WI vs AUS: वेस्टइंडीज में वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया ढेर, सारे दिग्गज फेल; जोसेफ-सील्स ने झटके 9 विकेट

Barbados Test WI vs AUS: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट मैच बारबाडोस में हो रहा है. इस मैच के पहले ही दिन 14 विकेट गिर गए. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन कैरेबियाई गेंदबाजों ने कंगारुओं को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रनों पर ऑल आउट हो गई. 180 रनों पर ढेर ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन बारबाडोस में एक के बाद सभी प्लेयर्स आउट होते चले गए. ऑस्ट्रेलिया की टीम में सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए. हेड ने 78 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. वहीं ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अर्धशतक बनाने से चूक गए और 128 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों खिलाड़ियों के रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 180 रनों तक पहुंचा. जोसेफ-सील्स ने मचाई तबाही वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स और शमार जोसेफ ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चारों खाने चित कर दिया. शमार जोसेफ ने जहां शुरुआती विकेट दिलाए. वहीं जायडेन सील्स ने मिडिल ऑर्डर को ढेर कर दिया. जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लिए, वहीं सील्स ने चार बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा. जस्टिन ग्रीव्स ने एक विकेट चटकाया. वेस्टइंडीज के भी 4 विकेट गिरे ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा है. बारबाडोस टेस्ट का पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं. कैरेबियाई टीम अभी भी पहली पारी में 123 रनों से पीछे है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 2 और पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट लिया. Another special spell from a special talent ????????His 3️⃣rd fifer in test cricket. ????#WIvAUS | #MenInMaroon | #FullAhEnergy pic.twitter.com/v91XI6B5BU — Windies Cricket (@windiescricket) June 25, 2025 यह भी पढ़ें 'मैने गलत दोस्त बना लिए, टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी ने...' पृथ्वी शॉ ने बताया सबसे बड़ा सच, जानिए क्या कहा

Jun 26, 2025 - 17:30
 0
WI vs AUS: वेस्टइंडीज में वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया ढेर, सारे दिग्गज फेल; जोसेफ-सील्स ने झटके 9 विकेट

Barbados Test WI vs AUS: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला टेस्ट मैच बारबाडोस में हो रहा है. इस मैच के पहले ही दिन 14 विकेट गिर गए. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन कैरेबियाई गेंदबाजों ने कंगारुओं को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम 180 रनों पर ऑल आउट हो गई.

180 रनों पर ढेर ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन बारबाडोस में एक के बाद सभी प्लेयर्स आउट होते चले गए. ऑस्ट्रेलिया की टीम में सबसे ज्यादा रन ट्रेविस हेड ने बनाए. हेड ने 78 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. वहीं ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा अर्धशतक बनाने से चूक गए और 128 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए. इन दोनों खिलाड़ियों के रनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 180 रनों तक पहुंचा.

जोसेफ-सील्स ने मचाई तबाही

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स और शमार जोसेफ ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चारों खाने चित कर दिया. शमार जोसेफ ने जहां शुरुआती विकेट दिलाए. वहीं जायडेन सील्स ने मिडिल ऑर्डर को ढेर कर दिया. जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लिए, वहीं सील्स ने चार बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा. जस्टिन ग्रीव्स ने एक विकेट चटकाया.

वेस्टइंडीज के भी 4 विकेट गिरे

ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा है. बारबाडोस टेस्ट का पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं. कैरेबियाई टीम अभी भी पहली पारी में 123 रनों से पीछे है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 2 और पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 1-1 विकेट लिया.

यह भी पढ़ें

'मैने गलत दोस्त बना लिए, टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी ने...' पृथ्वी शॉ ने बताया सबसे बड़ा सच, जानिए क्या कहा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow