TNPL 2025 Final Live: तमिलनाडु प्रीमियर लीग का फाइनल आज, किस ऐप और चैनल पर देखें लाइव मैच; जानिए डिटेल्स
TNPL 2025 Live Streaming: आज तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 का खिताबी मुकाबला साईं किशोर की कप्तानी वाली आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलजांस और आर अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला जाएगा. जानिए मैच कितने बजे और किस स्टेडियम पर खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल और लाइव स्ट्रीमिंग किस एप पर होगी. ये तमिलनाडु प्रीमियर लीग का 9वां संस्करण है. पिछले साल आर अश्विन की कप्तानी में ही डिंडीगुल ड्रैगन्स ने खिताब जीता था, इस बार वह अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान में हैं. दूसरी तरफ आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलजांस पहली बार फाइनल खेलने उतरेगी. तिरुप्पुर ने ग्रुप स्टेज के 7 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की थी और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा. वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रही थी. चेपॉक सुपर गिलिज को प्लेऑफ में हराकर टीम फाइनल में पहुंची. डिंडीगुल अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रही थी, उसने 7 में से 4 मैच जीते थे. आर अश्विन की कप्तानी में टीम 3 मैच हारी थी. प्लेऑफ के लगातार 2 मैचों में जीतकर टीम फाइनल में पहुंची है और अब लगातार दूसरे खिताब की प्रबल दावेदार है. Who’s going to be "???????????? ?????????????" ????????#IDTTvDD #TNPL #TNPL2025 #NammaOoruNammaGethu pic.twitter.com/tysMqkg3ay — TNPL (@TNPremierLeague) July 5, 2025 TNPL 2025 Final 2025 किस वेन्यू पर खेला जाएगा? आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलजांस और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच तमिलनाडु प्रीमियर लीग का फाइनल मैच NRP College Ground में खेला जाएगा. TNPL 2025 Final 2025 कितने बजे से शुरू होगा? तमिलनाडु प्रीमियर लीग का खिताबी मुकाबला शाम को 7:15 पर शुरू होगा. TNPL 2025 Final 2025 का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा? तमिलनाडु प्रीमियर लीग फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा. TNPL 2025 Final 2025 लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर होगी? आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलजांस और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फाइनल मैच की स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर होगी. डिंडीगुल ड्रैगन्स संभावित प्लेइंग 11 रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), शिवम सिंह, बाबा इंद्रजीत (विकेट कीपर), मान बाफना, विमल कुमार, हन्नी सैनी, दिनेश, कार्तिक सारन, भुवनेश्वर वेंकटेश, वरुण चक्रवर्ती, शशिधरन. आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलजांस संभावित प्लेइंग 11 अमित सात्विक, तुषार रहेजा (विकेट कीपर), साई किशोर (कप्तान), मोहम्मद अली, उथिरासैमी ससिदेव, प्रदोष रंजन पॉल, अनावोंकर, मोहन प्रसाथ, सीलाम्बरासन, एम माथीवानन, टी नटराजन.

TNPL 2025 Live Streaming: आज तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 का खिताबी मुकाबला साईं किशोर की कप्तानी वाली आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलजांस और आर अश्विन की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच खेला जाएगा. जानिए मैच कितने बजे और किस स्टेडियम पर खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल और लाइव स्ट्रीमिंग किस एप पर होगी.
ये तमिलनाडु प्रीमियर लीग का 9वां संस्करण है. पिछले साल आर अश्विन की कप्तानी में ही डिंडीगुल ड्रैगन्स ने खिताब जीता था, इस बार वह अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान में हैं. दूसरी तरफ आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलजांस पहली बार फाइनल खेलने उतरेगी.
तिरुप्पुर ने ग्रुप स्टेज के 7 मुकाबलों में से 5 में जीत दर्ज की थी और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा. वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर रही थी. चेपॉक सुपर गिलिज को प्लेऑफ में हराकर टीम फाइनल में पहुंची.
डिंडीगुल अंक तालिका में तीसरे नंबर पर रही थी, उसने 7 में से 4 मैच जीते थे. आर अश्विन की कप्तानी में टीम 3 मैच हारी थी. प्लेऑफ के लगातार 2 मैचों में जीतकर टीम फाइनल में पहुंची है और अब लगातार दूसरे खिताब की प्रबल दावेदार है.
Who’s going to be "???????????? ?????????????" ????????#IDTTvDD #TNPL #TNPL2025 #NammaOoruNammaGethu pic.twitter.com/tysMqkg3ay — TNPL (@TNPremierLeague) July 5, 2025
TNPL 2025 Final 2025 किस वेन्यू पर खेला जाएगा?
आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलजांस और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच तमिलनाडु प्रीमियर लीग का फाइनल मैच NRP College Ground में खेला जाएगा.
TNPL 2025 Final 2025 कितने बजे से शुरू होगा?
तमिलनाडु प्रीमियर लीग का खिताबी मुकाबला शाम को 7:15 पर शुरू होगा.
TNPL 2025 Final 2025 का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?
तमिलनाडु प्रीमियर लीग फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा.
TNPL 2025 Final 2025 लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर होगी?
आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलजांस और डिंडीगुल ड्रैगन्स के बीच तमिलनाडु प्रीमियर लीग के फाइनल मैच की स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर होगी.
डिंडीगुल ड्रैगन्स संभावित प्लेइंग 11
रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), शिवम सिंह, बाबा इंद्रजीत (विकेट कीपर), मान बाफना, विमल कुमार, हन्नी सैनी, दिनेश, कार्तिक सारन, भुवनेश्वर वेंकटेश, वरुण चक्रवर्ती, शशिधरन.
आईड्रीम तिरुप्पुर तमिलजांस संभावित प्लेइंग 11
अमित सात्विक, तुषार रहेजा (विकेट कीपर), साई किशोर (कप्तान), मोहम्मद अली, उथिरासैमी ससिदेव, प्रदोष रंजन पॉल, अनावोंकर, मोहन प्रसाथ, सीलाम्बरासन, एम माथीवानन, टी नटराजन.
What's Your Reaction?






