T20I Record: टी20I सीरीज का अनोखा रिकॉर्ड, पूरी सीरीज के सभी टॉस जीतने वाले कप्तान कौन, देखें लिस्ट

T20I Record: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉस का महत्व हमेशा से खास माना जाता है. कई बार टॉस ही मैच का रुख बदल देता है, खासकर जब पिच और हालात बल्लेबाजों या गेंदबाजों के अनुकूल हों, लेकिन सोचिए, अगर कोई कप्तान पूरी सीरीज के सभी टॉस जीत ले तो? क्रिकेट इतिहास में कुछ ही ऐसे मौके आए हैं जब कप्तानों ने यह अनोखा कारनामा कर दिखाया है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने टी20 सीरीज में सभी टॉस जीतकर रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया है. महेला जयवर्धने - श्रीलंका श्रीलंका के महान बल्लेबाज और कप्तान महेला जयवर्धने ने 2008-09 में कनाडा में खेली गई टी20 सीरीज में यह कमाल किया था. तीन मैचों की इस सीरीज में उन्होंने सभी टॉस अपने नाम किए और 3-0 से टीम को जीत भी दिलाई थी. यह रिकॉर्ड आज भी उनकी कप्तानी की खास उपलब्धियों में गिना जाता है. विलियम पोर्टरफील्ड - आयरलैंड आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने 2009-10 में आईसीसी वर्ल्ड टी20 क्वालिफायर (यूएई) में खेले गए चार मैचों की सीरीज में सभी टॉस जीते थे. हालांकि टीम ने इस दौरान दो मैच जीते और दो गंवाए, लेकिन पोर्टरफील्ड का यह रिकॉर्ड दिखाता है कि कभी-कभी टॉस जीतना ही काफी नहीं होता, असली काम मैदान पर प्रदर्शन से होता है. स्टुअर्ट ब्रॉड - इंग्लैंड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2011/12 में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेली गई सीरीज में तीन में से सभी टॉस जीत लिए थे. हालांकि उनकी टीम सभी मैच नहीं जीत सकी, लेकिन ब्रॉड ने बतौर कप्तान अपनी रणनीति और टॉस की किस्मत से सुर्खियां बटोरी थी. मोहम्मद हफीज - पाकिस्तान 2012 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई सीरीज में मोहम्मद हफीज ने तीनों टॉस जीत लिए थे. हालांकि इसमें एक मैच पाकिस्तान ने जीता, एक ऑस्ट्रेलिया ने और एक मैच टाई रहा था. यह सीरीज इस बात की मिसाल है कि टॉस जीतना भले ही आसान हो, लेकिन नतीजा खिलाड़ियों के खेल पर ही निर्भर करता है. फाफ डु प्लेसिस - दक्षिण अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 2013 में श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की सीरीज में सभी टॉस अपने नाम किए थे, लेकिन इसके बाद भी उनकी टीम ने दो मैच जीते और एक गंवा दिया था. इस तरह डु प्लेसिस भी उन चुनिंदा कप्तानों में शामिल हो गए जिनकी टॉस की किस्मत पर लगातार भरोसा किया जा सकता है.

Sep 7, 2025 - 12:30
 0
T20I Record: टी20I सीरीज का अनोखा रिकॉर्ड, पूरी सीरीज के सभी टॉस जीतने वाले कप्तान कौन, देखें लिस्ट

T20I Record: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टॉस का महत्व हमेशा से खास माना जाता है. कई बार टॉस ही मैच का रुख बदल देता है, खासकर जब पिच और हालात बल्लेबाजों या गेंदबाजों के अनुकूल हों, लेकिन सोचिए, अगर कोई कप्तान पूरी सीरीज के सभी टॉस जीत ले तो? क्रिकेट इतिहास में कुछ ही ऐसे मौके आए हैं जब कप्तानों ने यह अनोखा कारनामा कर दिखाया है. आइए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने टी20 सीरीज में सभी टॉस जीतकर रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराया है.

महेला जयवर्धने - श्रीलंका

श्रीलंका के महान बल्लेबाज और कप्तान महेला जयवर्धने ने 2008-09 में कनाडा में खेली गई टी20 सीरीज में यह कमाल किया था. तीन मैचों की इस सीरीज में उन्होंने सभी टॉस अपने नाम किए और 3-0 से टीम को जीत भी दिलाई थी. यह रिकॉर्ड आज भी उनकी कप्तानी की खास उपलब्धियों में गिना जाता है.

विलियम पोर्टरफील्ड - आयरलैंड

आयरलैंड के कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ने 2009-10 में आईसीसी वर्ल्ड टी20 क्वालिफायर (यूएई) में खेले गए चार मैचों की सीरीज में सभी टॉस जीते थे. हालांकि टीम ने इस दौरान दो मैच जीते और दो गंवाए, लेकिन पोर्टरफील्ड का यह रिकॉर्ड दिखाता है कि कभी-कभी टॉस जीतना ही काफी नहीं होता, असली काम मैदान पर प्रदर्शन से होता है.

स्टुअर्ट ब्रॉड - इंग्लैंड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और कप्तान स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2011/12 में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में खेली गई सीरीज में तीन में से सभी टॉस जीत लिए थे. हालांकि उनकी टीम सभी मैच नहीं जीत सकी, लेकिन ब्रॉड ने बतौर कप्तान अपनी रणनीति और टॉस की किस्मत से सुर्खियां बटोरी थी.

मोहम्मद हफीज - पाकिस्तान

2012 में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई सीरीज में मोहम्मद हफीज ने तीनों टॉस जीत लिए थे. हालांकि इसमें एक मैच पाकिस्तान ने जीता, एक ऑस्ट्रेलिया ने और एक मैच टाई रहा था. यह सीरीज इस बात की मिसाल है कि टॉस जीतना भले ही आसान हो, लेकिन नतीजा खिलाड़ियों के खेल पर ही निर्भर करता है.

फाफ डु प्लेसिस - दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 2013 में श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की सीरीज में सभी टॉस अपने नाम किए थे, लेकिन इसके बाद भी उनकी टीम ने दो मैच जीते और एक गंवा दिया था. इस तरह डु प्लेसिस भी उन चुनिंदा कप्तानों में शामिल हो गए जिनकी टॉस की किस्मत पर लगातार भरोसा किया जा सकता है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow