Samsaptak Yog: समसप्तक योग क्या होता है ? मई में ये कब से शुरू हो रहा है, किन राशियों को मिलेगा लाभ
Samsaptak Yog: ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के योग का महत्व हैं क्योंकि इनका असर मानव जीवन पर गहराई से पड़ता है. ऐसा ही एक समसप्तक योग है. जब दो ग्रह आमने सामने होते हैं तो ये शक्तिशाली योग बनता है. ऐसे में मई में समसप्तक योग कब बन रहा है, किन ग्रहों की युति से इसका निर्माण होगा और किन राशियों को मिलेगा इसका लाभ यहां जानें. क्या होता है समसप्तक योग ? समसप्तम योग एक ज्योतिषीय योग है जो तब घटित होता है जब दो ग्रह आमने सामने 180 डिग्री पर होते हैं. जब ग्रह आपस में अपनी सातवीं पूर्ण दृष्टि से एक-दूसरे को देखते हैं तब समसप्तक योग बनता है. दो ग्रहों का एक दूसरे से समस्पतक होना ही योग बना है. समसप्तक वैसे तो एक शुभ योग होता है, लेकिन शुभ-अशुभ ग्रहों की युति के कारण इसके शुभाशुभ फल में भी बदलाव आता है. इस योग का फल इस बात पर निर्भर करता है कि यह किन ग्रहों की युतियों, किन लग्न और किन-किन ग्रह योगों से बन रहा है. समसप्तक योग का प्रभाव जब समसप्तक योग बनता है तो वो जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रभाव डालता है. खासकर रिश्तों और साझेदारी के मामलों में, जीवन में घटने वाली घटनाओं में इसका योगदान काफी होता है. व्यक्ति करियर में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं. पारिवारिक जीवन में महत्वपूर्ण चीजें प्राप्त होती हैं. समसप्तक योग मई 2025 में कब? इस साल 18 मई 2025 को राहु-केतु का गोचर हो चुका है. ये दोनों पापी ग्रह छाया ग्रह हैं. ये विपरीत दिशा में रहते हैं. इस साल मई में राहु ने कुंभ राशि तो केतु ने सिंह राशि में प्रवेश किया है. ऐसे में इन ग्रहों के गोचर से समसप्तक योग का निर्माण हो चुका है. ऐसे में जान लें किन राशियों पर इस योग का सकारात्क असर देखने को मिलेगा. समसप्तक योग से किन राशियों को लाभ मेष राशि - आपकी सामाजिक स्थिति में वृद्धि होने के संकेत हैं. निवेश से अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं. बिजनेस में धन लाभ हो सकता है. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. रिश्तों में बेहतरी आएगी. पैत्तक संपत्ति से लाभ होगा. मिथुन राशि - जो लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें इस दौरान कोई अच्छा मार्ग मिल सकता है. उनकी इच्छाएं इस अवधि में पूरी होंगी. नौकरी में बदलाव के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. Vat Savitri Vrat 2025: वट सावित्री व्रत 2025 में कब, क्यों विवाहिता के लिए खास है ये पर्व जानें Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Samsaptak Yog: ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के योग का महत्व हैं क्योंकि इनका असर मानव जीवन पर गहराई से पड़ता है. ऐसा ही एक समसप्तक योग है. जब दो ग्रह आमने सामने होते हैं तो ये शक्तिशाली योग बनता है. ऐसे में मई में समसप्तक योग कब बन रहा है, किन ग्रहों की युति से इसका निर्माण होगा और किन राशियों को मिलेगा इसका लाभ यहां जानें.
क्या होता है समसप्तक योग ?
समसप्तम योग एक ज्योतिषीय योग है जो तब घटित होता है जब दो ग्रह आमने सामने 180 डिग्री पर होते हैं. जब ग्रह आपस में अपनी सातवीं पूर्ण दृष्टि से एक-दूसरे को देखते हैं तब समसप्तक योग बनता है. दो ग्रहों का एक दूसरे से समस्पतक होना ही योग बना है.
समसप्तक वैसे तो एक शुभ योग होता है, लेकिन शुभ-अशुभ ग्रहों की युति के कारण इसके शुभाशुभ फल में भी बदलाव आता है. इस योग का फल इस बात पर निर्भर करता है कि यह किन ग्रहों की युतियों, किन लग्न और किन-किन ग्रह योगों से बन रहा है.
समसप्तक योग का प्रभाव
जब समसप्तक योग बनता है तो वो जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रभाव डालता है. खासकर रिश्तों और साझेदारी के मामलों में, जीवन में घटने वाली घटनाओं में इसका योगदान काफी होता है. व्यक्ति करियर में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं. पारिवारिक जीवन में महत्वपूर्ण चीजें प्राप्त होती हैं.
समसप्तक योग मई 2025 में कब?
इस साल 18 मई 2025 को राहु-केतु का गोचर हो चुका है. ये दोनों पापी ग्रह छाया ग्रह हैं. ये विपरीत दिशा में रहते हैं. इस साल मई में राहु ने कुंभ राशि तो केतु ने सिंह राशि में प्रवेश किया है. ऐसे में इन ग्रहों के गोचर से समसप्तक योग का निर्माण हो चुका है. ऐसे में जान लें किन राशियों पर इस योग का सकारात्क असर देखने को मिलेगा.
समसप्तक योग से किन राशियों को लाभ
मेष राशि - आपकी सामाजिक स्थिति में वृद्धि होने के संकेत हैं. निवेश से अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं. बिजनेस में धन लाभ हो सकता है. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी. रिश्तों में बेहतरी आएगी. पैत्तक संपत्ति से लाभ होगा.
मिथुन राशि - जो लोग उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें इस दौरान कोई अच्छा मार्ग मिल सकता है. उनकी इच्छाएं इस अवधि में पूरी होंगी. नौकरी में बदलाव के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे.
Vat Savitri Vrat 2025: वट सावित्री व्रत 2025 में कब, क्यों विवाहिता के लिए खास है ये पर्व जानें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
What's Your Reaction?






