Shardiya Navratri 2025: 10 दिन का महासंयोग! जानें कब शुरू होगा, सुख-समृद्धि और आरोग्य का पर्व नवरात्रि!

Shardiya Navratri 2025: सितंबर माह में वर्ष के सबसे प्रमुख पर्व शारदीय नवरात्र की भी तिथियां है. ऐसे में पितृपक्ष के बाद ही शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो जाएगा. जानकारों की माने तो इस बार 10 दिन तक शारदीय नवरात्र की तिथियां हैं, जिस अवधि पर श्रद्धालुओं द्वारा किए गए पूजन विशेष फलदायी है.  एबीपी न्यूज ने काशी के ज्योतिष विद्या के जानकार पं. संजय उपाध्याय से शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर खास बातचीत की है . 22 सितंबर से शुरू हो रहा है शारदीय नवरात्र पर्वकाशी के ज्योतिष विद्या के जानकार पं. संजय उपाध्याय ने बताया कि - प्रमुख पर्व शारदीय नवरात्र इस वर्ष 22 सितंबर से शुरू हो रहा है, नवरात्र की चतुर्थी तिथि 25 और 26 सितंबर दोनों दिन रहेगी.  इस वजह से यह नवरात्र 10 दिन का होगा. नवमी 1 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इसके  ठीक अगले दिन 2 अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व मनाने की तिथि है. एक सुखद संयोग है जब इस बार शारदीय नवरात्र का पर्व 10 दिन का होगा. माता के गज पर आने से लोगों को सुख समृद्धि और आरोग्य की प्राप्ति होगी. यह नवरात्र राष्ट्र की उन्नति और प्रगति के लिए भी अति महत्वपूर्ण है. पूरे नवरात्र लोग करते हैं विधि विधान से पूजाभारतवर्ष में चैत्र और शारदीय नवरात्र महत्वपूर्ण पर्व में से एक माना जाता है. शारदीय नवरात्र पर माता के अलग-अलग स्वरूप की श्रद्धालु पूजा करते हैं. सात्विक आहार ब्रह्मचर्य और संयमित जीवन के साथ हर तिथि पर मां दुर्गा की पूजा की जाती है.  शारदीय नवरात्र पर दुर्गा पूजा पंडाल भी लगाया जाता है जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं. शहर में एक अलग ही रौनक देखी जाती है. ऐसे में लोगों को पुरे वर्ष नवरात्र का बेसब्री से इंतजार रहता है. Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Sep 2, 2025 - 15:30
 0
Shardiya Navratri 2025: 10 दिन का महासंयोग! जानें कब शुरू होगा, सुख-समृद्धि और आरोग्य का पर्व नवरात्रि!

Shardiya Navratri 2025: सितंबर माह में वर्ष के सबसे प्रमुख पर्व शारदीय नवरात्र की भी तिथियां है. ऐसे में पितृपक्ष के बाद ही शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो जाएगा. जानकारों की माने तो इस बार 10 दिन तक शारदीय नवरात्र की तिथियां हैं, जिस अवधि पर श्रद्धालुओं द्वारा किए गए पूजन विशेष फलदायी है. 

एबीपी न्यूज ने काशी के ज्योतिष विद्या के जानकार पं. संजय उपाध्याय से शारदीय नवरात्र पर्व को लेकर खास बातचीत की है .

22 सितंबर से शुरू हो रहा है शारदीय नवरात्र पर्व
काशी के ज्योतिष विद्या के जानकार पं. संजय उपाध्याय ने बताया कि - प्रमुख पर्व शारदीय नवरात्र इस वर्ष 22 सितंबर से शुरू हो रहा है, नवरात्र की चतुर्थी तिथि 25 और 26 सितंबर दोनों दिन रहेगी. 

इस वजह से यह नवरात्र 10 दिन का होगा. नवमी 1 अक्टूबर को मनाई जाएगी. इसके  ठीक अगले दिन 2 अक्टूबर को विजयदशमी का पर्व मनाने की तिथि है. एक सुखद संयोग है जब इस बार शारदीय नवरात्र का पर्व 10 दिन का होगा. माता के गज पर आने से लोगों को सुख समृद्धि और आरोग्य की प्राप्ति होगी. यह नवरात्र राष्ट्र की उन्नति और प्रगति के लिए भी अति महत्वपूर्ण है.

पूरे नवरात्र लोग करते हैं विधि विधान से पूजा
भारतवर्ष में चैत्र और शारदीय नवरात्र महत्वपूर्ण पर्व में से एक माना जाता है. शारदीय नवरात्र पर माता के अलग-अलग स्वरूप की श्रद्धालु पूजा करते हैं. सात्विक आहार ब्रह्मचर्य और संयमित जीवन के साथ हर तिथि पर मां दुर्गा की पूजा की जाती है. 

शारदीय नवरात्र पर दुर्गा पूजा पंडाल भी लगाया जाता है जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं. शहर में एक अलग ही रौनक देखी जाती है. ऐसे में लोगों को पुरे वर्ष नवरात्र का बेसब्री से इंतजार रहता है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow