WTC Final 2025 Squad: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, देखें IPL 2025 के कितने प्लेयर्स शामिल

WTC Final 2025 Squad: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस की कप्तानी में कुल 15 खिलाड़ियों को चुना गया है, इसमें जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क भी हैं. इनका IPL 2025 के लिए भारत लौटना मुश्किल है. जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल स्क्वॉड में कई ऐसे प्लेयर्स हैं, जो IPL 2025 के लिए अभी भारत में थे और टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद अपने देश लौटे. इनमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी शामिल थे, जिनकी टीम (SRH) प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी. अब जब टूर्नामेंट 17 मई से शुरू हो रहा है, पैट कमिंस का भारत लौटने का कोई मतलब नहीं बचा है. WTC 2025 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, बीयू वेबस्टर. ब्रेंडन डोगेट (ट्रेवलिंग रिजर्व).           View this post on Instagram                       A post shared by Cricket Australia (@cricketaustralia) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल स्क्वॉड में वो प्लेयर्स को IPL 2025 का हिस्सा हैं पैट कमिंस (SRH), ट्रेविस हेड (SRH), जोश हेजलवुड (RCB), जोश इंग्लिस (PBKS), मिचेल स्टार्क (DC). किन टीमों के बीच होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल? ICC WTC Final मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा. WTC Final 2025 तारीख और वेन्यू? आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 11 से 15 जून के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. IPL 2025 में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को लेकर CA ने जारी किया बयान इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेयर्स के IPL 2025 में लौटने को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया था. उन्होंने कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के व्यक्तिगत निर्णय में उनका समर्थन करेगा कि वे भारत लौटना चाहते हैं या नहीं. टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी पर काम करेगा जो शेष आईपीएल मैचों में खेलना चुनते हैं. हम सुरक्षा व्यवस्था और संरक्षा के संबंध में आस्ट्रेलियाई सरकार और BCCI के साथ संपर्क बनाए हुए हैं."

May 13, 2025 - 11:30
 0
WTC Final 2025 Squad: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, देखें IPL 2025 के कितने प्लेयर्स शामिल

WTC Final 2025 Squad: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पैट कमिंस की कप्तानी में कुल 15 खिलाड़ियों को चुना गया है, इसमें जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क भी हैं. इनका IPL 2025 के लिए भारत लौटना मुश्किल है.

जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल स्क्वॉड में कई ऐसे प्लेयर्स हैं, जो IPL 2025 के लिए अभी भारत में थे और टूर्नामेंट के स्थगित होने के बाद अपने देश लौटे. इनमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भी शामिल थे, जिनकी टीम (SRH) प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी थी. अब जब टूर्नामेंट 17 मई से शुरू हो रहा है, पैट कमिंस का भारत लौटने का कोई मतलब नहीं बचा है.

WTC 2025 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, बीयू वेबस्टर. ब्रेंडन डोगेट (ट्रेवलिंग रिजर्व).

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Cricket Australia (@cricketaustralia)

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल स्क्वॉड में वो प्लेयर्स को IPL 2025 का हिस्सा हैं

पैट कमिंस (SRH), ट्रेविस हेड (SRH), जोश हेजलवुड (RCB), जोश इंग्लिस (PBKS), मिचेल स्टार्क (DC).

किन टीमों के बीच होगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल?

ICC WTC Final मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा.

WTC Final 2025 तारीख और वेन्यू?

आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 11 से 15 जून के बीच इंग्लैंड के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा.

IPL 2025 में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स को लेकर CA ने जारी किया बयान

इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेयर्स के IPL 2025 में लौटने को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया था. उन्होंने कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के व्यक्तिगत निर्णय में उनका समर्थन करेगा कि वे भारत लौटना चाहते हैं या नहीं. टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी पर काम करेगा जो शेष आईपीएल मैचों में खेलना चुनते हैं. हम सुरक्षा व्यवस्था और संरक्षा के संबंध में आस्ट्रेलियाई सरकार और BCCI के साथ संपर्क बनाए हुए हैं."

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow