल्लेबाज़ी कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को कप्तान तेंबा बवूमा की सटीक कप्तानी और एडेन मारक्रम की शतकीय पारी ने पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया है.

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवूमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम को  212 रन पर ही रोक दिया. साउथ अफ्रीका की पहली पारी भी 138 पर ऑल आउट हो गई थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को गेम में वापसी का मौका मिला, लेकिन दूसरी इनिंग में भी कंगारू टीम फिर ले धराशायी हो गई और सिर्फ 207 रन पर ऑलआउट हो गई.

साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 282 रन का लक्ष्य मिला था. सभी को यह स्कोर मुश्किल लग रहा था, लेकिन मारक्रम और बवूमा की जोड़ी ने तीसरे दिन के खेल के अंत तक 213/2 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया है.

दर्शकों की हूटिंग से बिगड़े लाबुशेन, मैदान पर लौटते हुए हुआ विवाद

तीसरे दिन के खेल के बाद जब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पवेलियन वापस लौट रहे थे, तभी स्टैंड्स में बैठे कुछ दर्शकों ने हूटिंग शुरू कर दी. एक बुजुर्ग दर्शक ने "बोरिंग...बोरिंग..." कहकर टीम की मौजूदा हालत का मजाक उड़ाया. यह सुनकर मार्नस लाबूशेन  अपना आपा खो बैठे और बुरी तरह भड़क गए.उन्होंने पहले तो आगे बढ़कर इसे इग्नोर किया, लेकिन फिर पलटे और उस दर्शक के पास जाकर तू-तड़ाक की भाषा में जवाब दिया, "ओए! इधर आ... क्या बोला तूने?"

हालात बिगड़ते देख वहां मौजूद स्टाफ और अन्य दर्शकों ने मामला संभालने की कोशिश की. बुजुर्ग दर्शक ने स्थिति को शांत करने के लिए लाबूशेन से माफी भी मांगी, लेकिन लाबुशेन अपनी नाराजगी जताते रहे और काफी देर तक भड़ास निकालते दिखे.यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow