Wallet Vastu: पर्स बदलने से पहले करें ये 3 काम! धन-समृद्धि और आर्थिक स्थिरता के लिए जरुरी वास्तु टिप्स

Wallet Vastu Tips: पर्स तो सभी लोग रखते हैं मगर उसे फटने या पुराने होने के बाद भी नहीं बदलते. वास्तु शास्त्र के मुताबिक पर्स का हमारे धन से सीधा जुड़ाव होता है, जिसका हमारी आर्थिक हालात पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए पर्स को बदलना एक ऊर्जा परिवर्तन की भी प्रक्रिया है. पंडितों के अनुसार अगर किसी का पर्स लकी रहा है तो उसे सीधा फेंकना सही नहीं माना जाता. इसे बदलने के कुछ उपाय है, जिससे घर में सुख-समृद्धि और धन की बरकत बनी रहती है. यह उपाय करने से जीवन में पैसों में बढ़ोतरी तो होती ही है, इसके अलावा जीवन में आर्थिक स्थिरता भी आती है. आइए जानते हैं नया पर्स लेने से पहले कौन से तीन काम करने चाहिए. जिससे आपकी तकदीर खुल जाएगी. पुराने पर्स की शुभ ऊर्जा के लिए करें यह उपाय अपने लकी पर्स को सीधा फेंकना नहीं चाहिए, यह नुकसान दायक हो सकता है.   लकी पर्स को बदलने से पहले उसके अंदर के जरूरी कागज, क्रैडिट कार्ड और पैसे निकाल के रख लें. इसके बाद पुराने पर्स में एक रुपय के सिक्के को लाल कपड़े में लपेटकर रख दें और उसमें चावल के कुछ दाने भी डाल दें.  इसे रात को ऐसे ही छोड़ दें.  अगले दिन होते ही इससे नए पर्स में रखें इस उपाय को करने से पुराने पर्स की सकारात्मक ऊर्जा नए पर्स में आ जाती है.  पुराना लेकिन लकी वॉलेट रखें तिजोरी में  यदि आपका पुराना पर्स आपके लिए सौभाग्यशाली रहा है या विशेष यादों से जुड़ा है, तो उसे तिजोरी में सुरक्षित रखें. किसी भी फटे हुए पर्स को तिजोरी में न रखें. पहले उसकी सिलाई या मरम्मत करवा लें, ताकि यह नकारात्मक असर न डाले. पर्स को तिजोरी में रखने से पहले लाल कपड़े में लपेटना शुभ माना जाता है. यह धन की ऊर्जा को स्थिर बनाए रखने में मदद करता है.  तिजोरी में रखा पर्स कभी खाली न हो. उसमें चावल, सिक्के, नोट या रूमाल ज़रूर रखें. खाली पर्स को अशुभ माना जाता है और यह आर्थिक हानि का कारण बन सकता है. फटे वॉलेट की मरम्मत कराने के बाद फायदें ज्योतिष मान्यता के अनुसार फटा हुआ पर्स राहु को प्रभावित कर सकता है और अचानक धन हानि या परेशानी ला सकता है. ठीक किया हुआ पर्स सकारात्मक प्रभाव डालता है और धन का प्रवाह बनाए रखने में मदद करता है.  मरम्मत के बाद चाहें तो इसे तिजोरी में सुरक्षित रखा जा सकता है. Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Aug 29, 2025 - 14:30
 0
Wallet Vastu: पर्स बदलने से पहले करें ये 3 काम! धन-समृद्धि और आर्थिक स्थिरता के लिए जरुरी वास्तु टिप्स

Wallet Vastu Tips: पर्स तो सभी लोग रखते हैं मगर उसे फटने या पुराने होने के बाद भी नहीं बदलते. वास्तु शास्त्र के मुताबिक पर्स का हमारे धन से सीधा जुड़ाव होता है, जिसका हमारी आर्थिक हालात पर सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

इसलिए पर्स को बदलना एक ऊर्जा परिवर्तन की भी प्रक्रिया है. पंडितों के अनुसार अगर किसी का पर्स लकी रहा है तो उसे सीधा फेंकना सही नहीं माना जाता. इसे बदलने के कुछ उपाय है, जिससे घर में सुख-समृद्धि और धन की बरकत बनी रहती है.

यह उपाय करने से जीवन में पैसों में बढ़ोतरी तो होती ही है, इसके अलावा जीवन में आर्थिक स्थिरता भी आती है. आइए जानते हैं नया पर्स लेने से पहले कौन से तीन काम करने चाहिए. जिससे आपकी तकदीर खुल जाएगी.

पुराने पर्स की शुभ ऊर्जा के लिए करें यह उपाय

  • अपने लकी पर्स को सीधा फेंकना नहीं चाहिए, यह नुकसान दायक हो सकता है.  
  • लकी पर्स को बदलने से पहले उसके अंदर के जरूरी कागज, क्रैडिट कार्ड और पैसे निकाल के रख लें.
  • इसके बाद पुराने पर्स में एक रुपय के सिक्के को लाल कपड़े में लपेटकर रख दें और उसमें चावल के कुछ दाने भी डाल दें. 
  • इसे रात को ऐसे ही छोड़ दें. 
  • अगले दिन होते ही इससे नए पर्स में रखें

इस उपाय को करने से पुराने पर्स की सकारात्मक ऊर्जा नए पर्स में आ जाती है. 

पुराना लेकिन लकी वॉलेट रखें तिजोरी में 

  • यदि आपका पुराना पर्स आपके लिए सौभाग्यशाली रहा है या विशेष यादों से जुड़ा है, तो उसे तिजोरी में सुरक्षित रखें.
  • किसी भी फटे हुए पर्स को तिजोरी में न रखें. पहले उसकी सिलाई या मरम्मत करवा लें, ताकि यह नकारात्मक असर न डाले.
  • पर्स को तिजोरी में रखने से पहले लाल कपड़े में लपेटना शुभ माना जाता है. यह धन की ऊर्जा को स्थिर बनाए रखने में मदद करता है. 
  • तिजोरी में रखा पर्स कभी खाली न हो. उसमें चावल, सिक्के, नोट या रूमाल ज़रूर रखें. खाली पर्स को अशुभ माना जाता है और यह आर्थिक हानि का कारण बन सकता है.

फटे वॉलेट की मरम्मत कराने के बाद फायदें

  • ज्योतिष मान्यता के अनुसार फटा हुआ पर्स राहु को प्रभावित कर सकता है और अचानक धन हानि या परेशानी ला सकता है.
  • ठीक किया हुआ पर्स सकारात्मक प्रभाव डालता है और धन का प्रवाह बनाए रखने में मदद करता है. 
  • मरम्मत के बाद चाहें तो इसे तिजोरी में सुरक्षित रखा जा सकता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow