Wimbledon जीतने वाले खिलाड़ी को कितनी मिलती है प्राइज मनी? क्या किसी भारतीय ने जीता है यह खिताब

2025 में भी विंबलडन चैंपियनशिप हर बार की तरह रोमांच से भरा रहा. एक तरफ मेंस सिंगल्स का खिताब इटली के जैक सिनर ने जीता, जिन्होंने स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया था. वहीं महिला सिंगल्स का खिताब पोलैंड की इगा स्वियातेक ने जीता, जिन्हें फाइनल में अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा पर 6-0। 6-0 से जीत मिली थी. विंबलडन, टेनिस इतिहास के सबसे चर्चित टूर्नामेंट्स में से एक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे जीतने वाले खिलाड़ी को कितनी प्राइज मनी मिलती है. विंबलडन 2025 में मेंस और वीमेंस, दोनों वर्गों में सिंगल्स खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 मिलियन पाउंड्स की प्राइज मनी मिली है. भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 34.55 करोड़ रुपये के बराबर है. इगा स्वियातेक और कार्लोस अल्काराज को 34.55 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है. महिला और पुरुष सिंगल्स वर्ग के फाइनल में हारने वाले, यानी विंबलडन चैंपियनशिप के उपविजेता को 1.52 मिलियन पाउंड्स की इनामी राशि मिलेगी, जो भारतीय मुद्रा में 17.50 करोड़ रुपये के बराबर है. 3 भारतीयों ने जीता विंबलडन अब तक के इतिहास में कुल 3 भारतीय खिलाड़ियों ने विंबलडन का खिताब जीता है. लिएंडर पेस ने पांच बार विंबलडन का खिताब जीता है, जिनमें एक मेंस डबल्स और चार मिक्स्ड डबल्स खिताब हैं. महेश भूपति ने एक बार मेंस डबल्स और 2 बार मिक्स्ड डबल्स वर्ग में विंबलडन की ट्रॉफी जीती है. सानिया मिर्जा विंबलडन का खिताब जीतने वाली अकेली भारतीय महिला एथलीट हैं, जिन्होंने एक बार महिला डबल्स में यह चैंपियनशिप जीती है. विंबलडन 2025 की प्राइज मनी लिस्ट विंबलडन 2025 में केवल विजेता और उपविजेता ही नहीं बल्कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को भी इनामी राशि मिली है. मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में जाने वाले नोवाक जोकोविच और टेलर फ्रिट्ज प्रत्येक को 7.75 लाख पाउंड्स की प्राइज मनी मिली है. यह रकम भारतीय करेंसी में 8.9 करोड़ रुपये के बराबर है. क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को 4.60 करोड़ रुपये, वहीं राउंड-ऑफ-16 तक का सफर तय करने वाले खिलाड़ियों को 2.76 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा राउंड ऑफ 32 और दूसरे राउंड में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को भी इनामी राशि मिलती है. विजेता - 34.55 करोड़ उपविजेता - 17.50 करोड़ सेमीफाइनलिस्ट - 8.9 करोड़ क्वार्टरफाइनलिस्ट - 4.60 करोड़ राउंड ऑफ 16 - 2.76 करोड़ राउंड ऑफ 32 - 1.75 करोड़ राउंड ऑफ 64 - 1.14 करोड़ राउंड ऑफ 128 - 76 लाख यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट में वाइड गेंद का क्या होता है नियम? कब वाइड बॉल देता है अंपायर; आसान भाषा में जानें क्या है रूल मोहम्मद शमी और ईशान किशन को रिलीज करेगी सनराइजर्स हैदराबाद? वरुण एरॉन की एंट्री के बाद आया अपडेट

Jul 15, 2025 - 22:30
 0
Wimbledon जीतने वाले खिलाड़ी को कितनी मिलती है प्राइज मनी? क्या किसी भारतीय ने जीता है यह खिताब

2025 में भी विंबलडन चैंपियनशिप हर बार की तरह रोमांच से भरा रहा. एक तरफ मेंस सिंगल्स का खिताब इटली के जैक सिनर ने जीता, जिन्होंने स्पेन के कार्लोस अल्काराज को 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराया था. वहीं महिला सिंगल्स का खिताब पोलैंड की इगा स्वियातेक ने जीता, जिन्हें फाइनल में अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा पर 6-0। 6-0 से जीत मिली थी. विंबलडन, टेनिस इतिहास के सबसे चर्चित टूर्नामेंट्स में से एक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे जीतने वाले खिलाड़ी को कितनी प्राइज मनी मिलती है.

विंबलडन 2025 में मेंस और वीमेंस, दोनों वर्गों में सिंगल्स खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को 3 मिलियन पाउंड्स की प्राइज मनी मिली है. भारतीय मुद्रा में यह रकम करीब 34.55 करोड़ रुपये के बराबर है. इगा स्वियातेक और कार्लोस अल्काराज को 34.55 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली है. महिला और पुरुष सिंगल्स वर्ग के फाइनल में हारने वाले, यानी विंबलडन चैंपियनशिप के उपविजेता को 1.52 मिलियन पाउंड्स की इनामी राशि मिलेगी, जो भारतीय मुद्रा में 17.50 करोड़ रुपये के बराबर है.

3 भारतीयों ने जीता विंबलडन

अब तक के इतिहास में कुल 3 भारतीय खिलाड़ियों ने विंबलडन का खिताब जीता है. लिएंडर पेस ने पांच बार विंबलडन का खिताब जीता है, जिनमें एक मेंस डबल्स और चार मिक्स्ड डबल्स खिताब हैं. महेश भूपति ने एक बार मेंस डबल्स और 2 बार मिक्स्ड डबल्स वर्ग में विंबलडन की ट्रॉफी जीती है. सानिया मिर्जा विंबलडन का खिताब जीतने वाली अकेली भारतीय महिला एथलीट हैं, जिन्होंने एक बार महिला डबल्स में यह चैंपियनशिप जीती है.

विंबलडन 2025 की प्राइज मनी लिस्ट

विंबलडन 2025 में केवल विजेता और उपविजेता ही नहीं बल्कि सेमीफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को भी इनामी राशि मिली है. मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में जाने वाले नोवाक जोकोविच और टेलर फ्रिट्ज प्रत्येक को 7.75 लाख पाउंड्स की प्राइज मनी मिली है. यह रकम भारतीय करेंसी में 8.9 करोड़ रुपये के बराबर है.

क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को 4.60 करोड़ रुपये, वहीं राउंड-ऑफ-16 तक का सफर तय करने वाले खिलाड़ियों को 2.76 करोड़ रुपये मिलते हैं. इसके अलावा राउंड ऑफ 32 और दूसरे राउंड में पहुंचने वाले खिलाड़ियों को भी इनामी राशि मिलती है.

  • विजेता - 34.55 करोड़
  • उपविजेता - 17.50 करोड़
  • सेमीफाइनलिस्ट - 8.9 करोड़
  • क्वार्टरफाइनलिस्ट - 4.60 करोड़
  • राउंड ऑफ 16 - 2.76 करोड़
  • राउंड ऑफ 32 - 1.75 करोड़
  • राउंड ऑफ 64 - 1.14 करोड़
  • राउंड ऑफ 128 - 76 लाख

यह भी पढ़ें:

टेस्ट क्रिकेट में वाइड गेंद का क्या होता है नियम? कब वाइड बॉल देता है अंपायर; आसान भाषा में जानें क्या है रूल

मोहम्मद शमी और ईशान किशन को रिलीज करेगी सनराइजर्स हैदराबाद? वरुण एरॉन की एंट्री के बाद आया अपडेट

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow