UP T20 League: 19 गेंदों में 10 छक्के, यूपी टी20 लीग में इस खिलाड़ी का तूफानी शतक

UP T20 League: क्रिकेट में हर मैच में कुछ नया रोमांच देखने को मिलता है. यूपी T20 लीग 2025 में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब 20 साल के बल्लेबाज आदर्श सिंह ने ऐसी पारी खेल डाली कि पूरी लीग का समीकरण ही बदल गया. उनकी धमाकेदार बैटिंग ने उस टीम का विजय अभियान रोक दिया, जिसने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया था. धीमी पारी से गगनचुंबी शॉट्स तक कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रास के बीच खेले गए इस मैच में आदर्श सिंह शुरुआत में बेहद साधारण दिख रहे थे. ओपनिंग पार्टनर आउट होने के बाद जब वो क्रीज पर आए, तो उनका खेल बहुत धीमा रहा. उन्होंने अपनी पहली 35 गेंदों पर सिर्फ 38 रन बनाए, जिनमें केवल 2 छक्के शामिल थे. लग ही नहीं रहा था कि वो आगे कोई खास धमाका करेंगे. लेकिन डेथ ओवर्स आते ही पूरी तस्वीर पलट गई. अगले 19 गेंदों में उन्होंने 75 रन जोड़ दिए, जिसमें 10 छक्के शामिल थे. इतना ही नहीं, उन्होंने 51वीं गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक भी पूरा किया. आखिरकार, आदर्श ने 54 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए और इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर की रही. टीम को दिलाई शानदार जीत आदर्श सिंह की विस्फोटक पारी के दम पर कानपुर सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की टीम पूरी तरह धराशायी हो गई. कभी न हारने वाली यह टीम 15 ओवरों में मात्र 70 रन पर ढेर हो गई और 128 रन से मुकाबला गंवा बैठी. ये इस सीजन में उनकी पहली हार थी. दो साल पहले भी किया था बड़ा कारनामा यह पहली बार नहीं है जब आदर्श ने बड़े मंच पर अपनी परफॉर्मेंस से किसी को चौंकाया हो. साल 2023 में खेले गए एक अंडर-19 टूर्नामेंट के फाइनल में भी उन्होंने अपनी टीम इंडिया अंडर-19 ए को खिताब दिलाया था. उस मुकाबले में उन्होंने वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी वाली इंडिया अंडर-19 बी टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. उस टूर्नामेंट में इंग्लैंड अंडर-19 और बांग्लादेश अंडर-19 जैसी टीमें भी हिस्सा ले चुकी थी. आदर्श सिंह की इस पारी ने न सिर्फ कानपुर सुपरस्टार्स की जीत पक्की की बल्कि टूर्नामेंट के नतीजों पर भी बड़ा असर डाला है. पहली बार हार झेलने के बाद अब काशी रुद्रास की अपराजेय छवि टूट गई है. 

Aug 27, 2025 - 13:30
 0
UP T20 League: 19 गेंदों में 10 छक्के, यूपी टी20 लीग में इस खिलाड़ी का तूफानी शतक

UP T20 League: क्रिकेट में हर मैच में कुछ नया रोमांच देखने को मिलता है. यूपी T20 लीग 2025 में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब 20 साल के बल्लेबाज आदर्श सिंह ने ऐसी पारी खेल डाली कि पूरी लीग का समीकरण ही बदल गया. उनकी धमाकेदार बैटिंग ने उस टीम का विजय अभियान रोक दिया, जिसने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया था.

धीमी पारी से गगनचुंबी शॉट्स तक

कानपुर सुपरस्टार्स और काशी रुद्रास के बीच खेले गए इस मैच में आदर्श सिंह शुरुआत में बेहद साधारण दिख रहे थे. ओपनिंग पार्टनर आउट होने के बाद जब वो क्रीज पर आए, तो उनका खेल बहुत धीमा रहा. उन्होंने अपनी पहली 35 गेंदों पर सिर्फ 38 रन बनाए, जिनमें केवल 2 छक्के शामिल थे. लग ही नहीं रहा था कि वो आगे कोई खास धमाका करेंगे.

लेकिन डेथ ओवर्स आते ही पूरी तस्वीर पलट गई. अगले 19 गेंदों में उन्होंने 75 रन जोड़ दिए, जिसमें 10 छक्के शामिल थे. इतना ही नहीं, उन्होंने 51वीं गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक भी पूरा किया. आखिरकार, आदर्श ने 54 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए और इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर की रही.

टीम को दिलाई शानदार जीत

आदर्श सिंह की विस्फोटक पारी के दम पर कानपुर सुपरस्टार्स ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 198 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास की टीम पूरी तरह धराशायी हो गई. कभी न हारने वाली यह टीम 15 ओवरों में मात्र 70 रन पर ढेर हो गई और 128 रन से मुकाबला गंवा बैठी. ये इस सीजन में उनकी पहली हार थी.

दो साल पहले भी किया था बड़ा कारनामा

यह पहली बार नहीं है जब आदर्श ने बड़े मंच पर अपनी परफॉर्मेंस से किसी को चौंकाया हो. साल 2023 में खेले गए एक अंडर-19 टूर्नामेंट के फाइनल में भी उन्होंने अपनी टीम इंडिया अंडर-19 ए को खिताब दिलाया था. उस मुकाबले में उन्होंने वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी वाली इंडिया अंडर-19 बी टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. उस टूर्नामेंट में इंग्लैंड अंडर-19 और बांग्लादेश अंडर-19 जैसी टीमें भी हिस्सा ले चुकी थी.

आदर्श सिंह की इस पारी ने न सिर्फ कानपुर सुपरस्टार्स की जीत पक्की की बल्कि टूर्नामेंट के नतीजों पर भी बड़ा असर डाला है. पहली बार हार झेलने के बाद अब काशी रुद्रास की अपराजेय छवि टूट गई है. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow