Virat Kohli: कोहली का फिटनेस टेस्ट स्कोर देख चौंके सुनील छेत्री, बोले- विराट और रोनाल्डो एक जैसे...
भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री ने खुलासा किया है कि विराट कोहली ने उनके साथ अपना फिटनेस टेस्ट स्कोर साझा किया. विराट ने लंदन में ही फिटनेस टेस्ट दिया था, जबकि अन्य खिलाड़ियों ने बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस परीक्षण करवाया था. इस बीच विराट की फिटनेस रिपोर्ट से सुनील छेत्री बहुत प्रभावित हुए हैं, जिन्होंने 'किंग कोहली' की तुलना दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo Hindi) से कर दी है. सुनील छेत्री ने DesiPL पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए बताया कि विराट कोहली ने उनके साथ फिटनेस टेस्ट का स्कोर साझा किया था. छेत्री ने कहा कि ऐसा फिटनेस लेवल किसी भी सुस्त इंसान को प्रेरित कर सकती है. छेत्री ने कहा, "कुछ दिन पहले कोहली ने मुझे अपने फिटनेस टेस्ट का स्कोर भेजा. ऐसे फिट लोगों के संपर्क में होना ही बहुत अच्छी बात है." कोहली और रोनाल्डो कभी भी... सुनील छेत्री ने यह भी कहा कि विराट कोहली और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के बीच एक समानता रही है कि वो अपनी उपलब्धियों से कभी भी संतुष्ट नहीं होते हैं. उन्होंने कहा, "मैं रोनाल्डो को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता. मैंने उन्हें देखा और परखा है, मैं विराट कोहली को जानता हूं. मैंने दोनों में यह समानता पाई है कि दोनों ने जो कुछ हासिल किया है, उससे उन्हें कभी संतुष्टि नहीं मिली." उन्होंने यह भी माना कि वो विराट और रोनाल्डो की तरह संतुष्टि की भावना से परे जाना चाहते थे. सुनील छेत्री के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने जून 2024 में रिटायरमेंट ली थी, लेकिन मार्च 2025 में उन्होंने रिटायरमेंट से यू-टर्न ले लिया था. उन्होंने AFC एशियन कप 2027 क्वालीफायर्स में टीम इंडिया के लिए मैच खेले थे. उन्होंने अब तक भारत के लिए खेले 155 मैचों में 95 गोल दागे हैं. यह भी पढ़ें: एक क्लिक में देखें 2025 एशिया कप की सभी 8 देशों की टीमें, शेड्यूल और मैच टाइमिंग समेत मिलेगी फुल डिटेल्स

भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री ने खुलासा किया है कि विराट कोहली ने उनके साथ अपना फिटनेस टेस्ट स्कोर साझा किया. विराट ने लंदन में ही फिटनेस टेस्ट दिया था, जबकि अन्य खिलाड़ियों ने बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फिटनेस परीक्षण करवाया था. इस बीच विराट की फिटनेस रिपोर्ट से सुनील छेत्री बहुत प्रभावित हुए हैं, जिन्होंने 'किंग कोहली' की तुलना दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo Hindi) से कर दी है.
सुनील छेत्री ने DesiPL पॉडकास्ट पर चर्चा करते हुए बताया कि विराट कोहली ने उनके साथ फिटनेस टेस्ट का स्कोर साझा किया था. छेत्री ने कहा कि ऐसा फिटनेस लेवल किसी भी सुस्त इंसान को प्रेरित कर सकती है. छेत्री ने कहा, "कुछ दिन पहले कोहली ने मुझे अपने फिटनेस टेस्ट का स्कोर भेजा. ऐसे फिट लोगों के संपर्क में होना ही बहुत अच्छी बात है."
कोहली और रोनाल्डो कभी भी...
सुनील छेत्री ने यह भी कहा कि विराट कोहली और क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के बीच एक समानता रही है कि वो अपनी उपलब्धियों से कभी भी संतुष्ट नहीं होते हैं. उन्होंने कहा, "मैं रोनाल्डो को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जानता. मैंने उन्हें देखा और परखा है, मैं विराट कोहली को जानता हूं. मैंने दोनों में यह समानता पाई है कि दोनों ने जो कुछ हासिल किया है, उससे उन्हें कभी संतुष्टि नहीं मिली." उन्होंने यह भी माना कि वो विराट और रोनाल्डो की तरह संतुष्टि की भावना से परे जाना चाहते थे.
सुनील छेत्री के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने जून 2024 में रिटायरमेंट ली थी, लेकिन मार्च 2025 में उन्होंने रिटायरमेंट से यू-टर्न ले लिया था. उन्होंने AFC एशियन कप 2027 क्वालीफायर्स में टीम इंडिया के लिए मैच खेले थे. उन्होंने अब तक भारत के लिए खेले 155 मैचों में 95 गोल दागे हैं.
यह भी पढ़ें:
What's Your Reaction?






