Samsung Galaxy S26 का पहला लुक लीक! iPhone 17 की झलक देख फैंस बोले– सैमसंग ने खेल दिया बड़ा गेम

Samsung Galaxy S26 5G: सैमसंग की गैलेक्सी S सीरीज़ को हमेशा से एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स की प्रीमियम कैटेगरी में गिना जाता है. हाल ही में कंपनी ने Galaxy S25 FE लॉन्च किया था लेकिन अब इंटरनेट पर अगले साल आने वाली S26 सीरीज़ की पहली झलक देखने को मिल चुकी है. प्रसिद्ध टिप्स्टर सॉनी डिकसन ने सोशल मीडिया पर डमी यूनिट्स की एक तस्वीर साझा की है. इसमें तीन मॉडल नज़र आ रहे हैं S26 Pro, S26 Edge और S26 Ultra. दिलचस्प बात यह है कि इस बार सैमसंग बेस वर्ज़न का नाम बदलकर “Pro” रखने की योजना बना रहा है जबकि “Edge” मॉडल प्लस वेरिएंट की जगह ले सकता है. Here’s your first look at the Samsung Galaxy S26 dummies, Launching in February, and it looks like Samsung is going with a design very similar to the iPhone 17. pic.twitter.com/z581xHUxph — Sonny Dickson (@SonnyDickson) September 4, 2025 कैमरा डिज़ाइन में बड़ा बदलाव लीक हुई तस्वीरें इन फोनों के बैक डिज़ाइन को दर्शाती हैं. S26 Pro और S26 Ultra में कैमरा मॉड्यूल में मामूली बदलाव किए गए हैं. वहीं, S26 Edge पूरी तरह से नया लुक लेकर आ सकता है. इसके रियर पैनल पर चौड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो फोन की पूरी चौड़ाई को कवर करता है. यही डिज़ाइन काफी हद तक iPhone 17 Pro सीरीज़ से मिलता-जुलता लग रहा है. हालांकि iPhone 17 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जबकि S26 Edge में सिर्फ डुअल कैमरा दिया जा सकता है. इस तरह का मॉड्यूल फोन को टेबल पर रखने पर डगमगाने से भी बचा सकता है. S26 Pro और Ultra में नए बदलाव S26 Pro में इस बार सभी तीन कैमरे एक ही मॉड्यूल में होंगे जबकि पहले ये अलग-अलग प्लेसमेंट में रहते थे. S26 Ultra का डिज़ाइन भी थोड़ा राउंडेड दिखाई दे रहा है. इसमें तीन कैमरे नए मॉड्यूल में होंगे, लेकिन लेज़र ऑटोफोकस और 10MP टेलीफोटो लेंस पहले जैसे ही रह सकते हैं. मैगसेफ़ जैसी चार्जिंग सपोर्ट? लीक कवर से यह भी संकेत मिल रहे हैं कि सैमसंग इस बार Qi2 वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड लेकर आ सकता है. यह वही टेक्नोलॉजी है जो एप्पल की MagSafe चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कवर में दिए गए गोल कटआउट इस बात की ओर इशारा करते हैं कि फोन के बैक पैनल में मैग्नेट हो सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो MagSafe एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल S26 सीरीज़ के सभी मॉडल्स में संभव हो जाएगा. लॉन्च टाइमलाइन सैमसंग हर साल फरवरी में अपनी गैलेक्सी S सीरीज़ पेश करता आया है. ऐसे में उम्मीद है कि Galaxy S26 सीरीज़ का लॉन्च भी फरवरी 2026 में देखने को मिलेगा. लीक डिज़ाइन साफ इशारा करता है कि इस बार सैमसंग ने कुछ हद तक iPhone 17 से प्रेरणा ली है लेकिन साथ ही अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स और डिज़ाइन अपडेट भी जोड़ रहा है. iPhone 17 को मिलेगी टक्कर 9 सितंबर को लॉन्च होने वाला iPhone 17 सीरीज कंपनी का लेटेस्ट फोन होने वाला है. इस सीरीज में 4 मॉडल शामिल होंगे. ऐसे में ये माना जा सकता है कि Samsung Galaxy S26 55 आईफोन 17 को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा. इसके अलावा आईफोन 17 में नया डिजाइन और बेहतरीन कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इस सीरीज के लॉन्च से पहले ही इसके कलर वेरिएंट्स की जानकारी सामने आ गई हैं. जानकारी के अनुसार, ये सीरीज ब्लैक, व्हाइट, स्टील ग्रे, ग्रीन, पर्पल और लाइट ब्लू जैसे रंगों के साथ बाजार में एंट्री मार सकती है. यह भी पढ़ें: YouTube की 4 ट्रिक कर देंगी वायरल! ज्यादातर लोग करते हैं ये गलती, जानें किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

Sep 6, 2025 - 17:30
 0
Samsung Galaxy S26 का पहला लुक लीक! iPhone 17 की झलक देख फैंस बोले– सैमसंग ने खेल दिया बड़ा गेम

Samsung Galaxy S26 5G: सैमसंग की गैलेक्सी S सीरीज़ को हमेशा से एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स की प्रीमियम कैटेगरी में गिना जाता है. हाल ही में कंपनी ने Galaxy S25 FE लॉन्च किया था लेकिन अब इंटरनेट पर अगले साल आने वाली S26 सीरीज़ की पहली झलक देखने को मिल चुकी है.

प्रसिद्ध टिप्स्टर सॉनी डिकसन ने सोशल मीडिया पर डमी यूनिट्स की एक तस्वीर साझा की है. इसमें तीन मॉडल नज़र आ रहे हैं S26 Pro, S26 Edge और S26 Ultra. दिलचस्प बात यह है कि इस बार सैमसंग बेस वर्ज़न का नाम बदलकर “Pro” रखने की योजना बना रहा है जबकि “Edge” मॉडल प्लस वेरिएंट की जगह ले सकता है.

कैमरा डिज़ाइन में बड़ा बदलाव

लीक हुई तस्वीरें इन फोनों के बैक डिज़ाइन को दर्शाती हैं. S26 Pro और S26 Ultra में कैमरा मॉड्यूल में मामूली बदलाव किए गए हैं. वहीं, S26 Edge पूरी तरह से नया लुक लेकर आ सकता है. इसके रियर पैनल पर चौड़ा कैमरा मॉड्यूल दिया गया है जो फोन की पूरी चौड़ाई को कवर करता है.

यही डिज़ाइन काफी हद तक iPhone 17 Pro सीरीज़ से मिलता-जुलता लग रहा है. हालांकि iPhone 17 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा जबकि S26 Edge में सिर्फ डुअल कैमरा दिया जा सकता है. इस तरह का मॉड्यूल फोन को टेबल पर रखने पर डगमगाने से भी बचा सकता है.

S26 Pro और Ultra में नए बदलाव

S26 Pro में इस बार सभी तीन कैमरे एक ही मॉड्यूल में होंगे जबकि पहले ये अलग-अलग प्लेसमेंट में रहते थे. S26 Ultra का डिज़ाइन भी थोड़ा राउंडेड दिखाई दे रहा है. इसमें तीन कैमरे नए मॉड्यूल में होंगे, लेकिन लेज़र ऑटोफोकस और 10MP टेलीफोटो लेंस पहले जैसे ही रह सकते हैं.

मैगसेफ़ जैसी चार्जिंग सपोर्ट?

लीक कवर से यह भी संकेत मिल रहे हैं कि सैमसंग इस बार Qi2 वायरलेस चार्जिंग स्टैंडर्ड लेकर आ सकता है. यह वही टेक्नोलॉजी है जो एप्पल की MagSafe चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कवर में दिए गए गोल कटआउट इस बात की ओर इशारा करते हैं कि फोन के बैक पैनल में मैग्नेट हो सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो MagSafe एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल S26 सीरीज़ के सभी मॉडल्स में संभव हो जाएगा.

लॉन्च टाइमलाइन

सैमसंग हर साल फरवरी में अपनी गैलेक्सी S सीरीज़ पेश करता आया है. ऐसे में उम्मीद है कि Galaxy S26 सीरीज़ का लॉन्च भी फरवरी 2026 में देखने को मिलेगा. लीक डिज़ाइन साफ इशारा करता है कि इस बार सैमसंग ने कुछ हद तक iPhone 17 से प्रेरणा ली है लेकिन साथ ही अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स और डिज़ाइन अपडेट भी जोड़ रहा है.

iPhone 17 को मिलेगी टक्कर

9 सितंबर को लॉन्च होने वाला iPhone 17 सीरीज कंपनी का लेटेस्ट फोन होने वाला है. इस सीरीज में 4 मॉडल शामिल होंगे. ऐसे में ये माना जा सकता है कि Samsung Galaxy S26 55 आईफोन 17 को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगा. इसके अलावा आईफोन 17 में नया डिजाइन और बेहतरीन कैमरा सेटअप देखने को मिल जाएंगे. साथ ही इस सीरीज के लॉन्च से पहले ही इसके कलर वेरिएंट्स की जानकारी सामने आ गई हैं. जानकारी के अनुसार, ये सीरीज ब्लैक, व्हाइट, स्टील ग्रे, ग्रीन, पर्पल और लाइट ब्लू जैसे रंगों के साथ बाजार में एंट्री मार सकती है.

यह भी पढ़ें:

YouTube की 4 ट्रिक कर देंगी वायरल! ज्यादातर लोग करते हैं ये गलती, जानें किन बातों का रखना चाहिए ध्यान

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow