SA20 Auction: सभी भारतीय क्रिकेटरों को किया नजरंदाज, ऑक्शन में सबको कर दिया बाहर; ग्रीम स्मिथ ने बताई वजह
SA20 लीग का ऑक्शन 9 सितंबर को होने वाला है. इसके लिए 13 भारतीय खिलाड़ियों ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन उनमें से एक भी प्लेयर ऐसा नहीं होगा जिसपर ऑक्शन में बोली लगेगी. दरअसल पीयूष चावला समेत सभी भारतीय क्रिकेटरों को नीलामी की फाइनल लिस्ट में जगह नहीं मिली है. किसी भारतीय का लिस्ट में शामिल ना होना बेहद चौंकाने वाली खबर है, खासतौर पर तब जब दिनेश कार्तिक इसी साल पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते नजर आए हों. SA20 लीग के कमिश्नर और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने इस विषय पर कहा, "भारतीय क्रिकेटरों की स्थिति हमेशा अस्थिर रहती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन संन्यास ले रहा है और कौन उपलब्ध होगा. मेरे ख्याल से 13-14 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था. हम सिर्फ इतना काम करते हैं कि ऑक्शन के लिए नामांकन भरने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट टीमों को भेज देते हैं, जिसमें करीब 800 नाम थे. टीम अपने हिसाब से प्लेयर्स का चयन करते हुए एक नई लिस्ट बनाते हैं. शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों का नाम नीलामी में बोला जाता है." किन 13 भारतीयों ने दिया था नाम? SA20 लीग के ऑक्शन के लिए कुल 13 भारतीय क्रिकेटरों ने नाम दिया था. उनके नाम पीयूष चावला, सिद्धार्थ कॉल, अंकित राजपूत, सरुल कंवर, अनुरीत सिंह, अंसारी मारूफ, महेश अहीर, निखिल जागा, मोहम्मद फैद, केएस नवीन, इमरान खान, वेंकटेश गलीपेली और अतुल यादव रहे. नीलामी 9 सितंबर को होने वाली है. कोच की भूमिका में दिखेंगे सौरव गांगुली SA20 ऑक्शन लिस्ट में चाहे किसी भारतीय क्रिकेटर का नाम शामिल ना हो, लेकिन सौरव गांगुली अगले सीजन बतौर कोच नजर आएंगे. कुछ सप्ताह पहले ही भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली को प्रिटोरिया कैपिटल्स का हेड कोच नियुक्त किया गया था. वो इससे पहले कुछ टीमों के मेंटॉर का रोल अदा कर चुके हैं. यह भी पढ़ें: Highest strike rate in T20Is: जानिए किसके नाम है टी20 इंटरनेशनल का हाईएस्ट स्ट्राइक रेट का रिकॉर्ड, टॉप 5 की लिस्ट

SA20 लीग का ऑक्शन 9 सितंबर को होने वाला है. इसके लिए 13 भारतीय खिलाड़ियों ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन उनमें से एक भी प्लेयर ऐसा नहीं होगा जिसपर ऑक्शन में बोली लगेगी. दरअसल पीयूष चावला समेत सभी भारतीय क्रिकेटरों को नीलामी की फाइनल लिस्ट में जगह नहीं मिली है. किसी भारतीय का लिस्ट में शामिल ना होना बेहद चौंकाने वाली खबर है, खासतौर पर तब जब दिनेश कार्तिक इसी साल पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते नजर आए हों.
SA20 लीग के कमिश्नर और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने इस विषय पर कहा, "भारतीय क्रिकेटरों की स्थिति हमेशा अस्थिर रहती है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन संन्यास ले रहा है और कौन उपलब्ध होगा. मेरे ख्याल से 13-14 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए अपना नाम दिया था. हम सिर्फ इतना काम करते हैं कि ऑक्शन के लिए नामांकन भरने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट टीमों को भेज देते हैं, जिसमें करीब 800 नाम थे. टीम अपने हिसाब से प्लेयर्स का चयन करते हुए एक नई लिस्ट बनाते हैं. शॉर्टलिस्ट हुए खिलाड़ियों का नाम नीलामी में बोला जाता है."
किन 13 भारतीयों ने दिया था नाम?
SA20 लीग के ऑक्शन के लिए कुल 13 भारतीय क्रिकेटरों ने नाम दिया था. उनके नाम पीयूष चावला, सिद्धार्थ कॉल, अंकित राजपूत, सरुल कंवर, अनुरीत सिंह, अंसारी मारूफ, महेश अहीर, निखिल जागा, मोहम्मद फैद, केएस नवीन, इमरान खान, वेंकटेश गलीपेली और अतुल यादव रहे. नीलामी 9 सितंबर को होने वाली है.
कोच की भूमिका में दिखेंगे सौरव गांगुली
SA20 ऑक्शन लिस्ट में चाहे किसी भारतीय क्रिकेटर का नाम शामिल ना हो, लेकिन सौरव गांगुली अगले सीजन बतौर कोच नजर आएंगे. कुछ सप्ताह पहले ही भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली को प्रिटोरिया कैपिटल्स का हेड कोच नियुक्त किया गया था. वो इससे पहले कुछ टीमों के मेंटॉर का रोल अदा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
What's Your Reaction?






