Vastu Tips For Workplace: वर्कप्लेस पर इन गलतियों को करने से बचें, वरना नहीं मिलेगा करियर में ग्रोथ

Workplace Vastu Tips News: अपने करियर में अच्छा काम करना और सफलता पाने की इच्छा हर किसी की रहती है. कार्यस्थल पर खराब चीजें लगाने से ये आपके करियर में गलत प्रभाव डाल सकता है. एक अच्छे करियर के लिए मेहनत के साथ वास्तु के कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. इन नियमों को मानने से आपकी नौकरीपेशा जीवन में बेहतर बदलाव आते हैं. करियर में आगे बढ़ने के लिए कार्यस्थल से संबंधित वास्तु टिप्स के बारे में आज ही जानें. कार्यस्थल पर अपनी डेस्क के सामने वाली दीवार पर किसी पहाड़ की पेंटिंग लगाना बेहद शुभ माना जाता है. या इसकी जगह कोई ऐसी फोटो लगाना जिससे आपको निरंतर प्रेरणा मिलती रहे. खाली दीवार रहने से आप अपनी डेस्क पर ज्यादा समय तक बैठने के इच्छुक नहीं होते हैं, और ये कहीं ने कहीं आपको मानसिक रूप से थका देती है. जल निकायों वाली पेंटिंग लगाने से बचेंकरियर में आगे बढ़ने के लिए वास्तु के अनुसार अपनी पीठ के पीछे वाली दीवार पर कभी भी जल निकायों से संबंधित पेंटिंग या किसी भी तरह का पोस्टर नहीं लगाना चाहिए. इस तरह की फोटो लगाने से कार्यस्थल पर आपके सहयोगियों से आपके व्यवहार बिगड़ सकते हैं. अगर आप अपने करियर में तरक्की की राह पर है, तो ऐसी पेंटिंग लगाने से बचें. कार्यस्थल पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बैठने से बचें. भीड़ भाड़ वाले स्थान पर नए विचार आने की संभावना कम होती है. कोशिश करें आप ऐसे लोगों के पास बैठे जो रचनात्मक विचार से भरे हो. ऑफिस में ऐसे लोगों के पास बैठने से रचनात्मक वृद्धि होती है. रचनात्मक विचार पाने के लिए खिड़की वाले स्थान का चयन करें. कार्यस्थल पर टूटे फर्नीचर के इस्तेमाल से बचेंकार्यस्थल पर फर्नीचर हमेशा आरामदायक होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक कार्यस्थल में आपकी बैठने वाली जगह लकड़ी की आयताकार या चौकोर (rectangular or square) आकार में होनी चाहिए. ऑफिस में किसी भी टूटी कुर्सी या फर्नीचर पर बैठना आपके करियर ग्रोथ में बाधा बन सकता है. इससे आपको आर्थिक नुकसान होने की संभावना है.  कार्यस्थल (Workplace) पर काम करते समय अगर आपके पास टेबल लैंप है तो उसे टेबल के दक्षिण-पूर्व कोने पर रखना सही माना जाता है. ऐसा करने से आपको कई अवसर मिलने के साथ ही वित्तीय लाभ की भी प्राप्ति होती है. आर्थिक उन्नति पाने के लिए इस दिशा में पौधे लगाना भी शुभ माना जाता है.  करियर में ग्रोथ पाने के लिए ऑफिस की टेबल रखे साफकार्यस्थल पर कभी भी कांटेदार या कैक्टस का पौधा नहीं लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऑफिस में इस तरह के पौधे के इस्तेमाल से व्यक्ति में शांति और आराम का एहसास कम होता है. दूसरा कांटेदार पौधा ऑफिस के कर्मचारियों को घायल भी कर सकता है. इसलिए ऑफिस में कभी भी बिना कांटेदार वाले पौधे ही लगाना चाहिए.  करियर में अच्छी ग्रोथ पाने के लिए ऑफिस में अपनी टेबल को साफ रखें. गंदी टेबल आपके व्यक्तित्व पर बुरा प्रभाव डालती है. जो आपकी तरक्की में बाधा बन सकती है. ऑफिस में तरक्की पाने के लिए ये कुछ ऐसे वास्तु टिप्स थे, जो आपके लिए लंबे समय में फायदेमंद साबित होते हैं.  यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में चाबियों को कहां रखें और कहां नहीं? जानिए वास्तु अनुसार सही दिशा और स्थान

Jun 2, 2025 - 11:30
 0
Vastu Tips For Workplace: वर्कप्लेस पर इन गलतियों को करने से बचें, वरना नहीं मिलेगा करियर में ग्रोथ

Workplace Vastu Tips News: अपने करियर में अच्छा काम करना और सफलता पाने की इच्छा हर किसी की रहती है. कार्यस्थल पर खराब चीजें लगाने से ये आपके करियर में गलत प्रभाव डाल सकता है. एक अच्छे करियर के लिए मेहनत के साथ वास्तु के कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है. इन नियमों को मानने से आपकी नौकरीपेशा जीवन में बेहतर बदलाव आते हैं. करियर में आगे बढ़ने के लिए कार्यस्थल से संबंधित वास्तु टिप्स के बारे में आज ही जानें.

कार्यस्थल पर अपनी डेस्क के सामने वाली दीवार पर किसी पहाड़ की पेंटिंग लगाना बेहद शुभ माना जाता है. या इसकी जगह कोई ऐसी फोटो लगाना जिससे आपको निरंतर प्रेरणा मिलती रहे. खाली दीवार रहने से आप अपनी डेस्क पर ज्यादा समय तक बैठने के इच्छुक नहीं होते हैं, और ये कहीं ने कहीं आपको मानसिक रूप से थका देती है.

जल निकायों वाली पेंटिंग लगाने से बचें
करियर में आगे बढ़ने के लिए वास्तु के अनुसार अपनी पीठ के पीछे वाली दीवार पर कभी भी जल निकायों से संबंधित पेंटिंग या किसी भी तरह का पोस्टर नहीं लगाना चाहिए. इस तरह की फोटो लगाने से कार्यस्थल पर आपके सहयोगियों से आपके व्यवहार बिगड़ सकते हैं. अगर आप अपने करियर में तरक्की की राह पर है, तो ऐसी पेंटिंग लगाने से बचें.

कार्यस्थल पर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बैठने से बचें. भीड़ भाड़ वाले स्थान पर नए विचार आने की संभावना कम होती है. कोशिश करें आप ऐसे लोगों के पास बैठे जो रचनात्मक विचार से भरे हो. ऑफिस में ऐसे लोगों के पास बैठने से रचनात्मक वृद्धि होती है. रचनात्मक विचार पाने के लिए खिड़की वाले स्थान का चयन करें.

कार्यस्थल पर टूटे फर्नीचर के इस्तेमाल से बचें
कार्यस्थल पर फर्नीचर हमेशा आरामदायक होना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक कार्यस्थल में आपकी बैठने वाली जगह लकड़ी की आयताकार या चौकोर (rectangular or square) आकार में होनी चाहिए. ऑफिस में किसी भी टूटी कुर्सी या फर्नीचर पर बैठना आपके करियर ग्रोथ में बाधा बन सकता है. इससे आपको आर्थिक नुकसान होने की संभावना है. 

कार्यस्थल (Workplace) पर काम करते समय अगर आपके पास टेबल लैंप है तो उसे टेबल के दक्षिण-पूर्व कोने पर रखना सही माना जाता है. ऐसा करने से आपको कई अवसर मिलने के साथ ही वित्तीय लाभ की भी प्राप्ति होती है. आर्थिक उन्नति पाने के लिए इस दिशा में पौधे लगाना भी शुभ माना जाता है. 

करियर में ग्रोथ पाने के लिए ऑफिस की टेबल रखे साफ
कार्यस्थल पर कभी भी कांटेदार या कैक्टस का पौधा नहीं लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक ऑफिस में इस तरह के पौधे के इस्तेमाल से व्यक्ति में शांति और आराम का एहसास कम होता है. दूसरा कांटेदार पौधा ऑफिस के कर्मचारियों को घायल भी कर सकता है. इसलिए ऑफिस में कभी भी बिना कांटेदार वाले पौधे ही लगाना चाहिए. 

करियर में अच्छी ग्रोथ पाने के लिए ऑफिस में अपनी टेबल को साफ रखें. गंदी टेबल आपके व्यक्तित्व पर बुरा प्रभाव डालती है. जो आपकी तरक्की में बाधा बन सकती है. ऑफिस में तरक्की पाने के लिए ये कुछ ऐसे वास्तु टिप्स थे, जो आपके लिए लंबे समय में फायदेमंद साबित होते हैं. 

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: घर में चाबियों को कहां रखें और कहां नहीं? जानिए वास्तु अनुसार सही दिशा और स्थान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow