Weekly Love Horoscope: 01 सितम्बर से 7 सितंबर 2025 का साप्ताहिक लव राशिफल रिश्तों में क्या होगा खास, पढ़ें सभी 12 राशियों का हाल
Weekly Love Horoscope (01 to 07 September 2025): इस हफ्ते प्यार और रिश्तों में उतार-चढ़ाव हर किसी की जिंदगी का हिस्सा होते हैं. कभी रिश्तों में मीठी बातें प्यार को और गहरा बना देती हैं, तो कभी छोटी-छोटी गलतफहमियां दूरियां भी ला देती हैं, इस हफ्ते 01 सितम्बर -7 सितंबर 2025 तक का समय सभी राशियों के लिए नए इमोशन और रिलेशनशिप ले कर आ रहा है,कुछ राशि वालों को पार्टनर का भरपूर प्यार और सपोर्ट मिलेगा तो कुछ को धैर्य और समझदारी से रिश्ते संभालने की जरूरत होगी. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से आपकी राशि का साप्ताहिक लव राशिफल. मेष (Aries)इस हफ्ते आपके रिश्तों में नई गर्माहट आएगी,लव पार्टनर से मुलाकात हो सकती है या पुरानी नाराजगी खत्म होगी,नई सोच नई शुरुआत के साथ प्रेम सम्बन्ध पर निर्णय लेंगे. कपल्स के लिए रोमांटिक आउटिंग का समय अच्छा है,साथ में शॉपिंग का आनंद लेंगे कुछ खट्टी -मीठी बात के साथ जीवन व्यतीत होगा,अविवाहित लोगों को अपने दिल की बात कहने का मौका मिलेगा.उपाय: शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और "ओम नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें. वृषभ (Taurus)पार्टनर आपके लिए काफी केयरिंग रहेंगे. लेकिन, छोटे-छोटे मुद्दों पर झगड़ा होने की संभावना है. रिश्ते में बैलेंस बनाने के लिए शांत स्वभाव रखें. नए रिश्ते की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है.लिविंग रिलेशन में है पार्टनर के साथ प्रेम संबंध को लेकर अच्छा तालमेल बनेगा संवाद करते समय खुलकर अपनी सहमती रखे वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा पार्टनर के साथ इंजॉय करेगे .उपाय: शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को गुलाब के फूल अर्पित करें. मिथुन (Gemini)यह हफ्ता आपके रिलेशनशिप के लिए मिक्स रहेगा. कभी हंसी-मजाक से माहौल खुशनुमा रहेगा, तो कभी छोटी-सी बात तनाव ला सकती है. सिंगल्स को नए लोगों से मिलने का अवसर मिलेगा आपके लव लाइफ में कुछ कठिन पल आयेगे जिसे मतभेद बन सकता है लेकिन रिश्ते पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा .वैवाहिक जीवन में इस हफ्ता अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा पार्टनर से खूब प्यार मिलेगा.उपाय: हनुमान जी को लाल फूल और सिंदूर चढ़ाएं. कर्क (Cancer)लव लाइफ के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा.पार्टनर से भरपूर सहयोग और समझदारी मिलेगी 04 सितंबर से रिश्ते में किसी दुसरे के कारण दुरी बनेगी अपनी रिश्ता जिम्मेदारी के साथ निभाए ,कार्य का बोझ बढ़ने के कारण सही को गलत और गलत को सही कहेंगे वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का साथ मिलेगा ,मानसिक शांति देगा. सिंगल्सके लिए यह समय थोड़ा वेट करने वाला है.उपाय: सोमवार के दिन चांद को दूध से अर्घ्य दें. सिंह (Leo)आपकी रोमांटिक लाइफ में पॉजिटिव बदलाव आ सकते हैं.बरसात की फुहारे की तरह पार्टनर के साथ प्यार मिल सकता है पुरानी नाराजगी दूर होगी.कपल्स एक-दूसरे केऔर करीब आएंगे लव लाइफ में आपके द्वारा किया गया प्रयास सफल रहेगा शादीशुदा लोगों को भी रिश्तों में मजबूती महसूस होगी.पत्नी के सहयोग मिलने के कारण इस हफ्ता कई कई सकारात्मक परिणाम दिखाई देगा.उपाय: सूर्य को रोज अर्घ्य दें और गेहूं का दान करें. कन्या (Virgo)यह हफ्ता लव लाइफ में थोड़ा उतार-चढ़ाव ला सकता है.गलतफहमियां रिश्ते में तनाव बढ़ा सकती हैं जल्दबाजी में किसी बात पर निर्णय नहीं ले दोनों का आपसी तालमेल रिश्ते को बचाने का अच्छा कला है 04 सितम्बर से लव लाइफ मजबूत बनेगा पुराना विवाद दूर होगा रिश्ते में मजबूती आएगी.अविवाहित लोगों को अचानक प्रपोजल मिल सकता है.वैवाहिक जीवन प्रेम रस से भीगे रहेगा.उपाय: बुधवार के दिन हरे रंग की चीजें दान करें. तुला (Libra)यह हफ्ता पार्टनर से मीठी नोक झोंक होगी लेकिन यह आपके रिश्ते को और गहरा बनाएगी सप्ताह के अंत में लव लाइफ में कई रिश्ते तैयार होंगे आप काफी उत्साहित और रोमांटिक मुड में रहेंगे .रोमांटिक डेट या ट्रिप का योग है सिंगल्स के लिए यह हफ्ता रोमांचक रह सकता पहले आए पहले पाए की कहानी सत्यार्थ होगी रिश्ते को लेकर कन्फ्यूजन की स्थति बनेगी सही चुनाव करे . उपाय: माता दुर्गा को लाल फूल अर्पित करें और दुर्गा चालीसा का पाठ करें. वृश्चिक (Scorpio)इस सप्ताह लव लाइफ में इमोशनल अटैचमेंट बढ़ेगा लव लाइफ को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे बिच -बिच में कुछ समस्या बनेगा लेकिन घबराए नहीं,सही से मुकाबला करे. कपल्स एक-दूसरे के साथ योजनापूर्ण गहरी बातें शेयर करेंगे रिश्ते में तालमेल अच्छी बनेगी.शादीशुदा लोग घरेलू जिम्मेदारियों के कारण थोड़ा बिजी रहेंगे एक दुसरे को समय नहीं देंगे लेकिन प्यार बरकरार रहेगा.उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ और चना अर्पित करें. धनु (Sagittarius)यह हफ्ता आपके लिए रोमांस से भरपूर रहेगा.पार्टनर के साथ आउटिंग और मस्ती होगी आनंददायक लव के कारण आपका आपा खोने की उम्मीद है निर्णय क्षमता कमजोर बनेगा प्रितम के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बनेगा. सिंगल्स को किसी खास से मिलने का मौका मिल सकता है पार्टनर से विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है .शादीशुदा जीवन में लव लाइफ को लेकर संतुलन बना रहेगा चेहरे पर मुस्कान रहेगा.उपाय: भगवान विष्णु को पीली मिठाई चढ़ाएं. मकर (Capricorn)इस सप्ताह लव लाइफ में थोड़ी दूरी महसूस हो सकती है.समय की कमी या गलतफहमियां रिश्ते में खटास ला सकती हैं.धैर्य और बातचीत से सब ठीक होगा प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा अपना रिश्ता किसी दोस्त को शेयर नहीं करे सिंगल है सोसल मिडिया के द्वारा रिश्ता बनेगा शादीशुदा जीवन इस सप्ताह लव लाइफ में उत्साहित रहेंगे परिवार का सहयोग मिलेगा.जीवनसाथी के साथ रिलैक्स महसूस करेंगेउपाय: शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें और तेल का दीपक जलाएं. कुंभ (Aquarius)यह हफ्ता आपके रिलेशनशिप के लिए खुशनुमा रहेगा ,प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनने के कारण मानसिक स्थति पर खास असर पड़ेगा ,तनाव से दूर होगा मन शांत रहेगा पर्सनालिटी अच्छी बनेगी ,पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेंगे.कपल्स के बीच नजदीकी बढेगी साथ में रोमांस बढ़ेगा सिंगल्स को

Weekly Love Horoscope (01 to 07 September 2025): इस हफ्ते प्यार और रिश्तों में उतार-चढ़ाव हर किसी की जिंदगी का हिस्सा होते हैं. कभी रिश्तों में मीठी बातें प्यार को और गहरा बना देती हैं, तो कभी छोटी-छोटी गलतफहमियां दूरियां भी ला देती हैं, इस हफ्ते 01 सितम्बर -7 सितंबर 2025 तक का समय सभी राशियों के लिए नए इमोशन और रिलेशनशिप ले कर आ रहा है,कुछ राशि वालों को पार्टनर का भरपूर प्यार और सपोर्ट मिलेगा तो कुछ को धैर्य और समझदारी से रिश्ते संभालने की जरूरत होगी. आइए जानते हैं ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से आपकी राशि का साप्ताहिक लव राशिफल.
