Video: 'आई लव यू यार...प्लीज उठ जाओ', शहीद सुरेंद्र कुमार की पत्नी की चीख जो सीना चीर देगी
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के लिए शहीद हुए सुरेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर जब राजस्थान के झुंझुनूं स्थित मेहरादासी गांव में अंतिम विदाई के लिए ले जाया गया तो उनकी पत्नी फूट-फूटकर रोने लगीं. 'सुरेंद्र कुमार अमर रहें', 'सुरेंद्र कुमार जिंदाबाद' के नारों के बीच उनकी पत्नी सुध-बुध खोई दिखाई दीं. इसके बाद वह चीख पड़ीं- 'आई लव यू यार...प्लीज उठ जाओ.' सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. सुरेंद्र कुमार 39 विंद एयर बेस में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे. शनिवार (10 मई, 2025) को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तान हमले में सुरेंद्र कुमार शहीद हो गए थे. रविवार को उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव मेहरादासी लाया गया, जहां उनके सात साल के बेटे दक्ष ने मुखाग्नि दी. जब भी तिरंगा लहराता है शान से,हर शहीद मुस्कुराता है आसमान से।भारत की रक्षा में मरना,जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है।“पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए झुंझुनूं के एयरफोर्स जवान सुरेंद्र कुमार जी को उनकी पत्नी ने अंतिम विदाई दी।”जय हिन्द ????????#operationsindoor???????? #शहीद pic.twitter.com/uOwhOzYB46 — Rajendra Dhirajpura (@RajendraBurdak_) May 11, 2025 शहीद सुरेंद्र कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे कई बड़े नेताशहीद सुरेंद्र कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए कई बड़े नेता पहुंचे थे, जिसमें राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री अविनाश गलता, मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर शामिल थे. राज्य सरकार ने भरोसा दिलाया कि शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं. इस दौरान पांच लाख रुपये की सहायता राशि भी दी गई. 10 मई की शाम हुआ सीजफायर भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम को सीजफायर समझौता किया गया. 6 और 7 मई की आधी रात को जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया तो पाकिस्तान बौखला गया और तीन दिनों तक जम्मू कश्मीर, राजस्थान सहित 26 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की और ड्रोन-मिसाइलों से हमले किए, लेकिन भारत ने उसके मनसूबे कामयाब नहीं होने दिए. सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया, लेकिन सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया. सेना ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. ये भी पढ़ें- India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान DGMO के बीच आज फिर होगी बात! सीजफायर का न हो उल्लंघन, इंडिया देगा क्लियर मैसेज

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देश के लिए शहीद हुए सुरेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर जब राजस्थान के झुंझुनूं स्थित मेहरादासी गांव में अंतिम विदाई के लिए ले जाया गया तो उनकी पत्नी फूट-फूटकर रोने लगीं. 'सुरेंद्र कुमार अमर रहें', 'सुरेंद्र कुमार जिंदाबाद' के नारों के बीच उनकी पत्नी सुध-बुध खोई दिखाई दीं. इसके बाद वह चीख पड़ीं- 'आई लव यू यार...प्लीज उठ जाओ.' सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
सुरेंद्र कुमार 39 विंद एयर बेस में मेडिकल असिस्टेंट सार्जेंट के पद पर तैनात थे. शनिवार (10 मई, 2025) को जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पाकिस्तान हमले में सुरेंद्र कुमार शहीद हो गए थे. रविवार को उनका पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए उनके गांव मेहरादासी लाया गया, जहां उनके सात साल के बेटे दक्ष ने मुखाग्नि दी.
जब भी तिरंगा लहराता है शान से,
हर शहीद मुस्कुराता है आसमान से।
भारत की रक्षा में मरना,जीवन का सबसे बड़ा सम्मान है।
“पाकिस्तानी हमले में शहीद हुए झुंझुनूं के एयरफोर्स जवान सुरेंद्र कुमार जी को उनकी पत्नी ने अंतिम विदाई दी।”
जय हिन्द ????????#operationsindoor???????? #शहीद pic.twitter.com/uOwhOzYB46 — Rajendra Dhirajpura (@RajendraBurdak_) May 11, 2025
शहीद सुरेंद्र कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे कई बड़े नेता
शहीद सुरेंद्र कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए कई बड़े नेता पहुंचे थे, जिसमें राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, कैबिनेट मंत्री अविनाश गलता, मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर शामिल थे. राज्य सरकार ने भरोसा दिलाया कि शहीद के परिवार के साथ खड़े हैं. इस दौरान पांच लाख रुपये की सहायता राशि भी दी गई.
10 मई की शाम हुआ सीजफायर
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई की शाम को सीजफायर समझौता किया गया. 6 और 7 मई की आधी रात को जब भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया तो पाकिस्तान बौखला गया और तीन दिनों तक जम्मू कश्मीर, राजस्थान सहित 26 शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की और ड्रोन-मिसाइलों से हमले किए, लेकिन भारत ने उसके मनसूबे कामयाब नहीं होने दिए. सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पाकिस्तान द्वारा किए गए हमले में आम नागरिकों को निशाना बनाया गया, लेकिन सेना ने उसका मुंहतोड़ जवाब दिया. सेना ने पाकिस्तान को बड़ा नुकसान पहुंचाया है.
ये भी पढ़ें-
What's Your Reaction?






