VIDEO: शाहिद अफरीदी ने पार की बेर्शमी की हद, असीम मुनीर को चूमा! कहा- 'दुश्मन को आपने...'

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एयरस्ट्राइक पर पाकिस्तान में कोई सबसे अधिक बौखलाया हुआ है तो वो शाहिद अफरीदी हैं. लगातार झूठ और प्रोपगेंडा फैला रहे अफरीदी का एक और वीडियो सामने आया है. इस में वो पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर को चूमते हुए दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि आपने दुश्मन को अच्छा सबक सिखाया. यह वायरल वीडियो देख किसी को भी हंसी आएगी क्योंकि भारत से मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान सेलिब्रेट कर रहा है. आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने हाल ही में आसिम मुनीर से मुलाकात की. दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने उनसे मिलते ही उन्हें गले लगाया. इसके बाद शाहिद और शोएब ने मुनीर को चूमा भी. हालांकि ये समझ से परे हैं कि आखिर पाकिस्तान किस बात का जश्न मना रहा है. क्योंकि भारत के साथ संघर्ष से पाक का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. बावजूद इसके वह इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मिले अफरीदी शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी मुलाकात की है. प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात के बाद अफरीदी ने कहा कि इस संकट के समय पूरा देश साथ खड़ा है. उसने दुश्मन को करारा जवाब दिया. शहबाज ने अफरीदी को शुक्रिया कहा. अफरीदी ने भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद एक रैली निकाली थी, जिसके बाद उनका खूब मजाक भी बना था क्योंकि भारत से हार के बाद भी वह जश्न मना रहे थे. इस रैली के लिए भी पाक प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी. We got Shahid Afridi and Shoaib Akhtar kissing & hugging munir before GTA 6 pic.twitter.com/mS4qnEAmvU — OsintTV ???? (@OsintTV) May 17, 2025 पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने शुरू किया था 'ऑपरेशन सिंदूर' 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें आतंकवादियों ने 26 लोगों को मार दिया था. इससे पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था क्योंकि इस हमले की साजिश वहीँ से रची गई थी. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में बने 9 आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने हमले शुरू कर दिए, उन्होंने बॉर्डर पर लगागर फायरिंग की और ड्रोन से भी हमले किए जिसे भारतीय सेना ने मार गिराया. 10 मई को दोनों के बीच सीजफायर हुआ.  दोनों देशों के बीच तनाव के दौरान और सीजफायर के बाद भी शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ जहर उगलते रहे. उन्होंने पहलगाम हमले के बाद भी भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दिया था. भारतीय सरकार ने अफरीदी समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के यूट्यूब, सोशल मीडिया बैन कर दिए हैं.

May 19, 2025 - 07:30
 0
VIDEO: शाहिद अफरीदी ने पार की बेर्शमी की हद, असीम मुनीर को चूमा! कहा- 'दुश्मन को आपने...'

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के एयरस्ट्राइक पर पाकिस्तान में कोई सबसे अधिक बौखलाया हुआ है तो वो शाहिद अफरीदी हैं. लगातार झूठ और प्रोपगेंडा फैला रहे अफरीदी का एक और वीडियो सामने आया है. इस में वो पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर को चूमते हुए दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि आपने दुश्मन को अच्छा सबक सिखाया. यह वायरल वीडियो देख किसी को भी हंसी आएगी क्योंकि भारत से मुंह की खाने के बावजूद पाकिस्तान सेलिब्रेट कर रहा है.

आपको बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने हाल ही में आसिम मुनीर से मुलाकात की. दोनों पूर्व खिलाड़ियों ने उनसे मिलते ही उन्हें गले लगाया. इसके बाद शाहिद और शोएब ने मुनीर को चूमा भी.

हालांकि ये समझ से परे हैं कि आखिर पाकिस्तान किस बात का जश्न मना रहा है. क्योंकि भारत के साथ संघर्ष से पाक का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. बावजूद इसके वह इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मिले अफरीदी

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी मुलाकात की है. प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस मुलाकात के बाद अफरीदी ने कहा कि इस संकट के समय पूरा देश साथ खड़ा है. उसने दुश्मन को करारा जवाब दिया. शहबाज ने अफरीदी को शुक्रिया कहा. अफरीदी ने भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद एक रैली निकाली थी, जिसके बाद उनका खूब मजाक भी बना था क्योंकि भारत से हार के बाद भी वह जश्न मना रहे थे. इस रैली के लिए भी पाक प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई दी.

पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने शुरू किया था 'ऑपरेशन सिंदूर'

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसमें आतंकवादियों ने 26 लोगों को मार दिया था. इससे पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा था क्योंकि इस हमले की साजिश वहीँ से रची गई थी. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान में बने 9 आतंकी ठिकानों को नुकसान पहुंचाया. इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने हमले शुरू कर दिए, उन्होंने बॉर्डर पर लगागर फायरिंग की और ड्रोन से भी हमले किए जिसे भारतीय सेना ने मार गिराया. 10 मई को दोनों के बीच सीजफायर हुआ. 

दोनों देशों के बीच तनाव के दौरान और सीजफायर के बाद भी शाहिद अफरीदी भारत के खिलाफ जहर उगलते रहे. उन्होंने पहलगाम हमले के बाद भी भारतीय सेना को लेकर विवादित बयान दिया था. भारतीय सरकार ने अफरीदी समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के यूट्यूब, सोशल मीडिया बैन कर दिए हैं.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow