UPSSSC PET Admit Card 2025 हुआ जारी, 6 और 7 सितंबर को होगी परीक्षा, इस तरह करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने PET एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस साल प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी/एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करना होगा. इस बार PET परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को आयोजित होगी. परीक्षा दो शिफ्टों में ली जाएगी - पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक. यह परीक्षा राज्यभर के कई जिलों में ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी. यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन ग्रुप C पदों की भर्ती के लिए किया जाता है. यह परीक्षा सिर्फ एक क्वालिफाइंग टेस्ट है, लेकिन आगे होने वाली सभी ग्रुप C भर्ती परीक्षाओं में बैठने के लिए PET पास करना जरूरी है. यानी यूपी सरकार की नौकरियों में यह पहला और सबसे महत्वपूर्ण चरण है. सिटी इंटीमेशन स्लिपपरीक्षा से पहले आयोग ने PET 2025 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप भी जारी की है. इसमें उम्मीदवार का परीक्षा शहर और केंद्र का पता दिया गया है, ताकि वे पहले से अपनी यात्रा और तैयारी पूरी कर सकें. हालांकि, यह केवल जानकारी के लिए है, असली एडमिट कार्ड अलग से डाउनलोड करना होगा. यह भी पढ़ें : असम को शिक्षा के क्षेत्र में मिला बड़ा तोहफा, गुवाहाटी में बनेगा देश का 22वां IIM परीक्षा का पैटर्नयूपी पीईटी परीक्षा OMR आधारित होगी. इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा. गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती होगी. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और प्रश्नपत्र हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं. होमपेज पर “UP PET Admit Card 2025” का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करना होगा. सबमिट पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे PDF में सेव करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.यह भी पढ़ें : अमेरिका के G-7 को पटखनी दे रहा भारत की अगुआई वाला ब्रिक्स, उड़ जाएंगे ट्रंप के होश

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने PET एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस साल प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) में शामिल होने वाले हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी/एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करना होगा.
इस बार PET परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को आयोजित होगी. परीक्षा दो शिफ्टों में ली जाएगी - पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक. यह परीक्षा राज्यभर के कई जिलों में ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी.
यूपी पीईटी परीक्षा का आयोजन ग्रुप C पदों की भर्ती के लिए किया जाता है. यह परीक्षा सिर्फ एक क्वालिफाइंग टेस्ट है, लेकिन आगे होने वाली सभी ग्रुप C भर्ती परीक्षाओं में बैठने के लिए PET पास करना जरूरी है. यानी यूपी सरकार की नौकरियों में यह पहला और सबसे महत्वपूर्ण चरण है.
सिटी इंटीमेशन स्लिप
परीक्षा से पहले आयोग ने PET 2025 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप भी जारी की है. इसमें उम्मीदवार का परीक्षा शहर और केंद्र का पता दिया गया है, ताकि वे पहले से अपनी यात्रा और तैयारी पूरी कर सकें. हालांकि, यह केवल जानकारी के लिए है, असली एडमिट कार्ड अलग से डाउनलोड करना होगा.
परीक्षा का पैटर्न
यूपी पीईटी परीक्षा OMR आधारित होगी. इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे और प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा. गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती होगी. परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी और प्रश्नपत्र हिंदी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर “UP PET Admit Card 2025” का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
- अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करना होगा.
- सबमिट पर क्लिक करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे PDF में सेव करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें : अमेरिका के G-7 को पटखनी दे रहा भारत की अगुआई वाला ब्रिक्स, उड़ जाएंगे ट्रंप के होश
What's Your Reaction?






