T20 एशिया कप में किसका पलड़ा है भारी? देखें भारत बनाम पाकिस्तान का हेड टू हेड रिकॉर्ड
IND vs PAK Head To Head Record In Asia Cup: टी20 एशिया कप 2025 की शुरुआत मंगलवार 9 सितंबर से होने जा रही है. भारत का पहला मैच बुधवार, 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ होगा. लेकिन भारत के इस मुकाबले से ज्यादा सभी की निगाहें 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर रहने वाली हैं. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, इससे पहले ये टूर्नामेंट 2016 और 2022 में भी टी20 फॉर्मेट में खेला जा चुका है. इन दोनों टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबलों में किस टीम की जीत हुई और किसकी हार, आइए जानते हैं. भारत बनाम पाकिस्तान टी20 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें दो बार भारत की जीत हुई है और एक बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. हेड टू हेड रिकॉर्ड- भारत 2-1 से आगे एशिया कप 2022 एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले खेले गए, जिसमें एक बार टीम इंडिया की जीत और एक बार हार हुई. इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीम ग्रुप ए में थी. लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. लेकिन जब सुपर-4 में भारत और पाकिस्ताने के बीच मुकाबला हुआ, तब विपक्षी टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की. एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया था. एशिया कप 2016 एशिया कप पहली बार टी20 फॉर्मेट में 2016 में खेला गया था. इस टूर्नामेंट में दोनों देशों के बीच केवल एक ही मुकाबला देखने को मिला, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंद दिया था. एशिया कप 2016 के फाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल करके ट्रॉफी अपने नाम की. एशिया कप 2025 एशिया कप अब तीसरी बार 2025 में टी20 फॉर्मेट में होने वाला है. इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. पहला मैच ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को खेला जाएगा. अगर ग्रुप ए से दोनों क्वालीफाई करने वाली टीम भारत और पाकिस्तान रहे, तब सुपर-4 में फिर एक बार दोनों टीमें आमने-सामने हो सकती हैं. अगर भारत और पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचते हैं, तब दोनों देशों के बीच तीसरा मुकाबला देखने को मिल सकता है. यह भी पढ़ें भारत ने चौथी बार जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर रचा इतिहास

IND vs PAK Head To Head Record In Asia Cup: टी20 एशिया कप 2025 की शुरुआत मंगलवार 9 सितंबर से होने जा रही है. भारत का पहला मैच बुधवार, 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ होगा. लेकिन भारत के इस मुकाबले से ज्यादा सभी की निगाहें 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर रहने वाली हैं. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है, इससे पहले ये टूर्नामेंट 2016 और 2022 में भी टी20 फॉर्मेट में खेला जा चुका है. इन दोनों टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबलों में किस टीम की जीत हुई और किसकी हार, आइए जानते हैं.
भारत बनाम पाकिस्तान
टी20 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें दो बार भारत की जीत हुई है और एक बार टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड- भारत 2-1 से आगे
एशिया कप 2022
एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मुकाबले खेले गए, जिसमें एक बार टीम इंडिया की जीत और एक बार हार हुई. इस एशिया कप में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीम ग्रुप ए में थी. लीग मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. लेकिन जब सुपर-4 में भारत और पाकिस्ताने के बीच मुकाबला हुआ, तब विपक्षी टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की. एशिया कप 2022 के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हराया था.
एशिया कप 2016
एशिया कप पहली बार टी20 फॉर्मेट में 2016 में खेला गया था. इस टूर्नामेंट में दोनों देशों के बीच केवल एक ही मुकाबला देखने को मिला, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंद दिया था. एशिया कप 2016 के फाइनल में भारत और बांग्लादेश के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत हासिल करके ट्रॉफी अपने नाम की.
एशिया कप 2025
एशिया कप अब तीसरी बार 2025 में टी20 फॉर्मेट में होने वाला है. इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. पहला मैच ग्रुप स्टेज में 14 सितंबर को खेला जाएगा. अगर ग्रुप ए से दोनों क्वालीफाई करने वाली टीम भारत और पाकिस्तान रहे, तब सुपर-4 में फिर एक बार दोनों टीमें आमने-सामने हो सकती हैं. अगर भारत और पाकिस्तान की फाइनल में पहुंचते हैं, तब दोनों देशों के बीच तीसरा मुकाबला देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें
भारत ने चौथी बार जीता एशिया कप का खिताब, फाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर रचा इतिहास
What's Your Reaction?