मेष (Aries)
इस हफ्ते आपके रिश्तों में नई गर्माहट आएगी,लव पार्टनर से मुलाकात हो सकती है या पुरानी नाराजगी खत्म होगी,नई सोच नई शुरुआत के साथ प्रेम सम्बन्ध पर निर्णय लेंगे. कपल्स के लिए रोमांटिक आउटिंग का समय अच्छा है,साथ में शॉपिंग का आनंद लेंगे कुछ खट्टी -मीठी बात के साथ जीवन व्यतीत होगा,अविवाहित लोगों को अपने दिल की बात कहने का मौका मिलेगा.
उपाय: शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और "ओम नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें.
वृषभ (Taurus)
पार्टनर आपके लिए काफी केयरिंग रहेंगे. लेकिन, छोटे-छोटे मुद्दों पर झगड़ा होने की संभावना है. रिश्ते में बैलेंस बनाने के लिए शांत स्वभाव रखें. नए रिश्ते की तलाश कर रहे लोगों को अच्छी खबर मिल सकती है.लिविंग रिलेशन में है पार्टनर के साथ प्रेम संबंध को लेकर अच्छा तालमेल बनेगा संवाद करते समय खुलकर अपनी सहमती रखे वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा पार्टनर के साथ इंजॉय करेगे .
उपाय: शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को गुलाब के फूल अर्पित करें.
मिथुन (Gemini)
यह हफ्ता आपके रिलेशनशिप के लिए मिक्स रहेगा. कभी हंसी-मजाक से माहौल खुशनुमा रहेगा, तो कभी छोटी-सी बात तनाव ला सकती है. सिंगल्स को नए लोगों से मिलने का अवसर मिलेगा आपके लव लाइफ में कुछ कठिन पल आयेगे जिसे मतभेद बन सकता है लेकिन रिश्ते पर कोई खास असर नहीं पड़ेगा .वैवाहिक जीवन में इस हफ्ता अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा पार्टनर से खूब प्यार मिलेगा.
उपाय: हनुमान जी को लाल फूल और सिंदूर चढ़ाएं.
कर्क (Cancer)
लव लाइफ के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा.पार्टनर से भरपूर सहयोग और समझदारी मिलेगी 04 सितंबर से रिश्ते में किसी दुसरे के कारण दुरी बनेगी अपनी रिश्ता जिम्मेदारी के साथ निभाए ,कार्य का बोझ बढ़ने के कारण सही को गलत और गलत को सही कहेंगे वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का साथ मिलेगा ,मानसिक शांति देगा. सिंगल्स
के लिए यह समय थोड़ा वेट करने वाला है.
उपाय: सोमवार के दिन चांद को दूध से अर्घ्य दें.
सिंह (Leo)
आपकी रोमांटिक लाइफ में पॉजिटिव बदलाव आ सकते हैं.बरसात की फुहारे की तरह पार्टनर के साथ प्यार मिल सकता है पुरानी नाराजगी दूर होगी.कपल्स एक-दूसरे के
और करीब आएंगे लव लाइफ में आपके द्वारा किया गया प्रयास सफल रहेगा शादीशुदा लोगों को भी रिश्तों में मजबूती महसूस होगी.पत्नी के सहयोग मिलने के कारण इस हफ्ता कई कई सकारात्मक परिणाम दिखाई देगा.
उपाय: सूर्य को रोज अर्घ्य दें और गेहूं का दान करें.
कन्या (Virgo)
यह हफ्ता लव लाइफ में थोड़ा उतार-चढ़ाव ला सकता है.गलतफहमियां रिश्ते में तनाव बढ़ा सकती हैं जल्दबाजी में किसी बात पर निर्णय नहीं ले दोनों का आपसी तालमेल रिश्ते को बचाने का अच्छा कला है 04 सितम्बर से लव लाइफ मजबूत बनेगा पुराना विवाद दूर होगा रिश्ते में मजबूती आएगी.अविवाहित लोगों को अचानक प्रपोजल मिल सकता है.वैवाहिक जीवन प्रेम रस से भीगे रहेगा.
उपाय: बुधवार के दिन हरे रंग की चीजें दान करें.
तुला (Libra)
यह हफ्ता पार्टनर से मीठी नोक झोंक होगी लेकिन यह आपके रिश्ते को और गहरा बनाएगी सप्ताह के अंत में लव लाइफ में कई रिश्ते तैयार होंगे आप काफी उत्साहित और रोमांटिक मुड में रहेंगे .रोमांटिक डेट या ट्रिप का योग है सिंगल्स के लिए यह हफ्ता रोमांचक रह सकता पहले आए पहले पाए की कहानी सत्यार्थ होगी रिश्ते को लेकर कन्फ्यूजन की स्थति बनेगी सही चुनाव करे .
उपाय: माता दुर्गा को लाल फूल अर्पित करें और दुर्गा चालीसा का पाठ करें.
वृश्चिक (Scorpio)
इस सप्ताह लव लाइफ में इमोशनल अटैचमेंट बढ़ेगा लव लाइफ को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे बिच -बिच में कुछ समस्या बनेगा लेकिन घबराए नहीं,सही से मुकाबला करे.
कपल्स एक-दूसरे के साथ योजनापूर्ण गहरी बातें शेयर करेंगे रिश्ते में तालमेल अच्छी बनेगी.शादीशुदा लोग घरेलू जिम्मेदारियों के कारण थोड़ा बिजी रहेंगे एक दुसरे को समय नहीं देंगे लेकिन प्यार बरकरार रहेगा.
उपाय: मंगलवार के दिन हनुमान जी को गुड़ और चना अर्पित करें.
धनु (Sagittarius)
यह हफ्ता आपके लिए रोमांस से भरपूर रहेगा.पार्टनर के साथ आउटिंग और मस्ती होगी आनंददायक लव के कारण आपका आपा खोने की उम्मीद है निर्णय क्षमता कमजोर बनेगा प्रितम के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाने का प्लान बनेगा. सिंगल्स को किसी खास से मिलने का मौका मिल सकता है पार्टनर से विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है .शादीशुदा जीवन में लव लाइफ को लेकर संतुलन बना रहेगा चेहरे पर मुस्कान रहेगा.
उपाय: भगवान विष्णु को पीली मिठाई चढ़ाएं.
मकर (Capricorn)
इस सप्ताह लव लाइफ में थोड़ी दूरी महसूस हो सकती है.समय की कमी या गलतफहमियां रिश्ते में खटास ला सकती हैं.धैर्य और बातचीत से सब ठीक होगा प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा अपना रिश्ता किसी दोस्त को शेयर नहीं करे सिंगल है सोसल मिडिया के द्वारा रिश्ता बनेगा शादीशुदा जीवन इस सप्ताह लव लाइफ में उत्साहित रहेंगे परिवार
का सहयोग मिलेगा.जीवनसाथी के साथ रिलैक्स महसूस करेंगे
उपाय: शनिवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करें और तेल का दीपक जलाएं.
कुंभ (Aquarius)
यह हफ्ता आपके रिलेशनशिप के लिए खुशनुमा रहेगा ,प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनने के कारण मानसिक स्थति पर खास असर पड़ेगा ,तनाव से दूर होगा मन शांत रहेगा पर्सनालिटी
अच्छी बनेगी ,पार्टनर आपकी भावनाओं को समझेंगे.कपल्स के बीच नजदीकी बढेगी साथ में रोमांस बढ़ेगा सिंगल्स को किसी फ्रेंड से क्रश डेवलप हो,सकता है अनबन की स्थति बनेगी लेकिन स्थिति को नियंत्रित करेंगे.
उपाय: शनिवार को शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं
मीन (Pisces)
इस हफ्ता रहते और समझदारी से रिश्ता मजबूत होगा.04 सितंबर से लव लाइफ विवाद बनेगा पार्टनर नाराज रहेंगे कपल्स के लिए यह हफ्ता रोमांटिक रहेगा लव लाइफ में सुख समृद्धि की प्राप्ति होगी सिंगल के लिए इस सप्ताह कई अवसर मिलेगे विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. शादीशुदा लोग भी परिवार और रिश्तों को बेहतर तरीके से संभाल पाएंगे पत्नी के साथ पार्टी या समारोह में भाग ले सकते है.
उपाय: गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करें और पीली वस्तुएं दान करें.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
What's Your Reaction?






