Video: धनश्री वर्मा ने फिर मारा युजवेंद्र चहल को ताना? कहा- मैंने सभी स्पोर्ट्स...
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा कानूनी रूप से अलग हो गए हैं. इसी साल दोनों का कोर्ट में तलाक हुआ, वह काफी समय से अलग रह रहे थे. दोनों की सगाई और शादी 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी. तलाक के बाद धनश्री का पहला रिएक्शन कुछ दिन पहले आया था, अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो लोग चहल से जोड़कर देख रहे हैं. धनश्री वर्मा एक नए शो में नजर आएंगी, जिसका नाम राइज एंड फॉल है. इसके प्रोमो वीडियो में वह नजर आ रही हैं, और इसी में कुछ ऐसा भी बोल रही हैं जो लोग युजवेंद्र चहल से जोड़कर देख रहे हैं. खबर के अनुसार चहल ने धनश्री को एलिमनी के रूप में 4.75 करोड़ रुपये दिए. धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल को मारा ताना? शो के प्रोमो में एक कलाकार उनसे कोलैबोरेशन की बात करते हुए कहता है कि तुम्हे स्टार बना दूंगा. इस पर धनश्री कहती हैं, "क्वीन को स्टार बनने की जरुरत नहीं है. वैसे भी मेरे लिए इंटरव्यू लेने वालों की लाइन लगी पड़ी है. पेंट हाउस में जितने भी स्पोर्ट्स चैनल हैं न, मैंने बंद कर दिए हैं." अब कुछ लोगों को ये भी लग रहा है कि ये लाइन उन्होंने चहल के साथ रिश्ते को लेकर कही. View this post on Instagram A post shared by Amazon MX Player (@mxplayer) कुछ दिन पहले धनश्री वर्मा ने एक पॉडकास्ट में अपने तलाक को लेकर खुलकर जवाब दिया था. उन्होंने बताया था कि वह तलाक वाले दिन कोर्ट रूम में भी काफी भावुक थी लेकिन जब उन्हें चहल की टीशर्ट के बारे में पता चला तो उन्हें गुस्सा आया कि वह क्यों मायूस थी. उन्होंने ये भी कहा कि अगर चहल को कुछ बोलना था तो व्हाट्सप्प मैसेज ही कर देता. धनश्री ने ये भी कहा था कि तलाक उनके लिए उलझन भरा था. ट्रोलिंग की वजह से उनसे ज्यादा उनके माता-पिता को परेशानी हुई.

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा कानूनी रूप से अलग हो गए हैं. इसी साल दोनों का कोर्ट में तलाक हुआ, वह काफी समय से अलग रह रहे थे. दोनों की सगाई और शादी 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई थी. तलाक के बाद धनश्री का पहला रिएक्शन कुछ दिन पहले आया था, अब उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जो लोग चहल से जोड़कर देख रहे हैं.
धनश्री वर्मा एक नए शो में नजर आएंगी, जिसका नाम राइज एंड फॉल है. इसके प्रोमो वीडियो में वह नजर आ रही हैं, और इसी में कुछ ऐसा भी बोल रही हैं जो लोग युजवेंद्र चहल से जोड़कर देख रहे हैं. खबर के अनुसार चहल ने धनश्री को एलिमनी के रूप में 4.75 करोड़ रुपये दिए.
धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल को मारा ताना?
शो के प्रोमो में एक कलाकार उनसे कोलैबोरेशन की बात करते हुए कहता है कि तुम्हे स्टार बना दूंगा. इस पर धनश्री कहती हैं, "क्वीन को स्टार बनने की जरुरत नहीं है. वैसे भी मेरे लिए इंटरव्यू लेने वालों की लाइन लगी पड़ी है. पेंट हाउस में जितने भी स्पोर्ट्स चैनल हैं न, मैंने बंद कर दिए हैं." अब कुछ लोगों को ये भी लग रहा है कि ये लाइन उन्होंने चहल के साथ रिश्ते को लेकर कही.
View this post on Instagram
कुछ दिन पहले धनश्री वर्मा ने एक पॉडकास्ट में अपने तलाक को लेकर खुलकर जवाब दिया था. उन्होंने बताया था कि वह तलाक वाले दिन कोर्ट रूम में भी काफी भावुक थी लेकिन जब उन्हें चहल की टीशर्ट के बारे में पता चला तो उन्हें गुस्सा आया कि वह क्यों मायूस थी. उन्होंने ये भी कहा कि अगर चहल को कुछ बोलना था तो व्हाट्सप्प मैसेज ही कर देता. धनश्री ने ये भी कहा था कि तलाक उनके लिए उलझन भरा था. ट्रोलिंग की वजह से उनसे ज्यादा उनके माता-पिता को परेशानी हुई.
What's Your Reaction?






